Major national awards to be received by Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ को प्राप्‍त होने वाले प्रमुख national पुरस्‍कार 2021

छत्तीसगढ़ को प्राप्‍त होने वाले प्रमुख national पुरस्‍कार। Major national awards to be received by Chhattisgarh


छत्तीसगढ़ राज्‍य में 3 साल के क्रांगेस सरकार के नेतुृत्‍व में कई राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त हुये है जिनकी सुुुची निम्‍न हैं- 

  • छत्तीसगढ़ को मिलने वाले
    राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार
  • छत्तीसगढ़ को ग्रामीण स्‍वचछता
    सर्वेक्षण में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरे
    वर्ष देश के सबसे स्‍वच्‍छत राज्‍य का अवार्ड।



  • सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज
    2021 श्रेणी में बेस्‍ट स्‍टेट का खिताब छत्तीसगढ़ के नाम।
  • प्रधानमंत्री जनआरोग्‍य योजना
    डा
    ं खूबचन्‍द्र बघेल स्‍वास्‍थ्‍य सहायता
    योजना में श्रेष्‍ठ प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ को चार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन हेतु
    रायगढ़ जिले को मिला राष्‍ट्रीय सम्‍मान।
  • स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण के क्षेत्र में बेहतर सुधार के फलस्‍व्‍रूप
    कोण्‍डागावं जिले देश में प्रथम ओवरऑल रेंकिंग में देश भर के महत्‍वाकांक्षी जिलों
    मेंमिला दूसरा स्‍थान।
  • लघु वनोपजों के संग्रहण में मॉडल राज्‍य के रूप में उ‍भरा
    छत्तीसगढ़ देश में सवार्धिक
    11 पुरस्‍कार।
  • राष्‍ट्रीय पंचायत अवार्ड
    में छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्‍कार।
  • पंचायत सशक्त्किरण के क्षेत्र
    में उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने पर कांकेर जिला पुरस्‍कृत।
  • देश के 115 आकांक्षी जिलों
    में से दन्‍तेवाड़ा को सुपोषण अभियान में उल्‍लेखनीय उपलब्धि के लिए मिला सिल्‍वर स्‍काच
    अवार्ड।
  • प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं
    में राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता आश्‍वासन मानक के क्रियान्‍वयन में पूरे देश में मिला द्वितीय
    पुरस्‍कार।
  • धान की दुर्लभ किस्‍मों के
    संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के आदर्श महिला समूह को पादम जीनोम सेवियन पुरस्‍कार।
  • प्रदेश की पंचायतों को लगातार
    तीसरे साल 11 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मुख्‍यमंत्री दर्पण पोर्टल
    एंव मोबाईल एप को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • बिलासपुर जिले को पीएम किसान
    सम्‍मान निधि क श्रेष्‍ठ क्रियान्‍वयन के लिए मिला राष्‍ट्रीय अवार्ड।
  • मनरेगा, आजीविका मिशन,
    आवास योजना और pmgsy मे उत्कृष्‍ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले 22 पुरस्‍कार।
  • कांकेर जिले को मिला स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में राष्‍ट्रीय
    पुरस्‍कार।
  • राजनांदगांव के ग्राम खुटेरी की जाय मां दुर्गा महिला स्‍व
    सहायता समूह की महिलाएं राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित।
  • आजादी के 75 वे वर्ष हेतु जारि डिजिटल ट्रांसफार्मेशन स्‍टोरीज
    में मिला स्‍थान।
  • कम्‍प्‍युटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ स्‍कूल शिक्षा
    विभाग को ई गर्वनेंस अवार्ड।
  • लिंगानुपात में निरंतर वृद्धि
    के लिए रायगढ़ जिला राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सम्‍मनित।
  • केन्‍द्र सरकार ने बिलासपुर
    और सुरजपुर जिले को नेशनल वाटर अवार्ड के लिए किया चयनित।
  • ग्राम स्‍वराज अभियान के
    अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 9 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेेल को बीपी मण्‍डल सामाजिक न्‍याय रत्‍न सम्‍मान से किया गया सम्‍मानित।
  • छत्तीसगढ़ देश काप्रथम ओडीएफ
    ++ राज्‍य।



  • पोषण अभियान में उल्‍लेखनीय
    कार्य: छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • मो‍र जमीन मोर मकान में बेहतरीन
    प्रदर्शन के लिए मिला राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।
  • प्रदेश में वंचित वर्गों
    को न्‍याय दिलाने और इस दिशा में ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए महात्‍मा फूले समता पुरस्‍कार।
  • दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण
    हेतु उत्‍कृष्‍ट कायौ के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार।

 

Leave a Comment