Bhupesh bhagel Biography chhattisgarh cm

 भूपेश बघेल बायोग्राफी छत्‍तीसगढ़ के
मुख्‍य मंत्री

भूपेश बघेल बायोग्राफी छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य मंत्री Bhupesh bhagel Brief Biography
भूपेश बघेल बायोग्राफी छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य मंत्री Bhupesh bhagel Brief Biography


  • छत्‍तीसगढ़ के
    तीसरी नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जन्‍म 23 अगस्‍त 1961 को
    रायपुर में हुआ। 
देखें-bhupesh
baghel family
  • उनके पिता श्री नंदकुमार बघेल दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के
    प्रगतिशील कृषक हैं।

  • भूपेश बघेल तत्‍कालीन अविभाजित मध्‍यप्रदेश्‍
    की विधानसभा के लिए पहली बार वर्ष 1993 में विधायक निर्वाचित हुए।

  •  इसके बाद उन्‍होंने
    वर्ष 1998 वर्ष 2003 और वर्ष 2013 में भी विधायक के रूप में क्रमश: मध्‍यप्रदेश और
    राज्‍य बनने के बाद छत्‍तीसगढ़ की विधानसभा में पाटन क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व
    किया।

  • श्री भूपेश बघेल पांचवी बार वर्ष
    2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव में पाटन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित
    हुए। 



              
  • भूपेश बघेल तत्‍कालिन अविभाजित मध्‍यप्रदेश सरकार में वर्ष 1998 में मुख्‍यमंत्री
    से सम्‍बद्ध राज्‍य मंत्री और जनशिकायत निवारण विभाग के स्‍वतंत्र  प्रभार के राज्‍य मंत्री के रूप में

  • वर्ष 1999 में
    परिवहन विभाग के मंत्री के रूप में और 

  • वर्ष 2000 में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के गठन के
    बाद छत्‍तीसगढ़ शासन के राजस्‍व
    , पुनर्वास, राहत कार्य और लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभागों के मंत्री के रूप में
    सेवाएं दी।



भूपेश बघेल बायोग्राफी छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍य मंत्री Bhupesh bhagel Brief Biography

 देखें-bhupesh baghel introduction              

जन्‍म

23 अगस्‍त
1961 रायपुर छत्‍तीसगढ़

पिता

श्री
नंद कुमार बघेल

माता

स्‍व0श्रीमति
बिंदेश्‍वरी बघेल

पत्‍नी

श्रीमति
मुक्‍तेश्‍वरी बघेल छत्‍तीसगढ़ी लेखक डॉ0 नरेंद्र देव वर्मा की पुत्री

विधायक

1993; 1998, 2003,  2013, 2018

1998

राज्‍यमंत्री
जनशिकायत निवारण

1999

परिवहन
मंत्री

2000

राजस्‍व, पुनर्वास, राहत कार्य, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी

2013

कार्यमंत्रणा
समिति विधानसभा

2014-2015

लोक
लेखा समिति के सदस्‍य

वर्तमान

मुख्‍यमंत्री
छत्‍तीसगढ़ 17 दिसम्‍बर 2018 को शपथ लिया

राजनीतिक
पार्टी

कांग्रेस

प्रभार
विभाग

सामान्‍य
प्रशासन विभाग
,
वित्‍त, उर्जा , खनिकर्म,
जनसंपर्क,
इलेक्‍ट्रानिकी एवं सूचना
प्रौद्योगिकी एवं अन्‍य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो।



Leave a Comment