mann-qureshi Wife: छत्तीसगढ़ सुपरस्टार मन कुरैशी की बीवी हैं बेहद खूबसूरत


छत्तीसगढ़ (Chhattisgarhi
films)
सुपरस्टार मन कुरैशी (mann-qureshi) आज छत्तीसगढ़ी फील्‍म इंडस्ट्री
में किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. मन कुरैशी एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक
शानदार इंसान भी हैं.
 

mann-qureshi Wife:

छत्तीसगढ़ सुपरस्टार मन कुरैशी की पत्नी का नाम नादिरा
कुरैशी (
Nadira qureshi) है, जो कि बहुत खूबसूरत हैं.





मन कुरैशी अपनी वाइफ नादिरा के साथ अक्‍सर Instagram में अपनी पिक्‍चरें शेयर करते रहते हैं फैंंस उन्‍हें काफी पसंद करते हैं।  


मन कुरैशी के 2 बच्चें हैं जिनके नाम आयत और जयत क़ुरैशी है।

  

मन कुरैशी फिल्‍मों में कदम रखने से पहले ही नादिरा
कुरैशी विवाह रचा चुके हैं और आज भी वो
अपनी बीवी को बहुत प्यार करते हैं.


एक स्टार की वाइफ होने के बावजूद मन कुरैशी की
पत्नी नादिरा का रहन सहन और सोच बेहद सिम्पल मिडिल क्लास महिला की तरह है




मन कुरैशी अपने शुरुवाती
दिनों में  दुकानों की सफाई का भी काम किया।


मन
कुरैशी  की पहली सुपरहीट फिल्‍म
B.A first year हैं। 

Leave a Comment