Chhattisgarh Agniveer Bharti Rally-इस तारिख से पहले करें ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन, नियम पढ़े।

Chhattisgarh Agniveer Bharti Rally news

Chhattisgarh Agniveer Bharti Rally
Chhattisgarh Agniveer Bharti Rally

Chhattisgarh agniveer Samachar- छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। जो भी अभ्‍यर्थी अभी तक आवेदन नहीं किए है वे तत्‍काल आवेदन करें। क्‍योंकि जल्‍द ही लिंक बंद होने वाली है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन 5 अगस्‍त से मंगाये गये है। और अंतिम तिथि 3 सितंम्‍बर तक की है। उसके बाद रैली का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है।

कौन कर सकता है– वे युवा जिनकी आयु  17.5- से 23 साल तक है । तथा जो देश सेवा करना चाहते है। इसके लिए आवश्‍यक शिक्षा 10 वीं पास रखी गई है।

कहॉं करे आवेदन– इसके लिए आपको joinindian army की वेबसाइट पर जाना होगा। जहॉं अपनी सारी जानकारी भर कर अपने डाक्‍यूमेंट को स्‍कैन कर अपलोड करना होगा।

आर्मी में कौन- कौन से पद के लिए आवेदन करें– आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ अग्निवीर के अंतर्गत क्लर्क, स्‍टोर कीपर, तकनीकी  कर्मचारी, ट्रेडमेन, आदि पद के लिए भर्ती हो रही है।

कैसे तैयारी करें– आर्मी में जाकर देश सेवा करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी निंरतर अपनी शारिरिक तैयारी रखें। साथ ही उन्‍हें अपनी शैक्षणिक अंक को जरूर मिलान करें। क्‍योंकि कुछ पदों के लिए निश्चित प्रतिशत एवं अंक निर्धारित हैं। इसके लिए joinindian army वेबसाइट जरूर से चेक करें।

 

Leave a Comment