Chhattisgarhi language | chhattisgarh ki rajkiya bhasha

छत्तीसगढ़ी | छत्तीसगढ़  की राजकीय भाषा | chhattisgarhi language





भारत विभिन्‍नताओं से भरा देश है भारत के मध्‍य में
स्थित छत्तीसगढ राज्‍य वन से समृद्ध है हालांकि इस राज्‍य का स्‍वरूप एक नक्‍सल
प्रभावित एवं गरीबी से युक्‍त माना जाता है। सर्वाधिक 32 प्रतिशत आदिवासी निवासरत
है यहां 44 प्रतिशत वन भूभाग है। कई प्रकार की बोलियां बोली जाती है। मगर
उनमें  सबसे समृद्ध छत्तीसगढ़ी बोली है ।
छत्तीसगढ़ में राजनांदगावं से लेकर रायगढ़ जशपुर से कोरिया
कोंडागांव से दंतेवाड़ा,  बिलासपुर- रायपुर से कांकेर तक फैले क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ लोक इस बोली भाषा  का प्रयोग करते है।

छत्तीसगढ़ के मैदानी भाग एवं
उपरी भाग में लगभग सभी लोग अपने बोली में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग करते हैं इसके बाद
हिंदी का सबसे प्रयोग किया जाता है लेकिन शहरों एवं दफतर में हिंदी को ही आफिसियल
भाषा के रूप मे प्रयोग किया जाता है। समय के साथ छत्तीसगढ़ी धीरे धीरे छत्तीसगढ़ी
गाव से बाहर निकल कर आम बोल चाल में छत्तीसगढ़ के सभी स्‍थानों पर पहुंच चुकी है।
आज छत्तीसगढ़ी फिल्‍म
छत्तीसगढ़ी
गीत
छत्तीसगढ़ी लोक गीतछत्तीसगढ़ी
वीडियो
छत्तीसगढ़ी गीत mp3, हर
प्रकार से हर रूप में यह भाषा का विस्‍तार हो रहा है। छत्तीसगढ़ में फिल्‍मों की
शुरूआता काफी समय पहले हुई थी मगर इसकी प्रसिद्धी हाल के दिनों में हुई है। इस
सीजी मूवीज के नाम से मशहुर छॉलीवूड
chollywood के
केटेगरी से इस भाषा को नई प्रसिद्धी मिल रही है।

छत्तीसगढ़ी भाषा या बोली-

यह सवाल कई बार मन मे आता है कुछ एक बार तो छत्तीसगढ़
लोक सेवा आयोग
CGPSC की परीक्षाओं में पूछा
जाता रहा है। कुछ लोग कहते हैं यह भाषा है कयों कि इसका गौरव शाली इतिहास है तो
कुछ का मानना है कि इसे संविधान में जगह नहीं दिया गया है। दोनों पहलू पर बात करते
है। तो छत्तीसगढ़ी हिन्‍दी की एक शाखा है जो कि देवनागरी पर आधारित हैं पर इसके गौरवशाली
इतिहास का कही जिक्र नहीं है क्‍यों यहां के स्‍थानीय कल्‍चुरी शासको की बोली या भाषा
संस्‍कृत मानी जाती थी। बस्‍तर क्षेत्र में काकतीय चालुक्‍य शासन के कारण यहां द्रविड भाषा
का प्रयोग किया जाता है। हालांकि छत्तीसगढ़ी का प्रयोग आधुनिक भारत में शुरू हुआ है।
अत: यह सामान्‍य संपर्क भाषा रही है। दूसरी पहलू में कानून के अनुसार देखे तो छत्तीसगढ़ी
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में शामिल नहीं है। परणिामस्‍वरूप
छत्तीसगढ़ी को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मान्‍यता नही मिलने के कारण छत्तीसगढ़ी आज भी बोली
ही समझी जाती है।


अत: यह कहना उचित नहीं है कि यह भाषा है हा लेकिन इसमें भाषा
के सदृद्ध सारे गुण मौजूद है छत्तीसगढ़ी का अपना व्‍याकरण है जिसमें समस्‍त घटक मॉजूद
है। छत्तीसगढ़ राजभाषा संशोधन विधेयक 2007 के अनुसार छत्तीसगढ़ी को छत्तीसगढ़ राज्‍य
की राजभाषा घोषित किया गया है। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य छत्तीसगढ़ी को संविधान की 8वीं
अनुसूची में शामिल करना
, छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्‍य का संरक्षण एवं संर्वधन है ताकि
उसे पूरे देश में भाषा के रूप में मान्‍यता मिल सके।
तो अब जमकर chhattisgarhi language का प्रसार प्रचार किजिए तथा राष्‍ट्रीय से अंतर्राष्ट्रिय
स्‍तर पर 
chhattisgarhi language को ले जाने का प्रयास सभी छत्तीसगढियन को करना होगा।


छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग

छत्तीसगढ़ स्‍टेट बनने के बाद 28 नवम्‍बर 2007 को छत्तीसगढ़
के विधानसभा ने सर्वसम्‍मति से छत्तीसगढ़ राजभाष संशोधन विधेयक 2007 पारित किया और
हिंन्‍दी के अतिरिक्‍त छत्तीसगढ़ी को भी सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में मान्‍यता
दे दी गई। 11 जुलाई 2008 को छत्तीसगढ़ राजभाषा संशोधन अधिनियम 2007 का प्रकाशन छत्तीसगढ़
राजपत्र में हो गया।
अगस्‍त 2008 को छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग का गठन हो गया और
14 अगस्‍त 2008 को आयोग की प्रथम कारोबारी बेठक की शुरूआत हुई इसलिए इस दिवस को छत्तीसगढ़
राज भाषा आयोग
,द्वारा कार्यालय स्‍थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है
इसके पश्‍चात 2 सितम्‍बर 2010 को छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग अधिनियम 2010 का प्रकाशन छत्तीसगढ़
के राजपत्र में किया गया।
28 नवम्‍बर को छत्तीसगढ़ी दिवस प्रदेश में प्रतिवर्ष 28 नवम्‍बर
को छत्तीसगढ़ी दिवस
मानाया जाता है।

छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग गठन का प्रमुख कारण एवं उद्देश्‍य-

राज्‍य के विचारों की परम्‍परा और राज्‍य की समग्र भाषायी
विवधता के परिरक्षण
, प्रचलन और विकास करने तथा इसके लिए भाषायी अध्‍ययन, अनुसंधान तथा दस्‍तावेज संकलन, सृजन तथा अनुवाद, संरक्षण, प्रकाशन, सुझाव तथा अनुशंसाओं के माध्‍यम
से छत्तीसगढ़ी को बढ़ावा देने हेतु शासन में भाषा के उपयोग को उन्‍नत बनाने के लिए
छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग का गठन किया गया। छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग
क प्रमुख उद्देश्‍य निम्‍न
हैं-

  • राजभाषा को संवधिान की आठवीं अनुसूचीं में दर्ज कराना।
  • राजकाज में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग को बढ़ावा।
  • विभागीय भाषा रूप में स्‍कूल में प्राथमिक एवं माध्‍यमिक
    स्‍तरों में प्रयोग करना।
  • छत्तीसगढ़ी को भाषा chhattisgarhi language  के रूप में सशक्‍त करना।




tags-chhattisgarhi gana, chhattisgarhi song, chhattisgarhi video song, chhattisgarhi movie, chhattisgarhi video, chhattisgarhi film, chhattisgarhi movies,

Leave a Comment