Gulab Cyclone in Chhattisgarh

Cyclone Gulab in Chhattisgarh-छत्तीसगढ़ में गुलाब चक्रवात से जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त।




  • cyclone gulab गुलाब चक्रवात ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर भारी तबाही मचाना
    शुरू कीया हैं।छत्तीगसढ़ में पिछले कई घंटों से भारी बारिश हो रही हैं। इसका सबसे ज्‍यादा
    असर बस्‍तर में देखा जा रहा हैं। बस्‍तर में बिजली की समस्‍या हो रही हैं । खंभे
    , पेड़ भी भारी नु‍कसान झेल रहे हैं।
  • भारत सरकार ने ओडिशा, आंध्राप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हाई अलर्ट की
    घोषणा की हैं।
cyclone gulab update
cyclone gulab update 

  • भारत सरकार की भारतीय मौसम विभाग
    की पोर्टल
    ddgmui.imd.gov.in में
    Cyclone forecast

    की जानकारी ली जासकती हैं। एंव
    Cyclone बिलेटीन
    के लिए भारतीय मौसम विभाग की अन्‍य साइट
    mausam.imd.gov.in
    में अपडेट दी जा रही हैं।
  • गुलाब चक्रवात रविवार 26/9/2021 को ओडिशा, आंध्रप्रदेश से तट से टकराने के बाद भारी
    बारिश कर रहा हैं। भारत सरकार ने ओडिशा
    , आंध्राप्रदेश,
    छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हाई अलर्ट की घोषणा की हैं।

क्‍या हैं cyclone
gulab-

गुलाब चक्रवात 24 सितम्‍बर 2021 को पूर्वी मध्‍य बंगाल की
घाटी से बना था। जो कि वर्तमान में भी सक्रिय में । गुलाब चक्रवात की  गति 85 किमी प्रति घटा (
50mph) है।

  • गुलाब (gulab) नाम
    किस देश ने दिया-
    cyclone gulab नाम पाकिस्‍तान द्वारा दिया गया।

Leave a Comment