CGITI Online Ragistration 2023:पुन: ऑनलाईन रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए खुली पोर्टल,शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए नयी सूचना जारी

Raipur News-छत्तीसगढ़
शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन राज्‍य में
संचालित 194 शासकीय आई0टी0आई में सत्र 2023-24 एवं 2023-25 में प्रवेश के इचछुक अभ्‍यर्थियों
से
Online
Applicaton
आमंत्रित कर दिनांक 31 सितम्‍बर 2023 तक प्रवेश
की कार्यवाही की गई है। 

Cgiti




ऐसे अभ्‍यर्थियों जिन्‍होने पूर्व में किन्‍हीं कारणों से ऑन-लाईन
आवेदन रजिस्‍ट्रेशन नहीं कर पाये थे अथवा जिनका पूर्व में
Online
Application
के
पश्‍चात प्रवेश्‍ का अवसर समाप्‍त होचुका हो
, ऐसे अभ्‍यर्थी शेष रिक्‍त सिटों
के लिये दिनांक 6 सितम्‍बर 2023 से 10 सितम्‍बर 2023 तक पुन: ऑनलाईन आवेदन पंजीयन कर
सकते है। नये ऑनलाइन रिजस्‍ट्रेशन किये गये आवेदनों एव पूर्व में रजिर्स्‍टड आवेदनों
मे से शेष आवेदकों के संयुक्‍त प्रवीण्‍य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी विस्‍तृत
जानकारी विभागीय
cgiti.cgstate.gov.in पर
उपलब्‍ध है।

Leave a Comment