Chhattisgarh Cabinet Ministers Biography

 छत्‍तीसगढ़ मंत्रिमंडल का संक्षिप्‍त परिचय

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के तीसरे निर्वाचित मंत्रिमंडल की जानकारी इस पोस्‍ट में बताई जा रही है।

श्री भुुपेश बघेेेल बायोग्राफी:-



  • छत्‍तीसगढ़ के
    तीसरी नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्‍म 23 अगस्‍त 1961 को
    रायपुर में हुआ। 
  • उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के
    प्रगतिशील कृषक हैं।
  • भूपेश बघेल तत्‍कालीन अविभाजित मध्‍यप्रदेश की विधानसभा के लिए पहली बार वर्ष 1993 में विधायक निर्वाचित हुए।
  •  इसके बाद उन्‍होंने
    वर्ष 1998 वर्ष 2003 और वर्ष 2013 में भी विधायक के रूप में क्रमश: मध्‍यप्रदेश और
    राज्‍य बनने के बाद छत्‍तीसगढ़ की विधानसभा में पाटन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व
    किया। 

श्री भूपेश बघेल विभाग प्रभार:-

सामान्‍य
प्रशासन विभाग, वित्‍त, उर्जा , खनिकर्म,
जनसंपर्क, इलेक्‍ट्रानिकी एवं सूचना
प्रौद्योगिकी एवं अन्‍य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो।
 

श्री टी0एस0 सिंहदेव बायोग्राफी :- 




  • त्रिभुवनेश्‍वर शरण
    सिंहदेव जी का जन्‍म 31 अक्‍टूबर 1952 को उत्‍तर पद्रश के इलाहाबाद में हुआ। 
  • उनके
    पिता स्‍वर्गीय श्री एम0एस सिंहदेव हैं।
  • श्री टी0एस0 सिंहदेव ने भोपाल के हमीदिया
    कॉलेज से इतिहास में एम0ए0 की‍ डिग्री प्राप्‍त 
  • वे वर्ष 1983 में सरगुजा जिले के
    मुख्‍यालय अम्बिकापुर नगर पलिका परिषद के अध्‍यक्ष चुने गए। 
  • वर्ष 2008, वर्ष 2013, और 2018 में वे छत्‍तीसगढ़ उन्‍होंने
    विधानसभा की लोक लेखा समिति
    , सरकारी उपक्रमों समिति
    औरयाचिका समिति के सदस्‍य के रूप में कार्य किया।
  • वे 6 जनवरी 2014 से छत्‍तीसगढ़
    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।

टी0एस0 सिंहदेव विभाग प्रभार:- 

पंचायत एवं ग्रामीण
विकास
, लोक स्‍वास्‍थ्‍य
एवं परिवार कल्‍याण
, चिकित्‍सा शिक्षा, बीससूत्रिय, वाणिज्‍यिक कर जीएसटी

 

श्री ताम्रध्‍वज साहू बायोग्राफी:- 




  • साहू जी क
    जन्‍म 06 अगस्‍त 1049 को बेमेतरा जिले के ग्राम पतोरा में हुआ।
  •  उनके पिता श्री
    मोहनलाल साहू और माता स्‍वर्गीय श्रीमति जियन बाई साहू हैं।
  •  ताम्रध्‍वज साहू ने
    शासकीय बहुउदे्दश्‍यीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय दुर्ग से हायर सेकेण्डरी की
    शिक्षा ग्रहण की।
  •  वर्ष 1998 से 2000 तक वे अविभाजित मध्‍यप्रदेश विधानसभा के सदस्‍य
    रहे।
  •  वर्ष 2000 से 2003 तक उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ शासन में राज्‍य मंत्री के रूप
    में अपनी सेवाएं दी।
  •  वर्ष 2003 वर्ष 2008 और वर्ष  2018 में वे छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के लिए
    निर्वाचित हुए। 
  • मई 2014 में वे दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के
    लिए निर्वाचित हुए।

ताम्रध्‍वज साहू विभाग प्रभार:

लोक निर्माण , गृह, जेल, धर्मस्‍व, पर्यटन

 

श्री रविन्‍द्र चौबे बायोग्राफी:- 


  • श्री रविन्‍द्र
    चौबे का जन्‍म 28 मई 1957 को हुआ। 
  • उनके पिता का नाम स्‍वर्गीय श्री देवी प्रसाद
    चोबे है। 
  • श्री रविन्‍द्र चौबे  बेमेतरा
    जिले के साजा तहसील के ग्राम मोंहाभाठा निवासी है।
  • उन्‍होंने पंडित रविशंकर विश्‍वविद्यालय
    रायपुर से बी0एस0सी और एल0एल0बी0 की डिग्री हासिल की है। 
  • वे छात्र संघ के अध्‍यक्ष
    रहे ।
  •  वे साजा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है।
  •  इसके पहले श्री चौबे 1985
    1990 1993 तथा 2008 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए।
  •  वे अविभाजित मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में मंत्री रह चुके हैं। 
  • वे छत्‍तीसगढ़
    विधानसभा में वर्ष 2009 से 2013 तक नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।


रविन्‍द्र चौबे विभाग प्रभार:

संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी
कार्य
, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन,
मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट

““

डॉ0 प्रेमसाय सिंह टेकाम बायोग्राफी:-

  • प्रेमसाय
    जी सूरजपूर जिले की तहसील प्रतापपुर के ग्राम अमनदोन के निवासी हैं।
  •  वे प्रतापपुर
    निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है। 
  • इनके पिता कानाम स्‍वर्गीय श्री मंजन सिंह
    टेकाम है।
  • डॉ0प्रेमसाय सिंह ने रायपुर से
    शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से बी0ए0एम0एस0 की डिग्री प्राप्‍त की है।
  •  डॉ0
    प्रेमसाय सिंह मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके हैं।


प्रेमसाय सिंह टेकाम  विभाग प्रभार:-

 स्‍कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति,
जनजाति अन्‍य पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, सह‍कारिता


श्री मोहम्‍मद अकबर बायोग्राफी:- 


  • मोहम्‍मद अकबर
    साहब रायपुर निवासी हैं। 
  • उनके पिता का नाम मोहम्‍मद रसीद है।
  •  वर्तमान में वे
    कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। 
  • उन्‍होंने दुर्गा महाविद्यालय
    रायपुर से बी0कॉम की डिग्री प्राप्‍त की है। 
  • इससे पहले भी वे छत्‍तीसगढ़ सरकार में
    मंत्री रह चुके हैं।

मोहम्‍मद अकबर विभाग प्रभार:-

परिवहन, विभाग, आवास, एवं पर्यावरण, वन विभाग

 

श्री कवासी लखमा बायोग्राफी:- 


  • लखमा सुकमा जिले
    के ग्राम नागारास निवासी हैं।
  • उनके पिता का नाम श्री कवासी है। 
  • वे चौथी बार विधायक
    निर्वाचित हुए है। 
  • वर्तमान में श्री लखमा कोन्‍टा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित
    हुए हैं।


कवासी लखमा विभाग प्रभार:-

वाणिजियक कर [आबकारी]), उद्योग

 ““

डॉ0 शिवकुमार डहरिया बायोग्राफी:- 


  • डहरिया जी
    रायपुर निवासी हैं । 
  • उनके पिता का नाम श्री आशाराम डहरिया है। 
  • वे आरंग निर्वाचन
    क्षेत्र से निर्वाचित हुए है।
  •  डॉ0 डहरिया ने रायपुर के शासकीय आयुर्वेदिक
    महाविद्यालय से बी0ए0एम0एस की डिग्री प्राप्‍त की है।

शिवकुमार डहरिया विभाग प्रभार:-

नगरीय प्रशासन एवं
विकास एवं श्रम

 

श्रीमति अनिला भेंडिया बायोग्राफी:- 


  • श्रीमति
    अनिला भेंडिया डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई है।
  •  वे बालोद जिले
    के विकासखंड मुख्‍यालय डौडीलोहारा की निवासी है।
  •  श्रीमति भेंडिया इसके पहले वे
    वर्ष 2013 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा की सदस्‍य निर्वाचित हुई है।

अनिला भेडि़या विभाग प्रभार:- 

महिला एवं बाल विकास, समाज कल्‍याण

 

श्री जय सिंह अग्रवाल बायोग्राफी :- 


  • अग्रवाल जी
    कोरबा के निवासी है। 
  • श्री अग्रवाल का जन्‍म 1 मार्च 1963 को हुआ।
  •  उनके पिता कानाम
    स्‍वर्गीय श्री रामकुमार अग्रवाल है। 
  • वे छात्र संघ के अध्‍यक्ष रहे। 
  • वे अविभाजित
    मध्‍यप्रदेश मे वर्ष 1996 से 1998 तक साडा अध्‍यक्ष रहे। 
  • वे कोरबा निर्वाचन
    क्षेत्र से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

जय सिंह अग्रवाल विभाग प्रभार:-

राजस्‍व एवे आपदा
प्रबंधन
, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्‍टाम्‍प

 

श्री गुुुरूद्रकुमार बायोग्राफी:-


  • रूद्रकुमार जी
    रायपुर निवासी है। 
  • उनके पिता श्री विजय कुमार गुरू हैं। 
  • उन्‍होंने दुर्गा
    महाविद्यालय रायपुर से बी0ए0 की डिग्री प्राप्‍त की है। 
  • वर्तमान में से अहिरवारा
    निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।
  •  वे छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में दूसरी बार
    निर्वाचित हुए हैं।

गुरू रूद्रकुमार बायोग्राफी विभाग प्रभार:-

लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं
यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग

 

श्री उमेश पटेल बायोग्राफी:-


  •  उमेश पटेल रायगढ़
    जिले के ग्राम नंदेली निवासी हैं।
  •  वे स्‍वर्गीय श्री नंद कुमार पटेल के पुत्र हैं। 
  • वर्तमान में आप खरसिया निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए है।
  •  उन्‍होंने भिलाई
    इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलॅाजी दुग से इनफरमशन टेक्‍नालाजी में बी0ई0 डिग्री प्राप्‍त
    कीया है।
  •  वे छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं।

उमेश पटेल  विभाग प्रभार:- 

उच्‍च शिक्षा एवं
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन
, विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी, खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग







Leave a Comment