cg rajya gramin bank, Credit card personal loans home loans car loans details

 cg rajya gramin bank (CRGB) क्‍या हैं ।

cg rajya gramin bank, Credit card personal loans home loans car loans details


Chhattisgarh rajya gramin
bank,
india के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में महत्‍वाकांक्षी बैंक के रूप
में उभरी हैं। 
cg rajya gramin bank का  प्रमुख विजन एवं उद्येश्‍य ग्रमीण क्षेत्र में बैंकिेंग का विकास कर अपने ग्राहक को अच्‍छी सेवा देकर उनकी आय की वृद्धि एवं ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था
में ग्रोथ करना हैं।
cg rajya gramin bank,से आसानी से Credit card personal loans home loans car loans लिया जाता है यहां आपको इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है।



cg rajya gramin bank (CRGB) के अंतर्गत ग्राहक को काफी सारी सुविधाऐं जी रही हैं जैसें-

cg rajya gramin bank facilities-

  • प्‍वांइट ऑफ सेल POS
  • POS-merchant
  • ATM Facility
  • Mobile Banking
  • Internet Banking इंटरनेट( बैंकिंग कुछ सीमाओं के
    साथ)
  • मिस काल अलर्ट
  • AEPS– आधार कार्ड द्वारा पेमेंट सुविधा किसी भी बैंक के ग्राहक जिन्‍होने अपने आधार नम्‍बर को अपने बैंक खाते से
    लिंक करवाया है वो
     cg rajya gramin bank के किसी
    भी बैंक के किसी भी ग्राहक सुविधा केंद्र से सिर्फ अपने अंगूठें के जरीये से पैसे
    का निकाल या जमा कर सकता हैं।यह सुरक्षित हैं।
  • IMPS-imediate payment system-ग्राहक द्वारा किसी
    ब्रांच से एवं मोबाइल बैंकिंग के माध्‍यम से ट्रांसजेक्‍शन कर सकते हैं।
  • इलेक्‍ट्रानिक व्‍यापार
  • मैसेज अलर्ट
  • अटल पेंसन योजना APY

 CRGB की विशेष
सेवाएं और लोन की सुविधा-

 Small Bussiness के लिए Credit
card
की सुविधा

छोटे
व्‍यापारियों के लिए सामान्‍य ऋण हेतु

  • ब्‍याज
    दर
    interest 11
    प्रतिशत
  • लोन
    राशि – 25001 – अधिकतम 5 लाख तक
  • पुनर्भुगतान
    समय- अधिकतम 5 साल
  • मार्जिन-
    केवल 20 प्रतिशत
  • क्रेंडिट
    कार्ड की वेलिडिटि या वैघता- 3 वर्ष तक
  • आसान
    कागजी कार्यवाही।
  • कम किशत पर लोन सुविधा एवं बीमा सुविधा
  • संपर्क करें- अपने
    क्षेत्र में
    CRGB ब्रांच या प्रधान कार्यालय रायपुर
    या टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 CRGB personal loan-

cg rajya gramin bank, Credit card personal loans home loans car loans details


  • नियमित
    वेतन प्राप्‍त करने वाले कर्मचारी के लिए सुविधा।
  • कुल
    महीने के वेतन का 24 गुना तक लोन प्राप्‍त किया जा सकता हैं एवं अधिकतम लोन रूपये
    15 लाख तक।
  • personal
    loan interest rate-
    ब्‍याज दर 10.90
    प्रतिशत (शर्ते लागू)।
  • आसान ईसी मंथलि पेमेंट
    एवं ओव्‍हर ड्राप्‍ट की सुविधा के साथ।
  • पुनर्भुगतान अविध- 72
    महीने अधिकतम ।
  • साथ ही बीमा की सुविधा।
  • अन्‍य कोई अतिरिक्‍त
    शुल्‍क नहीं।
  • संपर्क करें- अपने
    क्षेत्र में
    CRGB ब्रांच या प्रधान कार्यालय रायपुर
    या टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 

 CRGB personal loan plus-

  • प्राेफेसनल
    वेतन पाने वाले जैसे डॉक्‍टर इंजीनियर सीए अन्‍य के लिए सुविधा
  • इंकम
    टेक्‍स पर आधारित आसान जनरल उद्येश्‍य के लिए लोन सविधा हैं।
  • लोन
    राशि 10 लाख रूपये से लेकर 100 लाख तक
  • personal
    loanplus interest rate-
    ब्‍याज दर 10.50
    प्रतिशत (शर्ते लागू)।
  • आसान ईसी मंथलि पेमेंट
    एवं ओव्‍हर ड्राप्‍ट की सुविधा के साथ।
  • पुनर्भुगतान अविध- 84
    महीने अधिकतम ।
  • साथ ही बीमा की सुविधा।
  • अन्‍य कोई अतिरिक्‍त
    शुल्‍क नहीं।
  • संपर्क करें- अपने क्षेत्र
    में
    CRGB
    ब्रांच या 
    प्रधान कार्यालय रायपुर
    या टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 


CRGB home loan-छत्तीसगढ़ आवास ऋण योजना

cg
gramin bank home loan interest rate

  • लोन
    की राशि – 25 लाख तक
  • न्‍युनतम
    ब्‍याज दर-7.40
    % वार्षिक
  • EMI प्रति लाख में – 692 रूपये

 

  •  लोन की राशि – 25 लाख से अधिक
  • न्‍युनतम
    ब्‍याज दर-7.65
    % वार्षिक
  • EMI प्रति लाख में – 710 रूपये

 

  • लोन
    की राशि- 1 करोड़ अधिकतम
  • पुनर्भुगतान
    – 30 साल अधिकतम
  • त्रण
    कटौती पर इंकम टैक्‍स में छूट
  • त्‍यौहारी
    सीजन एवं विशेष अवसरों पर विेशेष छूट
  • कम
    किश्‍त पर ऋण सुरक्षा एव बीमा सुविधा
  • कोई
    अन्‍य शुल्‍क नहीं
  • संपर्क करें- अपने क्षेत्र
    में
    CRGB
    ब्रांच या 
    प्रधान कार्यालय रायपुर
    या टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 

CRGB CAR LOAN- 

cg gramin bank car loan
interest rate

  • CAR LOAN INTERESt rate- 7.75 प्रतिशत
    सालाना
  • EMI प्रति लाख- 1546 रूपये
  • पुनर्भुगतान
    अवधि- 7साल अधिकतम
  • मार्जिन
    / डाउन पेंमेट – 10 प्रतिशत
  • प्रक्रिया
    शुल्‍क में समय समय पर छूट।
  • संपर्क करें- अपने क्षेत्र
    में
    CRGB
    ब्रांच या
  • प्रधान कार्यालय रायपुर
    या 
    टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 

CASH CREDIT AND TERM LOAN- कैश क्रेडिट एवं सावधि ऋण

  • व्‍यवसायियों
    की पूंजी व मशीनरी आदि के लिए
  • ब्‍याज
    दर – 10.50 प्रतिशत
  • ऋण
    राशि- 25001 से लेकर आगे आपके पात्रता के अनुसार
  • डाउन
    पेमेंट- न्‍यूनतम
  • संपर्क करें- अपने क्षेत्र
    में
    CRGB
    ब्रांच या 
    प्रधान कार्यालय रायपुर
    या टोल फ्री नंम्‍बर –
    1800 233 2300 पर सम्‍पर्क करें।

 



Tagscg gramin bank cg rajya gramin bank cg gramin bank online account opening cg gramin bank personal loan interest rate cg gramin bank home loan interest rate cg gramin bank net banking chhattisgarh rajya gramin cg gramin bank car loan interest rate cg gramincg gramin bank loan

Leave a Comment