phonepe se health insurance kaise kharide ! phonepe Online insurance

 

कहा जाता है कि – Health insurance खरीदना सोना खरीदने जैसा है आप जितना देर से निर्णय
लेंगे उतना ही महंगा होगा।
 

Phonepe se health insurance kaise karide ! Online phone pe insurance

Health
insurance Online
Kaise Kharide

जिन्‍दगी का कोई भरोसा नहीं कब क्‍या हो जाए। जीवन
अनिश्चिताओं से भरा है किस पल क्‍या हो जाए क्‍या पता। ऐसे ही जीवन में आने वाली
किसी
Emergency को रोकना या जानना होतो यह किसी के बस में नहीं है
लेकिन यह हमारे हाथ में जरूर हो सकता है हम उसके लिए पहले से ही तेयारी करके रखें
। इसके लिए सबसे महत्‍वपूर्ण है
Health insurance । खासकर युवाओं को इस बारे में अधिक जागरूक
होने की जरूरत है ताकि
Future में
अपने साथ परिवार की सुरक्षा की सुनिश्चित की जा सकें।




Health
insurance kyu jaruri hai-

जब insurance घेरती है तो खर्च की चिंता भी होती ही हैं। इसलिए insurance परम
आवश्‍यक है।
Health insurance होने से Hospital में खर्चै का बोझ कम हो जाता है। अमूमन Hospital में
होने वाला खर्च अनुमान से अधिक हो जाता है। किसी भी व्‍यकित का
Health
insurance उतना ही जरूरी है जितना ही उसके पास मोबाईल का होना। किसी
भी व्‍यकित का
Health insurance होने
पर पेसों आदि का चिंता किए बगैर ओर बिना देरी किए सही इलाज की सम्‍भावना बढ़ जाती
है।

Future me health Emergency se rahat –

युवाओं
में यह आम धारणा होती है कि वे तो अभी पूर्णत: स्‍वस्‍थ है और कभी गम्‍भीर रूप से
insurance नहीं होगें इसलिए Health insurance खरीद कर Paisa बर्बाद किया क्‍यों जाए। तो वह Future के लिए फायदे का सौदा साबित होता है। दरअसल कम उम्र और निरोगी रहने के
कारण
Policy की Premium यानी किश्‍त भी
कम रहती है। उम्र बढ़ने के साथ किस्‍त
/ Premium की राशि में
भी इजाफा होने लगता है। कम उम्र में
insurance खरीदने पर बाद
में किसी अनुवांशिक
Insurance के उभरने पर फायदा मिल जाता है
जबकि अधिक उम्र में जी गई
Policy का कोई फायदा नहीं मिलता।

Policy kharidne ke tips पॉलिसी खरीदते
समय इन बातों पर ध्‍यान दें-

अपनी
जरूरतों को ध्‍यान में रखकर एक
Plan तैयार करें, फिर सही Policy का चुनाव करें। ध्‍यान दें कि किश्‍त
में हर साल बदलाव आता है इसलिए अगर आपके
Claim का % अधिक है
तो
Premium बढ़ सकता है एक परिवारिक insurance Consultant की मदद से अपने लिए सही Plan का चुनाव करें। 

Health
insurance lene ke fayde

health
insurance
खरीदने का सबसे उपयुक्‍त
समय 25 से 30 वर्ष की आयु होती है। 25 की उम्र तक तो बच्‍चों को माता पिता पर निर्भर
मानकर साथ में
insurance मिल सकता है लेकिन 25 की उम्र के बाद Personal health insurance ले
लेना चाहिए। साथ ही जब आप जल्‍दी जल्‍दी
Claim नहीं लेते हैं
तो आपको उसी किश्‍त से अतिरितक्‍त
Sum Assured
का कवर मिलता है। मतलब यदि आपने पहले साल में 50 हजार
का
insurance लिया है तो आपको उसी Premium पर अगले
साल 55 हजार का
insurance मिल जाएगा। वह हर साल बढ़ता जाता है।

Health
insurance लेने के लिए टिप्‍स-

  • अपनी
    जरूरत समझें
  • इंश्‍योरेंस
    कवर पर्याप्‍त हो
  • कौन कोन
    सेी
    insurance कवर करता
    हैं
  • मॉजूदा insurance
    holder का वेटिंग पिरिएड
  • कौन से
    हॉस्पिटल नेटवक्र में है
  • Policy का Renewal कब तक होगा
  • एड ऑन
    कौन से है
  • Claim सेटलमेंट का अनुपात
  • कौन सी insurance बाहर हैं
  • प्र‍िमियम
    का रेट । 

Phonepe se health insurance
kaise karide


phonepe kya hai फोन पे क्‍या है




phonepe यह ऑनलाइन मनी का लेन देन करने वाली एक ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफार्म है जिसके अंतर्गत अनेक प्रकार की फाइनेंसिलबैंकिंग एवं ट्रांसजेक्‍शन फेसेलिटी दी जाती है। phonePe प्‍लेटफार्म कम समय में ही अपने सुविधाओं के कारण अपने यूजर की संख्‍या में काफी इजाफा कर रहा हैं phonePe में ट्रांसजेंट की सिक्‍युरिटी काफी अच्‍छी है और ऑनलाइन काम भी फास्‍ट है phonePe में फ्रांड की समस्‍या नहीं होती है यदि किसी वजह से पेमेंट रूक गया हो तो वह 7 कार्य दिवसों में रिर्टन हो जाती हैं। इसकी ऐप को आसानी से एंड्राइट एवं एप्‍पल आइओएस पर डाउनलोड कर एक्‍सेस किया जाता है ऑनलाइन phonePe के अंदर मिलने वाली सुविधाओं मे Mobile,fastag recharge DTH, cable Tv recharge, gas and Electricity Recharge, piped gas, electricity, water, Postpaid, Broadband, lnadline, Education Fees, Credit Card, Donate Brand vochers, subscriptions, Loan facility, tax payment movie ticket, food, technology जैसे कइ्र सारी ऑनलाइन भुगतान की सुविधा एवं सरर्विस प्रदान कि जाती हैं। 

Phonepe health insurance policy

Phonepe पर कई प्रकार के health insurance के Plan है जिसमें से प्रमुख प्‍लॉन है ग्रुप आरोग्‍य
संजीवनी
Group Aarogya sanjeevani और डिजिट इलनेश इंसुरेंस Policy
Digit lliness
Group Insurance Policy
है

  1. Group Aarogya sanjeevani Phonepe health insurance policy
  2. Digit
    lliness Group Insurance
    Phonepe health insurance policy

Group Aarogya sanjeevani Phonepe health insurance-पूरी जानकारी Full
detail
jane-

Phonepe की Group
Aarogya sanjeevani health insurance Kya hai- Group Aarogya sanjeevani कोविड 19 insurance Policy है इस
Policy में Hospital में भर्ती होने के
पहले और बाद के खर्च
, पेशेंट Hospital
का फिस
, आईसीयु का खर्च , ट्रिटमेंट
एवं डेली देखभाल एवं अन्‍य कई सारी सुविधा हैं।

 

Phonepe से Group Aarogya sanjeevani policy koun
karid sakta hai-

18 से 65 वर्ष की आयु के लोग जो कि Phonepe
की मदद से खरीद सकते हैं

Group Aarogya sanjeevani ki
policy hi kyu kharide ! Phonepe Group Aarogya sanjeevani ke features-

  • Phonepe Group Aarogya
    sanjeevani
    यह IRDA
    approved
    Policy है
    जिसे आसानी से
    Claim किया जा सकता है।
  • Group Aarogya sanjeevani
    policy
    Family के लिए अति उत्तम है
  • इसमें
    सभी प्रकार के इलाज एवं कोरोना का इलाज भी संभव है।
  • Group Aarogya sanjeevani
    policy 20 लाख का Policy कवर प्रदान करता है
  • Group Aarogya sanjeevani
    policy के अंतर्गत पर्सनल Plan के साथ Family Plan भी खरीद सकते हैं।

 

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani me medical chekup hota hai-

Group Aarogya sanjeevani Health इन्‍युरेंस के अंदर उन सभी मेडिकल चेपअप को कवर किया जाता है जो कि
इंयुरेंस लेने वाले की
insuranceरियां पर निर्भर करता है।

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani
me dental problem ka
liaj hota hai- 

इसमें ओरल हाइजिन को
विशेष नहीं माना गया है यदि दुघटना के दौरान दांता को नुकसान पहुचंता है तो इसमें
इजाल की संभावना होगी

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani ke policies coverage-

Group Aarogya sanjeevani
policy हॉस्पिटल में भर्ती के पहले के खर्च एवं हॉस्पिटल का खर्च  एवं हॉस्प्टिल में भर्ती के बाद का खर्च तीनों
का वहन करती है।

एडमिट होने के पहले 30
दिन के मेडिकल खर्च का वहन करती है साथ ही इजाल के दौरान हॉस्पिटल के चार्ज कमरे
का किराया  बोर्डिें नर्सिंग खर्च सामिल है
जिसमें 2 % का कवर दिया जाता है प्रतिदिन अधिकमत 5000 रूपये
health
insurance में Claim कर सकते है। इंटेसिव
कौडियक केयर युनिट के अंतर्गत खर्च पर 5 % तक लिए कवर देती है प्रतिदिन अधिकतम
10000 रूपये
Claim किया जाता है इसके अंतर्गत दांतो का इलाज
एवं प्‍लास्टिक सर्जरी भी शामिल है
Phonepe health insurance
हॉस्पिटल इलाज के बाद 60 दिनों की फिक्‍स अवधि के लिए देखभाल आवश्‍यक है। एम्‍बुलेंस
खर्च के लिए अधिकतम 2000 रूपये का कवर होगा ।हास्‍पटिल में या तो इन पेशेटं या डे
केयर ट्रीटमेंट के लिए
insurance रूपये के 50 % तक कवर किया
जाएगा।
health insurance अंतर्गत-बैलून सिनुप्‍लास्‍टी,गर्भाशय धमनी का उभार और उच्‍च तीव्रता फोकस अलट्रासउंड, डीप ब्रेन स्टिमुलेशन, ओरल कीमोथेरेपी, इम्‍युनोथेरेपि, इंट्रा विट्रियल इंजेक्‍शन, रोबोट सर्जरी, स्‍टीरियोटेक्टिक रेडियो सर्जरी,
स्‍टेम सेल थेरेपी, इंट्रा ऑपरेटिव न्‍यूरो
मानिटरिंग
, प्रास्‍टेट का वाष्‍पीकरण होल्मियम लेजर
ट्रींटमेंट
, ब्रोन्कियल थर्मोप्‍लास्‍टी का कवर करता है

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani ke insurance company koun se hai-

Phonepe के
द्वारा
Health इंन्‍युरेंस में तीन इंन्‍युरेंस कंपनी शामिल
है जिसमे स्‍टार
Health एंड एजाइड insurance Star health and allied insurance, care health insurance, bajaj
allienz general insurance
insurance प्रदाता कंपनी है

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani health
insurance ki
validity kab tah hai-365 days ki hoti hai

 

Phonepe Group Aarogya
sanjeevani
cleim ke liye kitna
samay lagega-

Phonepe health insurance में पहले 1 महीने के अंदर हुए इलाज को कवर नही किया जाएगा।मगर
Accidental ट्रीटमेंट में खर्च को कवर किया जाएगा यदि पहले से कोई Insurance होतो
48 महीने के कवरेज में शामिल नहीं होगा आवेदन करते समय पूरी जानकारी देनी आवश्‍यक
है।नीचे दी गई
Insuranceयो में कोई अगर हो तो 24 महिने के कवरेज के बाद कवर किया
जाएगा। इसके अंतर्गत शामिल- गाउट और गठिया
, सौम्‍य
ENT बिमारी, हर्निया, अण्‍डकोष ,
नॉन इंफैक्‍शन गठिया, पाइल्‍स, फिशर
और फिस्‍टुला
, टॉन्सिलेक्‍टामी एडेनोडेक्‍टामी,मेस्‍टॉइडेक्टामी,टाइमपैनोप्‍लास्‍टी, हिस्‍टेरेक्‍टॉमी, इंटरनल
और बाहर की नरम ट्यूमर
, अल्‍सर, पॉलीप्‍स, स्‍तन गांठ,
सौम्‍य प्रास्‍टेट वृद्धि, मोतियाबिंद
और उम्र से संबंधित आंखो की
Insurance,गैस्ट्रिक डुओडोनल अल्‍सर,पिलोनोइड
साइनस
,साइनससाइिटिस और उससे संबंधित Insurance, Acident से होने वाली इंटरवर्टेब्रज डिस्‍क और रीढ़ की हड्डी की
insuranceरियां मूत्र प्रणाली, पित्ताशय
की थैली और पित्‍त नली की पथरी
, मल की समस्‍या को छोड़कर वैरिकाज वेन, और
वैरिकोज अल्‍सर
Insurance शामिल है

Family
member ko kavar kar sakte hai jo bimar ho-

आपकपरिवार
का काई सदस्‍य
insuranceर हो तो इस Plan
के अंतर्गत उनका insurance नहीं हो
सकता है
insurance नियम के अनुसार यह सुविधा नहीं है यदि आपने कोई Claim किया तो
उसे रद्द कर दिया जाएगा।




Digit
lliness Group Insurance
policy kya hai

Phonepe की यह Health
Policy
शानदार है  इसमें यदि पेसेंट कोविड 19 के लिए पॉजिटिव टेस्‍ट
मिला हो और
Hospital में भर्ती होने के पहले और बाद के खर्चेां को कवर करता हैं।
Digit lliness Group Insurance policy
किसी भी खर्च के लिए तैयार रहने में शक्ति प्रदान करता है इसमें insurance राशि दो भर्ती की स्‍थति को मद्देनजर रख बनाया गया है इसमें insurance प्रदाता कंपनी Go Digit Insurance linited
कंपनी द्वारा प्रदान कीया जाता है इसको 18 से 55 साल के
अंतर्गत्‍ व्‍यकित खरीद सकते है
Digit
lliness Group Insurance
policy में 30 दिनों की सारी खर्च
को कवर करेगी और कमरे का किराया नर्सिग कन्‍सर्लटेंटी मेडिसीन का खर्च लैब टेस्‍ट एक्‍स
रे और एम्‍बुलेंस की फिश सारी कवर होगी। अब देखनी वाली बात है कि कौन से कन्‍डिसन में
कवर नहीं होगा- कोविड 19 के कारण होने वाले अन्‍य
Insurance में
कवर नही होगा
Policy खरीदने के  से पहले 14 दिन के अंदर गंभीर खांसी,सांस लेने में तकलीफ औरसांस फूलने जैसे लक्षण दिख रहे हो तो एवं कॉमरेडिटी
जैसे महुमेह रोगी एवं उनके इलाज को इस
Policy में शामिल नहीं
किया गया है।
Phonepe इस health insurance प्‍लॉन में कोई अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लेता है इसमें जो भी राशि या Premium देना होता वह आप पर निर्भर करती है आप को विशेष टिप्‍स उपर दिये गये उस पर
विचार कर खरीदना चाहिए।
Policy वैधता 365 दिनों की है।

Phonepe ki health insurance Policy
kaise online kharide ! Phonepe se online health insurance lene ki process-

सबसे
पहले
Phonepe की वेबसाइड या ऐप पर जाकर लॉग इन करें एंकाउंट बनाये और नीचे दिये
प्रक्रिया कर ऑनलाइन आसानी से
Health इंसोरेंन्‍स बुक करें –



My money वाले सेक्‍शन में जाकर,Insurance section में insurance प्रकारों में अपनी पसंद का insurance चुने और अगर दूसरी
insurance देखनी हो तो सभी देखें में क्लिक करें,अब एक Plan चुनें और जो भी इंफारमेंशन मांगा जाऐ उसे
भरें
, policy प्राप्‍त करें पर क्लिक करें, अपना पुरा name, Email Id, date of Barth, फिल करें अन्‍य
जानकारी भरें
, एवं अंत में Buy and Payment के आप्‍शन पर क्लिक करें।

PhonePe mobile app  में रिचार्ज एवं पेमेंट के सेक्‍शन में Finance and Taxes के अंदर LIC/ Insurance पर
click करना होगा उसके बाद प्रोवाइडर की लिस्‍ट में जाकर अपने पंसद
का
Plan लेकर उपर दिये प्रकिया को कर आसानी से insurance खरीदा
जा सकता है।

 

Phonepe ki health insurance Policy
kaise claim kare-




Phonepe के द्वारा खरीदा गया Policy पर यदि
जरूरत पड़ती है
Claim करने की तो बड़ी आसानी से इसके insurance प्रोवाइडर
कंपनी जो कि उपर बताया गया है जिसमें शामिल है बजाज एलॉइंज जनरल इन्‍युरेंस कंपनी
, स्‍टार
Health एंड एलॉइड कंपनी बजाज इलाइंज लाइफ इंसुरेंस है इसके लिए insurance प्रोवाइडर
को अपने डॉक्‍यूमेंट के साथ
Claim
का आवेदन करें जब वे क्लेम की इजाजत दे तो अंत में पूरी प्रक्रिया
के सफल होने पर
NEFT के द्वारा लाभार्थी के खाते में इंन्‍स्‍योर्ड मनी ट्रांसफर किया जाता है।

 

Phonepe ki health insurance provider
list for enquiry-

  • Star
    health and allied
  • bajaj
    Allianz General Insurance company
  • ICIC
    Lombard Insurance company

Insurance कंपनियों या एजेंटो से ही लें PolicyIRDA

Fraud से सावधान रहें Beware of Fraud

 

IRDA इंन्‍यूरेंस रेगूलेटिंग एंड डेवलपमेंट ऐंजेंसी ने अनुसार आम लोगों या Policy धारकों को अज्ञात और गलत काम करने वाले
लोगों से कॉल आते रहते हैं उसमें वे स्‍वयं को इरडा के अधिकारी या प्रतिनिधि बताते
है तथा लुभावने पेश्‍कश करते हैं जो
 
insurance Policy के दायरें से बाहर होता है ऐजेंसी के
अनुसार वे जो यहा डिमांड करते है उसमें लाइफ एवं हेल्थ
 
Policy के लाभ का अर्थ अलग होता है वे उस Policy में बिना दावा वाले बोनस ऐजेंसी के Commission इंवेस्‍टमेंट प्राइजआदि को वापस करने आदि की मांग के बदले में पेश कुछ एमांउट पहले जमा करने या
पैसे भुगतान के लिए कहते हैं नियामक ने यह स्‍पष्‍ट किया कि वह सीधे तौर पर बिक्रि
से जुड़ा नहीं है और न ही वह 
insurance कंपनियों को प्राप्‍त Premium राशि का निवेश करता है । न ही वह Policy धारकों या insurance कंपनियों के लिए बोनस की घोषणा करता है। 


  • phonepe customer care number

Leave a Comment