रायपुर में 100+ पदों पर भर्ती के लिए प्‍लेसमेंट कैम्‍प का आयोजन-पढे़ पूरी जानकारी

रायपुर प्‍लेसमेंट कैम्‍प
जॉब एलर्ट
| Raipur new Private Jobs Updates


रायपुर के रोजगार विभाग द्वारा लगातार प्राइवेट नौकरी के लिए भर्ती निकाला जाता
है जिससे की बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार प्राप्‍त हो और वे अपनी प्रतिभा
के अनुसार अपना भविष्‍य निर्धारित कर सकें। आपको बता दें कि हाल में रायपुर में 100
+ पदों पर भर्ती के लिए
प्‍लेसमेंट कैम्‍प का आयोजन किया जा रहा है। इच्‍छुत व्‍यक्ति इस कैम्‍प में भाग लेकर
अपने लिए नौकरी सुनिष्चि
त कर सकते हैं । नीचे विस्‍तार से सारी जानकारी दी जा रही है।

  • प्‍लेसमेंट कैम्‍प का‍ दिनांक– 21 फरवरी 2023 ।
  • प्‍लेसमेंट कैम्‍प का स्‍थानजिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर ।
  • प्‍लेसमेंट कैम्‍प का समय– 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
  • कुल पद– 100+

  


कंपनी का नाम– 

नीचे दीये
गये कंपनियों के द्वारा रायपुर में प्‍लेसमेंट कैम्‍प का आयोजन किया जा रहा है। ये
सारी प्राइवेट कंपनियॉं अपनी जरूरत के अनुसार पदों के लिए भर्ती मंगा रहे हैं। जिनका
आयोजन रोजगार कार्यालय रायपुर में किया जा रहा है।

  • व्हाइटलियो
    इण्डस्ट्रिज प्रालि
    ,
  • सी०आर० केपिटल,
  • स्पेक्ट्रम डिजिटल
    प्रिन्टस
    ,
  • सुमित बाजार
  • डॉ० श्रीकांत वर्मा
    ऑनलाइन क्लासेस रायपुर

पदों का नाम, एवं पदों की जानकारी-

Accountant, Computer Operator, Back Office, Quality Manager, Legal Assistant, Finance Executive, HR Manager, Security Guard, Driver, Helper, Field Executive, Reiki Executive, Tele Marketing Office Worker, Office Boy, Team Leader, Sales Executive, Graphic Designer etc.

शैक्षणिक योग्‍यता-

5वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण योग्य/अनुभवी आवेदकों की
भर्ती

फ्रेशर या अनुभवी का प्रकार-

दोनों

वेतन की जानकारी

 7 हजार से 50 हजार रुपए प्रतिमाह

दस्‍तावेज की जानकारी

शैक्षणिक/ तकनीकी
योग्यता/अनुभव प्रमाण-पत्र
, बॉयोडाटा एवं एन.सी.एस. पोर्टल में रजिस्‍ट्रेशन अनिवार्य

कैसें करें आवेदन-

सर्वप्रथम www.ncs.gov.in में रजिस्‍ट्रेशन करें। एवं उसका प्रिंट लेकर उपर दिये दस्‍तावेजों के साथ जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस
मुख्यालय परिसर
, रायपुर में प्‍लेसमेंट कैम्‍प
में शामिल होए।




इसी प्रकार की जानकारी
के लिए हमारे वेबसाइट www.
Chhattisgarhimein.com को बुकमार्क में सेव करें।

Leave a Comment