Top 10 best google platform

10 शानदार गूगल प्‍लेटफार्म 


Top 10 best google platform
top 10 best
google platform you should use



दोस्‍तो आप GOOGLE के बारे में तो अवश्‍य ही जानतो हों,आपने गुगल के कई platform का उपयोग किया होगा।
आज इस पोस्‍ट में मानव द्वारा या कह सकते हैं भारतीयों के द्वारा सर्वाधिक उपायोग
किये जाने वाले
GOOGLE के SERVICES
या fecility में बारे में बताउंगा।


 GOOGLE SEARCH ENGINE

top 10 best
google platform you should use



  • GOOGLE SEARCH
    ENGINE वेब पर सर्वाधिक खोजें जाने वाले google
    का एक पॉपूलर platform  हैं।  यह दुनिया में सबसे वृहत जानकारी संग्रह वाला इंजन है। गूगल का मालिक कौन
    है यह हर कोई जानना चाहता है हम इस पर भी चर्चा कभी करेंगे। 
  • GOOGLE SEARCH का निर्माण LARRY PAGE एवं SERGEY BRIN ने 1997
    को किया था।
      
  • GOOGLE SEARCH
    ENGINE के अंतर्गत कई प्रकार के बेवपेज होते है जो SEARCH करने वालों को अपनी जानकारी प्रदान करती है इसमें यूजन अपनी जानकारी को
    साझा की करते है। 
  • GOOGLE SEARCH ENGINE के अंदर कई प्रकार की
    सुविधाएं पहले से लोड होती है जैसे इमेज
    , भाषा, विडियो, समाचार, मैप, शॉपिंग, किताबें, फ्लाइट,
    वित्‍त आदि की जानकारी एक क्लिक में पा सकते है।

GOOGLE BOOKS गूगल बुक्‍स

top 10 best
google platform you should use


  • GOOGLE BOOKS प्लेेेेेेेटफार्म में यूजर अपनी पसंद की कीताबें सर्च कर उसे पढ़ सकते है यह डिजिटल पुस्‍तकालय या लाइबेरी होती है। उसे डाउनलोड कर सकते है उसे शेयर कर सकते है। 
  • हालांकि कुछ कीताबें एवं दस्‍तावेज मुफत भी होते है कुछ के कई अंश भी मुफत होते है कुछ पेड वर्जन होते है उसका उचित पेमेंट कर आप उसे डाउनलोड कर सकते है।
  • इसमें किताबों को सर्च कर उधार में भी लिया जा सकता है और इसका पीडीएफ भी सेव किया जा सकता है।    


गूगल क्रोम GOOGLE CHROME

top 10 best
google platform you should use


  • GOOGLE का बहु
    प्रचलित ब्राउजर है यह उच्‍च दक्षता के साथ पुरी तरह सुरक्षित भी है।
  • GOOGLE CHROME की प्रमुख
    विशेषता उसकी स्‍पीड एवं कार्यक्षमता को काफी अच्‍छे से सेटअप किया गया । इस
    ब्राउजर में को मार्च 2009 में  अपलोड किया
    गया था।नये अपडेट में जूम फेसिलिटी एवं आटो हिस्‍ट्रि आटो स्‍क्राल एवं कई नई
    सुविधा एड किया गया है।
  •  कई बार सरकारी पेज में ऑनलाइन फार्म फिलिंग में सबसे बेहतर है। यदि अचानक किसी वजह से ब्राउजर बंद हो जाये तो पून: ओपन करने पर लास्‍ट ओपन पेज रीस्‍टोर होजाता है ।


गूूगल जीमेल  GOOGLE GMAIL

top 10 best
google platform you should use


  • GMAIL, GOOGLE
    का बिलकुल फ्री इलेक्‍ट्रानिक्‍स मेल सेवा है । यह सुविधा 7 फरवरी
    2007 से शुरू किया गया था । वर्तमान में इसके 1
    .8 बिलियन
    यूजर है। इस समय 7500
    mb डाटा तक फ्री में अपलोड कर सकते है यदि डाटा का साइज्‍ 10 gb
    से अधिक है तो लगभग 150 रूपये
    शुरूआती शुल्‍क वार्षिक रूप से अदा करना पड़ता है ।
  •  यह लिनक्‍स प्राग्रामिंग में
    रन करता है।
  • GOOGLE GMAIL में कई
    प्रकार से एवं कई संख्‍या में गोपनीय आई डी बनाया जाता है यह ईजी एक्‍सेशबल है।

गूगल युुुटूब GOOGLE YOUTUBE

top 10 best
google platform you should use


  • YOUTUBE हाल के समय
    में सबसे पापूलर प्‍लेटफॉर्म है जिसकी समय के साथ लगातार प्रसिद्धि हो रही है। इस
    GOOGLE के प्‍लेटफॉर्म
    में यूजर अपनी पसंद की विडियो देख सकते है और अपलोड कर पैसे प्रसिद्धि नाम एवं फेज
    इसके अलावा कई बार अपनी प्रतिभा अपने बिजनेस को अन्‍य लोगों से शेयर करते है।

  • इसका स्‍थापना वर्ष 2005 है जिसके
    संस्‍थापक स्‍टीव चेन
    , जावेद करीम, चाड हार्ले
    हैं । 2006 में 
    GOOGLE ने इसे खरीद
    लिया था।

  • YOUTUBE को अपनी
    कमाई गूगल एडसेंस 
     से होती है, जो साइट यूजर को अपना एडवर टाइजमेंट
    दिखाता है । इसमें वीडियो मुफ्त में देखा जा सकता है
    , पर कुछ
    वीडियो को देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं
  •  YOUTUBE premium की मेम्‍बरसीप आप खरीद सकते हैं,जिससे यूजर को किसी
    प्रकार का एडवर टाइजमेंट नहीं देखना पड़ता बिना रोक टोक सारे वीडियो देख सकते हैं

  

गूूगल पे GOOGLE PAY

top 10 best
google platform you should use

  • GOOGLE PAY यह डिजि‍टल भुगतान लेन-देन का ऑनलाइन
    माध्‍यम है। आधुनिक युग में घर बैठे यह सुविधा
    google की तरफ से दी
    जाती है। इसका ऐप्‍स डाउनलोड कर अपने बैंक को लिंक कराकर अपना ट्रांजेक्‍शन आसनी से
    किया जाता है।


  •  यह पूरी तरह से सुराक्षित है उसको दो तरह से लॉक पैटर्न से बनाया गया
    है। जो आपको मोबाइल से सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्‍यम से कूपन
    , टिकट, फोन बिल, क्रेडिट कार्ड
    एवं खरीददारी हेतु कई सुविधा प्रदान करता है।


  • इससे ट्रांजेक्‍शन
    करने पर 
    GOOGLE PAY कई बार रीवार्ड भी अपने युजर को देता
    है। 2018 से यह प्‍लेटफार्म ग्राहको के लिए उपलब्ध है।

 

गूगल प्‍ले स्‍टोर GOOGLE PLAY STORE

  • GOOGLE का प्‍लेटफार्म मोबाइल यूजर जो कि एंड्रायड ऑपरेटिंग
    सिस्‍टम को रन करते है उनके लिए आवश्‍यक ऐप्लिकेशन प्रोवाइड करता है जो मोबाइल यूजर
    के कार्य का आसान बनाते है। यह 2012 से कार्यरत है।


  • GOOGLE PLAY STORE के अंतर्गत गाने , विडियो, समाचार
    , बुक, मूवीज, आवश्‍यक
    सरकारी जानकारी
    , एवं कई उपयोगी व मनोरंजन हेतु ऐप्लिकेशन होते
    है यूजर अपनी आवश्‍यकता अनुसार इसे डाउनलोड कर सकते है। इसमें लगभग 15 लाख ऐप्‍स मौजूद
    है और समय के साथ जुड़ते जा रहे है।

गूूूूगल मैप  GOOGLE MAP

top 10 best
google platform you should use
  • GOOGLE MAP यह नक्‍शा पर आधारित किसी जगह
    विशेष की तलाश जानकारी आदि के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें नक्‍शा को कई प्रकार से
    सेट कर आप आसानी से लोकेशन प्राप्‍त कर सकते है। 

  • यदि आप वाहन चला कर किसी स्‍थान पर
    जाना चाहते है तो इस प्‍लेटफार्म  से उस स्‍थान को ट्रेक कर कई आसान रास्‍तों से
    उस तक पहुंच सकते है।

  • इसे थ्रीडी रूप में देखा जाता है कई देशों
    ने अपने क्षेत्र विशेष साइडो को थ्रीडी के रूप में अपलोड किया है जो यूजर को काफी आकर्षित
    करते है।

 
गूगल ऐडसेंस GOOGLE ADSENSE

top 10 best
google platform you should use


  • GOOGLE ADSENSE  के
    माध्‍यम से यूजर अपने वेबसाइटों हेतु ऐडवरटाइजमेंट की सुविधा प्रदान करते है। यही सबसे
    बड़ा माध्‍यम है जिससे गूगल अपनी कमाई करता है एवं यूजर भी अपनी कमाई करता है।


  • यूजर
    अपने प्‍लेटफार्म में इमेज
    , बैनर, विडियों को लगाकर अपने प्रोडक्‍ट को सेल कर
    एवं प्रचार कर सकता है।


  • यदि आप ब्‍लॉगिंग के क्षेत्र में कार्य करते है तो अपने वेब पेज को
    मोनेटाइजेशन हेतु
    GOOGLE ADSENSE का प्रयोग करते है।

 
गुगल ट्रांसलेट GOOGLE TRANSLATE

top 10 best
google platform you should use


  • GOOGLE TRANSLATE किसी भाषा को समझने हेतु अन्‍य भाषा में ट्रांसलेट
    कर सकते है। यह समय के साथ काफी लोकप्रिय होती जा रही है। अब दुनिया के किसी भाषा को
    अन्‍य भाषा में समझा जा सकता है । 


  • इसके अलावा इस प्‍लेटफार्म में वॉइस, फोटो स्‍कैन कर के भी ट्रासलेट कर सकते है।


  • वर्तमान में इसमें 90 से अधिक भाषाऐ इसमें
    सम्मिलित है।
     


इसके आलावा भी कई प्रकार के गूगल के सरविसेसे मौजूूद है ।इस पोस्‍ट में हमने देखा कि 10 शानदार गूगल प्‍लेटफार्म जिसे आपको यूज करनाचाहिए top 10 best google platform you should use।



TAGS# GOOGLE
SEARCH ENGINE
GOOGLE BOOKS गूगल बुक्‍स# गूगल क्रोम GOOGLE CHROME# गूगल जीमेल  GOOGLE GMAIL# गूगल
युटूब GOOGLE YOUTUBE# गूगल पे GOOGLE PAY# गूगल प्‍ले स्‍टोर GOOGLE
PLAY STORE
# गूगल मैप  GOOGLE MAP# गूगल ऐडसेंस GOOGLE ADSENSE# गुगल ट्रांसलेट GOOGLE TRANSLATE


Leave a Comment