Onnourban portal-Procedure to get the candidate information of your urban area.

Onnourban portal-अपने निकाय के उम्‍मीदवार की जानकारी प्राप्‍त करने की प्रक्रिया।




Onno portal की मदद छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अपने
क्षेत्र या निकाय के उम्‍मीदवार या आकांक्षी व्‍यक्ति की जानकारी अब आसान से इंटरनेट
के माध्‍यम से इस पोर्टल से ली जास सकती है।
Onnourban portal का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार राज्‍य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh state election
commition
) के द्वारा तैयार किया गया है। Onnourban portal पर
सभी निकायों के प्रत्‍याशियों की सूची अब आसानी से ऑनलाइन देखी जा सकती है।

Onnourban portal से अपने जिले और संबंधित निकाय जहां
चुनाव हो रहे हैं को सेलेक्‍ट करें पूरी लिस्‍ट यहां दिखाई देगी।
राज्‍य निर्वाचन आयोग (nvsp cg) द्वारा
ऑनलाइन नॉमिनेशन करने के प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी
और गलती रहित है। राज्‍य निर्वाचन आयोग के उप‍सचिव श्री अग्रवाल के अनुसार
Onnourban portal से
माध्‍यम से उम्‍मीदवारों के साथ मतदाताओं को भी काफी सहूलियत हो जाएगी। मतदाता अपने
वार्ड के हर उम्‍मीदवार की पूरी जानकारी इस सॉफटवेयर के माध्‍यम से देख पा सकते है।

रायपुर नगरीय निकाय निर्वाचन
का तारिख 20 दिसंम्‍बर तय किया गया है। उसके अंतर्गत 385 वार्डो में चुनाव एवं उप चुनाव
होने वाले है।इसके माध्‍यम से 1393 प्रत्‍याशी अपनी किस्‍मत आजमाने को तैयार है।




Onnourban portal में उम्‍मीदवारो के नाम सर्च करने
की विधि-

Onnourban पोर्टल में जाकर या http://onnourban.cgstate.gov.in/
सर्च करके भी अपने जिला उसके बाद वार्ड
का चयन करें और वर्तमान उपस्थित नामवाली सूची देखें।

 

 tags-http://onnourban.cgstate.gov.in/, nvsp cg

Leave a Comment