[jobs]private job in chhattisgarh RAIPUR PRIVATE JOBS । जॉब सर्च करें

 

छत्तीसगढ़ राज्‍य की राजधानी रायपुर असीम संभावनाएं एवं निरंतर
विकासशील हो रहा है। स्‍मार्ट सिटी के तौर पर निर्मित 
रायपुर भारत के कुछ चुनीन्‍दा क्षेत्र
के रूप में अपनी मजबूती बनाये हुये है। सभी आधारभुत संरचना चाहे उद्योग हो या अंतरार्ट्रीय
मुद्दे हो या मनोंरजन के स्‍तर की बात हो इसके अलावा कृषि क्षेत्र की सुमगता हो इन
सभी बातों में यह शहर खरा उतरता है।
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>
⦿भारत के सभी क्षेत्रों से लोग यहां अपने जीविकोपार्जन हेतु
यहां आकर रहते है  और समय के साथ यहां के
वातावरण सुमगता से उपलब्‍ध होने वाले संसाधन के कारण यही के रहवासी होकर रह जाते
है। जहां यह क्षेत्र रोजगार के अलावा शिक्षा स्‍वास्‍थय मनोंरंजन पर्यटन आदि कई
प्रकार से रायपुर सिटी आते है। जिसमें सबसे बड़ा हिस्‍सा रोजगार के लिए आऐ लोगों
का है।

⦿उत्‍तरप्रदेश बिहार कोलकाता आंध्रप्रदेश मध्‍यप्रदेश एवं
महाराष्‍ट्र ओडिसा से भारी संख्‍या में सरकारी कर्मचारी व्‍यापारी मजदूर उद्योगपति
एवं विद्यार्थी आते आकर अपना जिविकोपार्जन करते है।

⦿इस पोस्‍ट में raipur city me private jobs या काम कैसे खोजा जाता
है इस पर बातों करगें एवं वे कौन कौन से माध्‍यम है जिससे यहां काम तलाशा जा सकता
है।इसके अलावे
private job in durg bhilai korba raigarh jagdalpur
लगभग सभी
सिटी जॉब खोजने
में मददगार है।

⦿सर्वप्रथम यह जान लेवें की नौकरी या काम केवल उन्‍ही हो
मिलेगी जिसके पास कोई काम का सम्‍पूर्ण या ठीकठाक जानकारी हो अन्‍यथा फ्रेशर या
नये के तौर पर काफी मिश्‍किल हो जाता है काम की तलाश कर पाना। हर कोई कंपनी
, फर्म, या उद्योग सा संस्‍था अनुभवी कमर्चारी की डिमांड करता है। यदी नये
कर्मचारी के तौर पर नौकरी मिल जाये तो वेतन निश्चित रूप से कम दिया जाता है।  

⦿अत:यह अच्‍छा होगा कि आपके काम कम से कम 2 से 3 महिने का
कार्य का अनुभव हो। मगर आपका उम्र कम हो जैसे आपने 10 या 12 वीं या स्‍नातक हाल ही
में पास किया हो तो शेक्षणिक योग्‍यता के अनुसार कई काम मिल सकेंगे।

⦿8वी या 10 वीं पास के अनुसार किस प्रकार के काम मिल सकते हैं-

किसी दुकान में वर्कर के रूप में

10 पास है तेा सिक्‍युरिटी गार्ड की नौकरी

  • आप को जो भी काम आता है या उसको करने में आप सक्षम अपने को
    समझते हो तो उस से संबंधित काम
  • प्राइवेट शैक्षणिक संस्‍थान में चपरासी या प्‍युन या वहां के
    सामान्‍य कर्मचारी का काम
  • कम्‍पयूटर से संबंधित कार्यों मे आप दक्ष हो तो आसानी से किसी
    भी संस्‍था या दुकान में काम मिल जाता है।

 

⦿नोट काम ऐसा करें जिससे कुछ सिखने
को मिले या उससे जीवन की कुछ तो तरक्‍की हो एवं आपने अपने काम में अच्‍छी ग्रोथ की
तो उसका फल भी काम को मिले। वरना आपकी जीवन स्‍तर में सुधार न हो सकेगा।

⦿अगर आप स्‍नातक है तो कई सारी संभावनाएं होती है। जैसे-

  • देश की बड़ी कंपनी में फेशर के आधार पर सामान्‍यत: सेल्‍स
    वाले जॉब आसानी से मिल जाते है यहां ध्‍यान दे कि यह काम सर्वाधिक टारगेट पुरा
    करने पर जोर देते है।
  • स्‍थानिय कंपनी या उद्योग या संस्‍था अपनी जरूरत के अनुसार
    डिमांड करती है मगर कुछ न कुछ आपके के अंदर जानकारी पहले से होनी ही चाहिए।

⦿अब देखते है कि काम की तलाश कैसे करें-

1. आवश्‍यकता या क्लाशिफाइड देखकर- 

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

⦿यहा सबसे अच्‍छा माध्‍यम
है काम की तलाश करने का मगर यहां आपको देखना होगा कि वह विग्‍यापन सीधे तौर पर
जरूरत मंद से आ रही है या किसी कंसल्‍टेन्‍सी सरविस द्वारा ऐड दिया गया है।

⦿कैसें खोजे:-
raipur private jobs इस प्रकार के काम खोजने के लिए लोकल
न्‍युजपेपर या प्रसिद्ध न्‍युजपेपर के क्‍याशिफाइड वाले सेकश्‍न में देखें । इसके
लिए दैनिक भास्‍कर हरिभुमि नवभारत या अन्‍य विश्‍वसनीय सामाचार पत्रों का निरंतर
अवलोकन करते रहे इससे आपको सही प्रदाता की जानकारी मिलेगी।

👉यहां ध्‍यान दे कि ऐसा विज्ञापन के बहाकावे में न आऐ जो आपको
लुभावने तरीके आकर्षित करे 
जैसे-रायपुर एयर पोर्ट जॉब हेतु भर्ती अनपढ़ 
पक्‍की नौकरी सीधी भर्ती पेमेन्‍ट 32800-79000 ट्रेंनिंग फ्री। या पार्टटाइम टेलिकाम कंपनी एस एम एस जॉब घर बैठे लैपटोप एवं
मोबाइल फ्री वेतन 18500 से 45000 और भी बहुत कुछ

 

⦿इस प्रकार के काम पर भरोसा कर सकते है जैसे- कम्‍युटर ऑपरेटर
की आवश्‍यकता हे जिसे एम एस आफिस एक्‍सल वं वर्ड की संम्‍पूर्ण जानकारी हो वेतन
योग्‍यता केअनुसार संपर्क :- कमल सेल्‍स
, पुराना हाई कोर्ट के सामने रायपुर

 
style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>

2.कन्‍सल्‍टेन्‍सी सर्विस 

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

⦿यह कन्‍सल्‍टेन्‍सी सर्विस संस्‍था पूरे Raipur में और Durg
jobs /Bhilai jobs/Bilaspur jobs /korba jobs
क्षेत्र में जाकर कंपनी
को वर्कर की जरूरत के अनुसार उनके लिए भर्तिया करती है। यह काफी हद तक असरकारक
होती है।यह सर्विस कुछ पैसे लेकर सबसे पहले आपका रजिस्‍ट्रशन करती है फिर आपके
योग्‍यता एवं अनुभव के अनुसार आपके लिए नौकरी की जानकारी आप तक पहुंचाती है। यह
बात ध्‍यान रखे कि लगभग यह आपको नौकरी देने में सहायता करती है मगर गांरटी नहीं
देती यह आपको जरूरत मंद कंपनी या संस्‍था में इंटरव्‍यु के लिए तैयार करती है।

⦿ हा
यहां आपके टेंलेन्‍ट के अनुसार ही आपको नौकरी मिलेगी । यह कन्‍सल्‍टेन्‍सी सर्विस
आपको कई प्रकार की नौकरी निरंतर बताते रहेंगें। आपकी नौकरी लगने पर प्रथम माह के
वेतन का 10 प्रतिशत से लेकर 50प्रतिशत तक आपसे चार्ज किया जाएगा।

नोट :-इस क्षेत्र में कई प्रकार से पैसे लेने के बाद भी आपको
नौकjरी का झांसा दिया जा सकता है। अपने बुद्धिमता का प्रयोग करें तथा ऐसे कन्‍सल्‍टेन्‍सी
को तलासने के लिए स्‍थानीय लोगों से मिलकर जानकारी लेनी चाहिए एवं उनके पुराने उपयोग
कर्ता लोगों से मिलकर बात कर सुनिश्‍चति करे कि यह फर्जी तो नहीं।

यह सर्विस कैसे खोजे— गुगल में आसानी से प्रथम पेज पर मिल
जाता है इसके लिए आपको गुगल बॉक्‍स में जॉब कन्‍सल्‍टेंन्‍सी र्स्विस इन रायपुर
raipur private jobs या
जहां आप हो सर्च करना होता है। इस प्रकार उनके स्‍थान पर जाकर पुरी जानकारी ले
सकते है।इसके अलावा इस प्रकार से गुगल में टाइप करें-

 job consultancy
in raipur chhattisgarh

job consultancy in raipur list

top job consultancy in raipur


shree job consultancy in raipur

vinayak job consultancy in raipur

job consultancy in pandri raipur

 

नोट.- अत्‍यधिक पैसे मांगने पर सहमति न दे। उसके जांच हेतु उस
क्षेत्र के पोलिस स्‍टेश्‍न से संपर्क कर सकते है

3.ऑनलाइन जॉब वेबसाइट-

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

⦿इस माध्‍यम से आप आसानी से पूरे भारत में
आपके पसंद के अनुसार काम तलाश कर सकते है। इसके लिए आपको सामान्‍य रजिस्‍ट्रशन कर
अपनी पूरी जानकारी शिक्षा अनुभव आदि भरना होता है। वेबसाइट में जरूरतमंद लोग नौकरी
के लिए भर्तीया देते हे अगर आप उस काम के लिए सही हो तेा आप को उसके भर्ती सेक्‍शन
में अपना रेज्‍युमें डालना होता है आपका बायोडाटा देखकर आपको इंटरव्‍यु के लिए
बुलाया जाएगा।


कैसे खोजे – गुगल पर कई वेबसाइट जैसे indeed.com,monster.com.naukari.com आदि।

नोट –इस प्रकार के काम के किसी भी
प्रकार की धनराशि देने की जरूरत नही होती है। पैसे मांगने पर पैसे न देवे ।

 
style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>

4.raipur olx job

⦿स्‍थानीय तौर पर छोटे पेंमेन्‍ट
वाले काम
के लिए यह वेबसाइड मददगार है। जितने कम वेतन की काम होगी वह ज्‍यादा विश्‍वसनीय
होगा जितने ज्‍यादा वेतन होगा वह फर्जी के केटेगरी में हो सकता है। निरंतर अवलोकन
से आपको सही गलत में भेद करना आ जाता है। यह किसी सीटी या शहर के लिए जरूरतमंद के
लिए है जो न्‍युजपेपर में अपना विज्ञापन नहीं देना चाहता वह इस फ्री वेबवसाइट में भर्ती
देता है फिर आपसे बात कर आपको नियुक्‍त कर सकता है।

⦿इस वेबसाइट में आप नौकरी की जरूरत हेतु खुद का विज्ञापन दे सकते है जिसको आप मे दिलचस्‍पी होगी वह आपसे सम्‍पर्क करते है।

⦿ध्‍यान देवे कई प्रकार के जॉब कन्‍सल्‍टेन्‍सी
का इस बेवसाइट में विज्ञापन होता हे जो आपसे नौकरी के लिए पैसे मांग सकते है। अपने
विवेक के काम करें। लेकीन यह अच्‍छा माध्‍यम हो सकता है जॉब कन्‍सल्‍टेंसी से
संपर्क करने का।

कैसे सर्च करें– गुगल में जाये सर्च
बाक्स में टाइप करें रायपुर
olx
job
यहा आपने दिनांक के अनुसार raipur
private job
s
की केटेगरी भी होती है। इसका अवलोकन कर आसानी से काम पा
सकते है।

 
style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>

5.security service– 

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें


⦿यह 10वी पास हेतु शहर के सिक्‍युरिटी
गार्ड के लिए जॉब है इसके लिए आपकी हाइट 5फूट 4 इंच से ज्‍यादा होनी चाहिए। इसमें वेतन 8 हजार से आगे बढता जाएगा यह परमानेंट नौकरी हो सकती है। शहर कई सारे
security service है आपको उनकी तलाश कर सिक्‍युरिटी
गार्ड के बाद सिक्‍युरिटी सुपरवाइजर एवं बाद में होम गार्ड की नौकरी पा सकते है।

कैसें खोजे- जो भी सिक्‍युरिटी गार्ड का काम कर रहा है उनसे
मिलकर उनकी संस्‍था का पता लेकर सुपरवाइजर से मिलना चाहिए। वहां काम को काम अवश्‍य
ही मिलेगा।

गुगल में सर्च करें-

security
services companies in raipur

residential security services in raipur

list of security services in raipur

⦿फिर वहां से उनकें मोबाइल नं. में बात करें। इसके अलावा न्‍युजपेपर
एवं वेबसाइडों में भी विज्ञापन दिया होता है इस प्रकार वहां आप पता कर सकते है। 

उदाहरण:– द जैन इंटरनेशनल स्‍कूल में अनुभवी सिक्‍योरिटी गार्ड की शीघ्र आवश्‍यकता
है संपर्क 0000000000 । यहां पर फोन करेगें यह
security service में लगेगी वह अपने सारे गार्ड
की भरती कर शहर के विभिन्‍न संस्‍था को अपनी सर्विस देते है और उनसे मेहनाताना
लेते है।

नोटड्रेस एवं पीएफ इआइसी अकांउट खोलने  के लिए कुछ पैसे आपको देने होगे।

 

6.रोजगार पंजीयन कार्यालय – 

⦿यह raipur private jobs के लिए कुछ नियोक्‍ता
द्वारा समय समय पर भर्तीया निकाली जाती है उनकी जानकारी रोजगार पंजीयन कार्यालय
में दी जाती है कई बार कार्यालय में इंटरव्‍यु लेकर भर्तीया ली जाती है यह काफी
विश्‍वसनीय है क्‍योंकि सरकारीअधिकारी इसमें शामिल होते है। स्‍थानीय बेराजेगारों
के लिए यह काफी असरकारक है। इसमें निम्‍न भर्तियों होती है 

जैसे – टेली ऑपरेटर,
कम्‍पूटर ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, सेल्‍स कर्मचारी, आफीस वर्कर  तथा अन्‍य शामिल।

कैसे देंखे- कार्यालय में निरंतर सम्‍पर्क कर। न्‍युजपेपर का
अवलोकन करें।


style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>

7.शहरी आजिविका मिशन-

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

⦿सामान्‍यता यह जिविकोर्पाजन हेतु स्‍थानीय
व्‍यक्ती  के लिए होता है उसमें समूह में कार्य कर
, व्‍यकितगत लोन लेकर
अपना कार्य शुरू किया जा सकता है।  इसके अंतर्गत
सरकारी तौर पर कई प्रकार से कार्य निकलते है।
raipur city की
आजिविका मिशन विभाग से संपर्क कर जानकारी ले सकते है।

अन्‍त में व्‍यक्तिगत रूप से Social Sitesसे – 

RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें
RAIPUR में PRIVATE JOBS कैसे खोजें

⦿आप Facebook, wattsapp,
telegram
ग्रुप में raipur private jobs के
नाम से सर्च कर सकते है जहां समय समय पर नये नौकरी आता रहता है। आपको स्‍वयं दुकान
ट्रेंडिग व्‍यापारी के पास
, आपके परिचयों के माध्‍यम से
दोस्‍तों से स्‍थानीय प्रचार विज्ञापन से उद्योगिक क्षेत्र मे जाकर वहां उपस्थित
सज्‍जन से पुछा जा सकता है। कई बार यु ही घुमते हुए दुकानो एवं कोई भी संस्‍था के
सामने नोटिश कर आवश्‍यकता हेतु प्रचार दिया जाता है।

नोट-इसके आवाला दिवार एवं ट्रेन स्‍टेशन बस स्‍टेशन में लगे
विज्ञापन पर भरोसा न करें। 
जैसे – जिओ कंपनी को कर्मचारी की जरूरत है वेतन 35000
रहना खाना फ्री।

 
style=”display:block; text-align:center;”
data-ad-layout=”in-article”
data-ad-format=”fluid”
data-ad-client=”ca-pub-4113676014861188″
data-ad-slot=”8191708762″>

⦿नौकरी आपकी योग्‍यता के अनुसार ही मिलती है यदि योग्‍यता या
अनुभव न हो तो कही निशुल्‍क ही काम कर कुछ अनुभव लेकर पुन नौकरी की तलाश करें निश्‍चत
रूप से सफलता मिलेगी।

  

⦿इस प्रकार से कोशिश करें सीधी तौर पर आप उस काम देने वाले से
जुडे़ जिससे आप का भला होगा।

 

Leave a Comment