CSPDCL Data Entry Operator Syllabus 2021

CSPDCL DEO SYLLABUS 2021 & Selection process


छतीसगढ़ विद्युत कंपनी के
अंतर्गत
data entry
operator
की भर्ती जारी कि गई है जिसका आवेदन करने का प्रथम
दिनांक – 29 सितम्‍बर 2021 से 28 अक्‍टूबर 2021 तक हैं।

CSPDCL Data Entry Operator Syllabus 2021



इस पोस्‍ट में CSPDCL DEO SYLLABUS 2021
एवं चयन प्रकिया की जानकारी देखेंगे।

selection process चयन प्रक्रिया –

दो चरणो में परीक्षा सम्‍पन्‍न
की जाएगी ।

1 चरण(CBT) में
प्रतियोगी परीक्षा जो कि ऑनलाइन कम्‍प्‍युटर में होगी –
data entry operator पदों
के लिए प्राप्‍त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर उम्‍मीदवारों की
online
computer
based test
आयोजित होगी । computer
based test
के प्रश्‍न एवं वैकल्पिक उत्‍तर हिन्‍दी एवं अंग्रेजी दो
भाषाओं में होंगे
, तथा हन्‍दी अनुवाद में भिन्‍नता में
हाने पर अंगेजी संस्‍करण ही मान्‍य होगा।
computer
based test 2
घण्‍टे का होगा। जिसमे वस्‍तुनिष्‍ट प्रकार के 100 प्रश्‍न
होंगे। प्रत्‍येक प्रश्‍न के बहुविकल्‍पीय उत्‍तर होगें। जिसमें से एक विकल्‍प सही
होगा। प्रत्‍येक सही विकल्‍प हेतु 1 अंक निर्धारित है। गलत उत्‍तर देने पर एक
चौथाई अंक की कटौती की जावेगी।

CSPDCL data entry operator syllabus 2021 

  • General knowledge- 25 marks

[सामान्‍य
ज्ञान
-25 अंक,]

  • General Computer knowledge-15 marks

[सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर
ज्ञान
– 15 अंक]

  • General Mental
    ability/reasoning-15 marks

[सामान्‍य मानसिक
योग्‍यता
– 15 अंक]

  • General math -15marks

[सामान्‍य गाणित
– 15 अंक]

  • General hindi grammer-20marks

[सामान्‍य हिन्‍दी
व्‍याकरण
– 20 अंक]

  • General English grammer-10
    marks

नोट- computer
based test
में कुल 100 अंकों में से अनारक्षित  व अन्‍य पिछड़ा वर्ग के उम्‍मीदवार को न्‍यूनतम
40 प्रतिशत एंव अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के उम्‍मीदवार को न्‍युनतम
30 प्रतिशत अंक चयन के लिए लाने अनिवार्य होगे।

2 चरण (Skill test) – computer based test में
सफल उम्‍मीदवारों को पदों के अनुसार चार पृथक सूची में बांटा जाएगा। एवं 5 गुना
उम्‍मीदवारों को कौशल परीक्षा
Skilll test के लिए बुलाया जाऐगा। कौशल परीक्षा के नियम इस
प्रकार हैं।-

  • Computer में अंग्रेजी
    में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा गति से परीक्षा- 50 अंको का होगा।
  • Computer में हिन्‍दी
    में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा गति से परीक्षा- 50 अंको का होगा।

नोट- CSPDCL data entry operator, हिन्‍दी Skilll test मंगल या यूनिकोड किबोर्ड
में होगा।

  • अंग्रेजी
    एवं हिन्‍दी की
     Skilll test परीक्षा
    को पृथक पृथक पास होना अनिवार्य है।
      50-50
    अंको में 30-30 अंक लाने अर्हकारी होगें।
  • अंत में दोनों चरणों को मिलाकर विज्ञापित पदों के अनुसार चार पृथक पृथक
    प्रावीण्‍य सूची निर्मित की जाऐगी। साथ ही तीन गुना दस्‍तावेजों के सत्‍यापन में
    उम्‍मीदवार बुलाय जाऐंगे और पदों की पूर्ति की जाऐगी।

Leave a Comment