Chhattisgarh Samachar-पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, जल्‍दी आवेदन करें

Cg Post Matric Scholarship Online process Start

Chhattisgarh Samachar-छत्तीसगढ़ राज्य में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022-23 छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन 16/08/2022 से 30/09/2022 तक आमंत्रित किए जाएंगे। ST & SC Development Department, CG की ओर राज्‍य के विद्यार्थियों के लिए पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए लिंक खोल दिये गये हैं। विद्यार्थी स्‍वयं अपने को रजिस्‍टर्ड कर सकते हैं।

पात्रता- सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इजीनियरिंग कालेज, मेडिकल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फार्मेसी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।

कहॉं एवं कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन– विद्यार्थी स्‍वयं भी लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या जिस संस्‍था में पढ़ रहे हैं वहॅा से भी कर सकते है  या अपने शिक्षक से संपर्क करें।

छात्रों को चालु बैंक खाता संख्या प्रदान करनी होगी जो आधार संख्या से लिंक हुआ है यह प्रक्रिया आसान होती हैं। सीधे ही आधार नम्‍बर डालकर छात्रों के छातों में छात्रवृत्ति भुगतान किया जाता हैं।  इसलिए छात्र यह सुनिश्‍चत कर ले कि उनकी बैंक खाता आधार से लिंक हो। वरना उनको छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकता है।

विद्यार्थी रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें- नीचे दिये लिंक में जाकर अपनी सारी जानकारी सही सही भरें। एवं सेव और सबमिट करें। इसके साथ में आपको पासवर्ड जनरेट करना होगा। इसी पासवर्ड के माध्‍यम से लॉनइन किया जा सकेगा। इसी कड़ी में आपको Email id, पिनकोड, एड्रेस, विधानसभा क्षेत्र का नाम, संस्‍था आदि का नाम इंगित करना होगा।

इसके बाद लॉनइन सेक्‍सन में जाकर User Id और पासवर्ड डालकर लाग इन करना होगा। इसके बाद आपको खाता संख्‍या जमा करना होगा। एवं अन्‍य जानकारी जमा करनी होगी।

https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/StudentRegistration.aspx | postmatric scholarship रजिस्‍टर्ड करनी की अंतिम तारिख 30 सितम्‍बर 2022 है।

 

Leave a Comment