Gantantra Diwas Par Bhasan गणतंत्र दिवस पर भाषण

Republic Day Speech
On Hindi
Speech In Hindi Republic Day

Gantantra Diwas Par Bhasan गणतंत्र दिवस पर भाषण

गणतंत्र दिवस पर भाषण । Gantantra Diwas Par Bhasan

 


गणतंत्र दिवस की महत्‍व
देशवासियों के लिए सर्वोपरि होता है। इस वर्ष
गणतंत्र दिवस (republic day) 2022 में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मगर
कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हूए। 71 वां गणतंत्र दिवस (
republic day) 2022 में मनाया जा रहा है। दोस्‍तों
किसी भी देश की आजादी का विशेष महत्‍व है और आजादी मिलने के बाद शासन की बागडोर
चलाने के लिए नियमों की शुरूआत करना एक बड़ी चुनौती है भारत में इस चुनौती को 26
जनवरी 1950 को
पूरा किया गया ।

दोस्‍तों इस पोसट में गणतंत्र दिवस (republic day) 26 जनवरी 2022 पर अवसर पर (Republic Day Speech In
Hindi /Republic Day Speech On Hindi)
गणतंत्र
दिवस पर भाषण
हिन्‍दी
में प्रस्‍तुत किया जा रहा है। यदि आप को भी
Republic Day Speech
In Hindi
में पढ़ना है तो यह लेख आपको जरूर
मदद करेंगा। हमें कही न कही ऐसा मौका आ जाता है कि अपने देश के लिए भाषण देना का
तब हमें ऐसे लेख की तलाश होती है इस बारे में (
26 january 2022 republic day speech
in hindi) 
आपको जानकारी दी गई है।

यदि आप एक अच्‍दा वक्‍ता बनाने चाहते है तो कुछ छोटी बातो का ध्‍यान
रखें-

  • भाषण का विषय पर कुछ जानकारी अवश्‍य रखें।
  • भाषण देने के पहले तैयारी जरूर से करें।
  • अपनी भाषा शैली पर ध्‍यान जरूर रखें।
  • आवाज की गति पर भी ध्‍यान दें
  • हाथ पैर न पटके , इधर उधर न डोलें।

Republic Day Speech
In Hindi
2022 । 26 January 2022
Republic Day Speech In Hindi




”sahido ki chitao par lagenge har baras mele.

watan par marne walo ka yahi baki nisha hoga”.

बोलिये भारत माता की जय, भारत माता की जय, वन्‍दे मातरम, वन्‍दे मातरम।।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मैं
अभिनंदन करता हूं और आप सभी को भारत के गणतंत्र दिवस
(Republic Day of India 2022 ) की हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान करता
हूँ। आज भारत का विशेष दिन है भारत का गणतंत्र पर्व है कई लोगों को तो गणतंत्र का
मतलब ही नहीं पता होता है। हमारे लिए तो गणतंत्र दिवस का दिन छुट्टी
, खेलने, घुमने, एवं खुशियां मनाने का दिन है इससे ज्‍यादा
कुछ नहीं। इसके अधिक इसके बारे मे  क्‍या
हमने कभी सोचा है
? यहां बैठी जनता में लगभग 80 प्रतिशत
गणतन्‍त्र प्राप्ति के बाद ही जन्‍मी है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस (republic day) का महत्‍व तो वे लोग बताएंगे जिनके
सामने गणतंत्र लागू किया गया  और इसकी
प्राप्ति के लिए संघर्ष किया गया था
, जान को न्‍यौछार कर दिया गया । आज हमें गर्व होता है कि हम जनतन्‍त्रात्‍मक
प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न लोक तन्‍त्रात्‍मक गणराज्‍य के नागरिक कहते हुए गर्व का अनुभव
करते हैं इसके पीछे कितनी बलिदानियां
, संघर्ष जुड़ा हुआ है। यह एक लम्‍बी कहानी है।जो कि भारत की आजादी से लेकर
संविधान के बनने तक की कहानी है।

भारत में वास्‍तविक आजादी की लड़ाई की शुरूआत
1857 से हुई। अंग्रेजो ने अपने नीतियों के द्वारा भारत को दबा रखा था
, 1905 में बंग भंग आंदोलन के रूप्‍ में भारत में
नई चेतना जगी इसके बाद स्‍वराज्‍य पाने क लिए अंग्रेजी सरकार के साथ कई समझौते हुए।
उस समय क्रांगेस देश का प्रतिनिधित्‍व कर रही थी। जलियां वाला बाग हत्‍या काण्‍ड के
बाद भारतीय जन मानस क्रोधित हो गया और अंग्रेजी शासकों की प्रश्‍न चिन्‍ह लग गया कि
वे समझौता के विरूद्ध कार्य कर रहे है।  कांग्रेस
के युवा सदस्‍यों ने जिनका प्रतिनिधित्‍व सुभाष चन्‍द्र बोस एवं जवाहर लाल नेहरू कर
रहे थे ने कहा कि हमें औपनिवेशक राज्‍य नहीं हमें तो पूर्ण स्‍वराज्‍य चाहिए। उसके
पहले लोकमान्‍य तिलक देश को यह नारा प्रदान कर ही चुके थे
स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍म सिद्ध अधिकार है

1929 में कांग्रेस का अधिवेशन लाहौर में
हुआ
, पं जवाहर लाल नेहरू उनके अध्‍यक्ष बने उसी
समय पर रावी नदी के किनारे 26 जनवरी के दिन यह प्रस्‍ताव पारित किया गया कि हमारा लक्ष्‍य
पूर्ण स्‍वराज्‍य की प्राप्ति है जब तक पूर्ण स्‍वराज्‍य प्राप्‍त नहीं हो जाएगा हम
अंग्रेजी सत्‍ता की नींद हराम करते रहेंगे।15 अगस्‍त 1947 को अंग्रेजी सरकार से मु्क्ति
प्राप्‍त करने के बाद हमारे नेता स्‍वतंत्र भारत के संविधान के निर्माण में लग गए और
26 जनवरी 1950 को भारत को प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न जनतन्‍त्रतात्‍मक गणराज्‍य घोषित करने
वाला वह नवनिर्मित संविधान लागू कर दिया गया 
अत: स्‍पष्‍ट है कि 26 जनवरी
गणतंत्र दिवस (republic day of india) भारत की प्रतिष्‍ठा
का दिन है हमारे लिए मानव अधिकारों का संदेश लेकर आता है
,

मुझे यह देखकर पीड़ा होती है कि हम भारतवासी
26 जनवरी को उस उत्‍साह एवं निष्‍ठा के साथ्‍ नहीं मनाते है जिस प्रकार हम दशहरा
, दिवाली, होली, ईद बड़ा दिन आदि अपने धार्मिक त्‍यौहारों
को मनाते है। हमे इस दिन का अनुभव नहीं है कि इस दिवस का क्‍या महत्‍व है इसके पीछे
कितने बलिदानों के फलस्‍वरूप भारतीवासियों को इस शुभ दिन को देखने का अवसर प्राप्‍त
हुआ है ।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस (republic day 2022) य‍ह दिन असल में शहीदों हमारे ऐतिहासिक
नेताओं को स्‍मरण करने का अवसर है आज हमें जरूरी रूप से खुशियां मनानी चाहिए हमारे
व्‍यवहार के अनुसार ही हमारा देश विश्‍व में सम्‍मान का हमदारी हो । हमें भारत गणतंत्र
एवं आजादी पर विशेष गंभीर रहना चाहिए। कि जन वीर महापुरूषों ने भारत की पूर्ण्‍ स्‍वतन्‍त्रता
के हेतु अपना सर्वस्‍व्‍ दांव पर लगाया हैक्‍या हम उनके स्‍वप्‍नों को साकार कर सके
हैं
? वे
भारत के विकसित रूप की कल्‍पना लेकर चले थे
, क्‍या भारत को वह रूप प्रदान करने में हम
सफल्‍ हुए है क्‍या हम लोग उचित दिशा की ओर अग्रसर हो रहे है
?

इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंत मे कहना चाहूंगा कि जैसे अवतरण्‍
दिवस जन्‍म दिवस पर उपहार भेंट करने की परम्‍परा रही है उसी प्रकार हमारे भारत का भी
आज की दिन अवतरण दिवस है हमे भी उसको उपहार देना चाहिए हम उपहार के रूप में अपनी निष्‍ठा
एवं देश भक्ती दे सकते हैं। अन्‍याय के विरूद्ध आवाज उठाके हमें निरंतर भारत के सकारात्‍मक
भविष्‍य
, एवं विकास के लिए काम करना चाहिए, सरकार का सहयोग, संविधान का पालन करन चाहिए।

इतना कहकर मैं अपने शब्‍दों को रोकता हूं जय हिन्‍द जय भारत धन्‍यवाद।।।

 


republic day speech in hindi for
students ! short speech in hindi on republic day

republic day speech in hindi for students ! short speech in hindi on republic day


गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (republic day of india) को मनाया जाता है। यह भारत का राष्‍ट्रीय
त्‍यौहार है। प्रत्‍येक भारतीय के लिए इसका
(republic day) विशेष महत्‍व है।भारत को अंग्रेजो से
आजादी 15 अगस्‍त 1947 को मिली अब इसके बाद भारत के शासन के संचालन के लिए 26 जनवरी
को 1950 को संविधान जिसे प्रशासन के संचलान की नियम पुस्तिका कहा जाता है लागू
किया गया ।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस republic day को भारत में सभी स्‍थान पर उल्‍लास , उमंग, और हर्षो उत्‍सव के रूप में मनाया जाता
है। सभी सरकारी
, नीजी स्‍थानों कार्यालय, भवन आदि पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज को फहराया
जाता है। गणतंत्र दिवस (
republic day) देश की राजधानी दिल्‍ली में इस दिन
विशाल और भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सारे भारत से लाखों लोग इस गणतंत्र
दिवस (
republic
day)
पर कार्यक्रम देखने
के लिए दिल्‍ली पहूंचते हैं। जहां भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा सेना के तीनों अंगों
की सलामी ली जाती है तथा परेड का निरीक्षण किया जाता है।

गणतंत्र दिवस हमारा राष्‍ट्रीय पर्व
है। सारे भारत के लोगों को ही इस पर्व को मनाने का अवसर प्राप्‍त होता है। प्रत्‍येक
भारतीय को (
republic
day)
पर्व का महत्‍व समझना
चाहिए और गणतंत्र दिवस के विशेष पर्व में यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम भारतीय
गणतंत्र के योग्‍य नागरिक बनकर अपने देश की स्‍वतंत्रता की रक्षा करें और भारत की
स्‍वतंत्रता को खतरे में डालने वाले प्रत्‍येक राष्‍ट्रद्रोही का डटकर मुकाबला
करें। अन्‍त में मैं आपको गणतंत्र दिवस २०२२
, 26 जनवरी 2022, republic day 2022 की हार्दिक बधाई देता हूँ।

जय हिन्‍द जय भारत। गणतंत्र दिवस अमर
रहे ।। भारत माता की जय।।।

गणतंत्र
दिवस पर 10 लाइन हिन्‍दी में । 10
line for republic day of india




  1. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (republic day of india) को मनाया जाता है।
  2. यह भारत का राष्‍ट्रीय त्‍यौहार है।
  3. प्रत्‍येक भारतीय के लिए इसका (republic day) विशेष महत्‍व है।
  4. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस republic day को भारत में सभी स्‍थान पर उल्‍लास , उमंग, और हर्षो उत्‍सव के रूप में मनाया जाता
    है।
  5. सभी सरकारी , नीजी स्‍थानों कार्यालय, भवन आदि पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज को फहराया
    जाता है
  6. गणतंत्र दिवस (republic day) देश
    की राजधानी दिल्‍ली में इस दिन विशाल और भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
  7. गणतंत्र दिवस के दिन शहीद स्‍मारकों पर
    पुष्‍प चढ़ाते जाते हैं। राष्‍ट्रीय नेताओं के द्वारा स्‍थान स्‍थान पर भाषण दिये
    जाते हैं।
  8. दिलली के लाल किला में अस्‍त्र, शस्‍त्र टेंक, तोप, मिसाइलों आदि का प्रदर्शन किया जाता है
    तथा इसके पीछे विभिन्‍न राज्‍यों की सांस्‍कृतिक झांकियां प्रसतुत की जाती हैं।
  9. सबसे अंत में वायुसेना के 27 विमान , तिरंगा धुआं छोड़ते हुए तथा आकाश में
    ही अनेक प्रकार के करतब दिखाते हुए गुजरते हैं।
  10. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (republic
    day
    of india) भारत की प्रतिष्‍ठा
    का दिन है हमारे लिए मानव अधिकारों का संदेश लेकर आता है
    ,

 

दोस्‍तों यह लेख 26 January 2022 Republic Day Speech
In Hindirepublic Day Speech On Hindi
/Speech In Hindi
Republic Day
/Gantantra Diwas Par Bhasan/Republic
Day Speech On Hindi
/Speech In Hindi
Republic Day /
Gantantra Diwas Par Bhasan कैसा लगा निश्‍चित रूप से बताये कमेंट करे।

Leave a Comment