cg teeka certificate download kaise kare ! vaccination certificate download| user-registration process |cg teeka portal [updated]

CG teeka vaccination certificate update| certificate error correction process ! cg teeka certificate download kaise kare




News update-

1 july 2021 cgteeka.com/cg state.government.in/ पर वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट को
अपलोड कर दिया है जिन्‍होंने भी अपना वेक्सिनेशन करवाया करवाया है जो कि इस
cgteeka
portal
के माध्‍यम से करवाया है वे अपना वेक्सिनेशन
सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक सुविधा नहीं है मगर
वर्तमान में
cgteeka vaccination certificate download
किया जा रहा है। इसके लिए अपने लॉनइन कर सटिैफिकेट पर जाकर उसे प्रिंट या डाउनलोड कर
सकते हैं।

साथ ही कोई समस्‍या हो हेल्‍पलाइन नंम्‍बर एक
सौ चार पर कॉल कर सकते हैं। इस पर ध्‍यान देंवे कि आपको जो भी वेक्सिन लगा हो उसे स‍ही
सही उसका नाम जैसे
Co-vaccine आदि के अनुसार ही प्राप्‍त करें। 

cgteeka
portal
के माध्‍यम से 18 से उपर
वर्ग को 
vaccines  के बाद certificate
दिया जा रहा है।

CG teeka vaccination certificate में
कैसें सुधार करें-

अगर आपके
CG
t
eeka vaccination
certificate में किसी प्रकार की मिस्‍टेक हो गई है तो इन विधियों से
अपने वैक्सिन सिटिेफिकेट में सुधार किया जा सकता है-

  1. प्रथम
    विधि
    – आपको अपने जिला के मुख्‍य चिकित्‍या सास्‍वथ्‍य अधिकारी
    CMHO
    Office
    में जाकर सुधार करवा सकते है।
  2. दूसरी विधि – जहां पर वैक्सिन लगाया गया था। उस वेक्सिन सेंटर
    में जाकर भी करेंक्‍सन करवाया जा सकता हैं
  3. तीसरी विधि – अपने जिले के Help
    desk center
    एवं जिला टिकाकरण अधिकारी
    को रिजस्‍ट्रेशन किये गये नाम एवं पूरी जानकारी दिखाकर ग‍लतियों को सुधार किया जा रहा
    है।
  4. चौथी विधि – इसमें 45 वर्ष के उपर के लिए वैक्सि‍नेशन सिर्टिफिकेट
    प्रिंट को 
    Co-win portal में जाकर सुधार सकते हैं 
    स्‍टेप- 

  • co-win portal
    selfregistration.cowin.gov.in
    में जाना
    हैं
  • अपने रिजस्‍टर मोबाइल नंम्‍बर डालकर OTP के माध्‍यम
    से लॉग इन करे।
  • raise an issue सेक्‍श्‍न
    में जाकर अपने जानकारी में आसानी से सुधार कर सकते हैं
  • नये vaccination certificate download कर सकते हैं। 


https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration के माध्‍यम से अपना covid-19 vaccination date reserve丨रजिस्‍ट्रेशन करें 

last updated newscgteeka vaccination start registration 18 plus on 7 jun 2021 for raipur

Raipur me teeka import kiya gaya hai.kuch din
se teeka portal me  registration  booking nhi ho raha tha.

cgteeka website is currently down for scheduled maintenance ka instruction show ho raha tha . use sudhar kar aagami date
se vaccination vaccine center me start kiya gaya hai . 18 se 44
ke liye hai. jaakar vaccine lagva sakte hai.

    Corona inquiry helpline number- 8269696499

    cgteeka portal पोर्टल पर 16 लाख
    46 हजार 353 नागरिकों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया
    है।
    , 12,286 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा
    चुका हैं।
    30,672 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया 

    • विशेष- इसमें रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए
      मोबाईल नं. की बाध्‍यता समाप्‍त कर दी गई हैं





    • chhattisgarh state सरकार ने 12 मई 2021 को cgteeka के नाम से वेब पोर्टल
      लांच किया हैं उसके माध्‍यम से आप घर पर बैठे अपना कोविड
       19 vaccine टीका लगवाने का डेट समय
      एवं टीका स्‍थल निर्धारित बुक कर सकते है।
       
      https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration cg teeka cgstate gov in में जाकर अपने वैक्सिन हेतु उपयुक्‍त
      दिनांक बुक करें।
       
       
       


    • 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण सरकारी टीकाकरण केंद्रों
      द्वारा उपलब्ध कराए गए स्लॉट पर आधारित होगा।

    • इसके लिए cgteeka app download कर रजिस्‍ट्रेशन किया
      जा सकता है। इसमें
       APLकार्ड धारक को भी सुविधा की व्‍यवस्‍था
      होगी ।
       

    cgteeka app user-ragistration full process

    cg teeka portal में जायें


    cgteeka user-registration process ! cg teeka portal


    पंजीकरण
    पर क्लिक करें

    पंजीकरण
    फॉर्म के पेज ऑपन होने पर जानकारी भरें

    • जिला
      का नाम
    • ग्रामीण
      / शहरी को चुनें
    • ब्‍लॉक
      को चुनें
    • ग्राम
      पंचायत चुनें
    • ग्राम
      चुनें
    • पूरा
      नाम
    • लिंग
      चुनें- पुरूष/ महिला/ तृतीय
    • जन्‍म
      का वर्ष – उदाहरण 1985
    • डोज-
      प्रथम डोज
    • मोबाईल
      नंबर – अनिवार्य नहीं पर हैं तो इंटर करें
    • रजिस्‍ट्रेशन
      का प्रकार- अन्‍तयोदय वर्ग / बीपीएल/ फ्रंट लाइन / एपीएल
    • फोटो
      आईडी चुनें- आधार कार्ड/ वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड (टीका
      करण के समय अवश्‍य लें जायें)
    • Captcha इंटर करें –  दिये नंबर को सही इंटर करें
    • अब दर्ज
      करें पर क्‍लिक करें।



    आपका
    पंजीकरण क्र (13 digit) आपके स्किन पर आऐगा-साथ ही 
    नाम, पर्ची, देख सकतें हैं।

    पर्ची
    पर क्लिक करनें आपकी सारी जानकारी आऐगी एवं आपका अपॉइंटमेंट निर्धारित की जानकारी दी
    जाऐगी। यहां आप प्रिंट कर सकते हैं। 
    cg teeka cgstate gov in

    cgteeka user-registration process ! cg teeka portal



    अब आगे
    जाये
    पर क्लिक करें-

    अब
    आपको अपना Schedule vaccination के माध्‍यम से समय एवं स्‍थान बूक कर सकेंगे ।  

    आपका
    अपॉइंटमेंट निर्धारित होने पर आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

    cgteeka user-registration process ! cg teeka portal



    पंजीकरण
    स्‍टेटस चेक करें-

    • पंजीकरण
      क्रमांक या पंजीकरण डाटा के आधार पर सर्च करें और अपना डाटा देखें-

    • पंजीकरण
      क्रमांक / पंजीकरण डाटा के आधार पर सर्च / सुविधा के लिए कॉल करें

    टाइम स्लॉट चयन करें और दर्ज पर क्लिक करें आपका cgteeka app registration process पुरा होगा और आपको मोबाइल पर SMS आएगा।
    उसमें दिये नंम्‍बर को सम्‍भाल कर रखें और वैक्सिनेशन सेन्‍टर ले जाये। मोबाइल न होने की
    स्थित में
    help center या CSC center जहां से registration कराया है वहां से जानकारी एवं नंम्‍बर  लेवे । 

    cgteeka appointment slot– registration हाने के बाद आपका शेड्यूलिंग एंव वैक्सीनेशन की time slott की जानकारी मिलेगी। एवं वेक्सिन की उपलब्‍धता तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार आपका समय निर्धारित किया जाएगा।  


    cgteeka vaccination portal registration करने की विधियां-

    • मोबाईल एवं इंटरनेट कनेक्‍शन द्वारा- घर बैठे
      ही अपने मोबाईल या कम्‍प्‍युटर से
      cgteeka websites में रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकता हैं।
    • मोबाईल न होने की स्थिति में अपने नगरीय क्षेत्र/
      जनपत पंचायत/ग्राम पंचायत/पंचायत स्‍तर पर/जिला स्‍तर पर  
      cg state की ओर help Desk की सुविधा दी गई हैं। help Desk center में आधार कार्ड के अनुसार registration कर दिया जा रहा है। registration करने के बाद एक registration number दिया जाएगा। उसे ले जाकर vaccination center में जमा करने पर वैक्सिन लगा दिया जाएगा।



    • internet / mobile न होने की स्थिति में CSC center के माध्‍यम से भी अपना cgteeka portal registration process complete किया जा सकता हैं। वर्तमान में सभी जिलों में CSC center खोलने की अनुमति दी गई हैं। वहां पर अपना CSC center cgteeka portal registration कर रजिस्‍ट्रेशन नंम्‍बर को संभालकर vaccination center में वैक्सिन की सुविधा दी जाएगी। 

    cgteeka certificate download process-

    No facility in cg teeka vaccination certificate पोर्टल में जारी नहीं किया जा
    रहा हैं।
    co-win app के माध्‍यम के करने पर vaccination
    certificate डाउनलोड किया जा सकता हैं। मगर cg tika में  
    cg teeka certificate download यह सुविधा अभी प्रारंभ हो चुकी हैं । कुछ समय पहले तक पर्ची में लिखकर ही वैक्सिन लगवाने
    को दिया जा रहा हैं। वर्तमान में 
    vaccination certificate दिया जा रहा है।

    👉ध्‍यान
    दें कि अभी
     पंजीकरण सेवा प्रारंभ हुई है
    ,शेड्यूलिंग एंव वैक्सीनेशन
    की सेंवाए slott के आधार पर दी जा रही  हैं। 


    ! cgteeka+cgstate+gov+.in 


    See More 💬नर्सिंग कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में l Nursing college in chhattisgarh full list ! gnm nursing college in chhattisgarh

    See More 💬डेंटल कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी छग में Dental College In Cg ! List Of All Chhattisgarh Dental College 

    See More 💬होमियोपैथी कॉलेज लिस्‍ट एवं जानकारी BHMS college in Chhattisgarh All list homeopathy college in bilaspur, raipur 

    See More 💬आर्युर्वेद कॉलेज लिस्‍ट छग cg ayurvedic college list ! BAMS college in cg 

     See More 💬नौकरी के लिए बेस्‍ट IGNOU कोर्स । 12 वीं के बाद

    See More💬 स्‍टेनोग्राफर कोर्स प्राइवेट कॉलेेज ITI stenography course ! private college in chhattisgarh

    See More💬प्राइवेट आईटीआई कॉलेज Private iti college in raipur chhattisgarh  

    See More💬 ड्राप्‍टमेंन ट्रेड की जानकारी एवं कॉलेज छग में  ITI college cg ! iti Draughtsman (Civil) & Draughtsman (Mechanical) trade details! 

    See More💬छत्तीसगढ़ के सभी परीक्षा के सिलेबस एक साथ डाउनलोड  

    Leave a Comment