Cgpsc Portal-आवेदन में त्रुटि सुधार करने के लिए खुला है लिंक


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग cgpsc ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक
परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों को ऑनलाइन फार्म सुधारने का मौका दिया है।
आयोग के माध्‍यम से छात्रों को अपनी गलती सुधारने के लिए पोर्टल खोल दिया है ।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र जो कि
cgpsc pre
2023
में रजिस्‍ट्रेशन किये
है अगर कुछ गलती हो गई है जैसे परीक्षा केन्‍द्र में बदलाव
, जाति का प्रकार ,
नाम में सुधार आदि के
लिए उन्‍हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है उन्‍हें अपनी
login id में ईमेल एंव मोबाइल नम्‍बर भरना होगा उनके बाद वे
सीधे फार्म में प्रवेश कर जाऐगे एवं सुधार कार्य कर सकते हैं।




इसके
लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी तक सुधार सकेंगे। आयोग के अधिकारियों ने बताया
, नाम में आंशिक संसोधन करने के लिए , मुख्‍यनाम,
मध्‍यनाम, उपनाम की स्‍पेलिंग में बदलाव कर सकते हैं।आपको बता
दें कि यदि पूर्व में दर्ज नाम में बदलाव करने पर फार्म आयोग द्वारा स्‍वत
: ही निरस्‍त कर दिये जाऐंगे


Leave a Comment