stock exchange in hindi

 

स्‍टॉक एक्‍सचेंज- 

स्‍टॉक
एक्‍सचेंज- एक संगठित पूंजी बाजार है जहां प्रतिभूतियां के क्रेता व विक्रेता स्‍टॉक
ब्रोकरों के द्वारा प्रतिभूतियां का क्रय-विक्रय करते हैं। इसे स्‍टॉक मार्केट भी कहा
जाता है।
स्‍टॉक एक्‍सचेंज में शेयरों का क्रय-विक्रय लाइसेंस प्राप्‍त शेयर दलाल के
माध्‍यम से प्राप्‍त किया जाता है। दलालों के लिए कमीशन की दर तय होती है
, जिसे ब्रोकरेज
दलाली
कहते हैं।



भारत में प्रथम सं‍गठित स्‍टॉक एक्‍सचेंज की स्‍थापना मुम्‍बई
में सन 1887 में नेटिव शेयर एंड स्‍टॉक ब्रोकर्स ऐसोसिशन के नाम से हुई थी।

देश में इस समय कुल बाइस 22 मान्‍यता प्राप्‍त स्‍टॉक एक्‍सचेंज-
मुम्‍बई
, कोलकाता, दिल्‍ली, चेन्‍नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बंगलौर, इंदौर, कोचिन, कानपूर, पुणे, लुधियाना, गोवाहाटी, मंगलौर, पटना, जयपुर, कटक, भुवनेश्‍वर , मेरठ, कोयम्‍बटूर, राजकोट तथा बड़ोदरा
में स्थित हैं। मुंबई में तीन स्‍टॉक एक्‍सचेंज हैं
BSE, NSE,OTC

स्‍टॉक एक्‍सचेंज का उपयोग

  • स्‍टॉक एक्‍सचेंज का देश
    की अर्थव्‍यवस्‍था की प्रगति का सूचक होता है।
  • स्‍टॉक एक्‍सचेंज पूंजी निर्माण
    में सहायक है।
  • स्‍टॉक एक्‍सचेंज- किसी भी
    देश की औद्योगिक विकास का परिचायक होता है।

Tags-bar stock exchange, bangalore stock exchange, functions of stock exchange, metropolitan stock exchange, calcutta stock exchange, how many stock exchange in india, kolkata stock exchange, the bar stock exchange, delhi stock exchange, cochin stock exchange, vedanta london stock exchange, ahmedabad stock exchange, top 25 companies listed in stock exchange, up stock exchange, hyderabad stock exchange, stock exchange project, dhaka stock exchange, function of stock exchange, role of stock exchange, total stock exchange in india, kuwait stock exchange, bombay stock exchange address, madhya pradesh stock exchange, sme stock exchange, bar stock exchange malad, features of stock exchange, beer stock exchange, stock exchange ppt, project on stock exchange for class 12, pune stock exchange, importance of stock exchange, trading and settlement procedure in stock exchange, bar stock exchange mumbai, bar stock exchange gurgaon, bar stock exchange bandra, mangalore stock exchange, bar stock exchange bangalore, new zealand stock exchange, project on stock exchange, listing of securities in stock exchange, the bar stock exchange bangalore, history of bombay stock exchange, types of stock exchange in india, luxembourg stock exchange, bar stock exchange chennai, bar stock exchange andheri, bombay stock exchange institute, vault bar stock exchange, no of stock exchange in india, colombo stock exchange

Leave a Comment