[last date]Cgpsc interview 2019: 2 -17 सितंबर तक 732 अभ्‍यर्थियों का साक्षात्‍कार

Cgpsc interview 2019 : 2 -17 सितंबर तक 732 अभ्‍यर्थियों
का साक्षात्‍कार
, एवं Cgpsc mains 2019 में चयनित आंकड़े।



style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2557605685″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

18 विभिन्‍न विभागों के कुल 242
पदों हेतु लिखित परीक्षाका आयोजन दिनांक 15
, 16, 17 एवं 18
मार्च 2021 को किया गया तथा परीक्षा परिणाम दिनाक 14 अगस्‍त 2021 को जारी किया गया
है। उक्‍त लिखि त परीक्षा के अनुसार कुल 732 उम्‍मीदवारों का चयन साक्षात्‍कार के लिए
किया गया हैं ।

Cgpsc interview 2019: 2 -17 सितंबर तक 732 अभ्‍यर्थियों का साक्षात्‍कार



Cgpsc mains 2019 data-

  • Cgpsc mains 2019 परीक्षा में शामिल उम्‍मीदवार3804
  • Cgpsc mains 2019 साक्षात्‍कार में चयनित– 732
  • कुल अंतिम पोस्‍ट– 242

chhattisgarh public service commition लोक सेवा आयोग
के द्वारा
राज्‍य सेवा परीक्षा मेंन्‍स  state service exam cgpsc mains 2019 result
and interview sechdule
जारी किया जा चुका हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शेडयूल
के अनुसार साक्षात्‍कार 2 सितम्‍बर से शुरू होगा।
लोक सेवा आयोग के अनुसार ने लिखित परीक्षा
में मिले नंम्‍ब्‍रों के आधार पर 732 उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के लिए किया है।
इन अभ्‍यर्थियों का इंटरव्‍यू 2 सितम्‍बर 2021 से 17 सितम्‍बर 2021 तक दो चरण में होगा।
इसके लिए सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे तक साक्षात्‍कार का आयोजन किया जाएगा।
Cgpsc interview 2019 के
मुख्‍य परीक्षा में 3804 अभ्‍यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। जिनमें से 732 अभ्‍यर्थियों
को इंटरव्‍यु एवं डॉकयूमेंट वेरिफिेकेशन राउंड के लिए सूची जारी किया गया है।

  • प्रथम चरण– सुबह 9 से 12 बजे तक
  • द्वितीय चरण– दोपहर 1 से 5 बजे तक।


style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”2075989413″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”>

Cgpsc interview 2019 document verification – 

साक्षात्‍कार
में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को
Cgpsc की अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन
कराना होगा। जिन उम्‍मीदवारों को च‍यनित किया गया है उनको साक्षात्‍कार के एक दिन पहले
ही अपने समस्‍त डॉकयूमेंट का वेरिफिेकेशन करवाना होगा।

 

नोट- साक्षात्‍कार में प्रवेश हेतु उम्‍मीदवारों को फेसमास्‍क
लगाना एवं हैंड सेनेटाइजर रखना अनिवार्य हैं। अवमानना के स्थिति में साक्षात्‍कार की
अनुमति नही होगी।

Leave a Comment