CGPOLICE SI EXAM: 975 पदों के लिए 70 हजार 741 उम्‍मीदवार देंगे लिखित परीक्षा, इन माह में होंंगी परीक्षा

CG SI Result Updates-छत्तीसगढ़ सब इंस्‍पेक्टर एवं अन्‍य पदों के लिए की शारीरिक माप के परिणाम घोषित

CG SI EXAM UPDATE-2018में फॉर्म भरने के बाद छत्तीसगढ़ सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती प्रक्रिया 2022 से प्रारंभ कि गई थी। इसके अंतर्गत शारिरिक माप की परीक्षा पिछले माह आयोजित की गई थी। हाल में छत्तीसगढ़ सब इंस्‍पेक्टर एवं अन्‍य पदों के लिए की शारीरिक माप के परिणाम घोषित कर दिये गये है। आपको बता दें कि कुल 975 पदों के लिए भर्ती होनी है और इसमें वैध उम्‍मीदवार 70 हजार 741 है। बाकि के 78 हजार उम्‍मीदवार बाहर हो गये हैं या परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए है।

कितने पास हुऐ-शारीरिक माप की परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्‍य के विभिन्‍न पॉंच रेजों में आयोजित किया गया था। जिसमें सर्वाधिक संख्‍या बिलासपुर रेंज में कुल 21 हजार 939 हैं। इसके बाद दुर्ग 18677, रायपुर 16029, सरगुजा 8238 एवं सबसे कम बस्‍तर में  5858 उम्‍मीदवारों पास हुए हैं।

कौन लेगा लिख्ति परीक्षा– व्‍यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी। व्‍यापम ने तैयारी शुरू कर दी है।

शारीरिक माप के बाद परीक्षा– इसके बाद लिखित परीक्षाएं होंगी। इसमें सफल होने पर फिजिकल टेस्‍ट देनी होंगी। इसके बाद फिर इंटरव्‍यू लिया जाएगा।लिखित परीक्षा नवंबर में होगी। 2023 तक अंति रूप से चयन होगी।

 

Leave a Comment