cg Line attendant result @cgpdcl ! check list physical test date & document varification date

cg line paricharak line result pdf check name @cgpdcl




दोस्‍तो cg cspdcl Line attendant result 2021 जारी कर दिया है साथ ही शारीरिक क्षमता परीक्षा के लिए स्‍थान एवं दिनांक
के लिए क्षेत्र के अनुसार नोटिफिकेशन जारी किया गया है। तीनों क्षेत्र में बस्‍तर सरगुजा
एवं रायपुर के लिए
attendant Line result के लिए  नीचे लिंक में जाकर Line attendant pdf download करें। cspdcl job में
Line attendant result में पास होने वाले सभी अभ्‍यर्थी
को बधाई । 


Cg Line attendant post detail


कंपनी का नाम(company detail)

Chhattisgarh state power distribution company limited

विज्ञापन संख्‍या adv no.

01-04/pd-3/1612

मूल निवासी (Domicile)

 छत्तीसगढ़

पद का नाम (name of post)

लाईन परिचारक line attendent

पद संख्‍या (total number of post)

शैक्षणिक योग्‍यता (Education qualification)

 10 th pass

चयन की प्रक्रिया (selection process)

सीधी भर्ती एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा।

वेतन (pay scale)

 14800 से 33000 रूपये प्रति माह।

उम्र (Age)

 18 से 45 वर्ष

कौन आवेदन न करें

महिला एवं दिव्‍यांगजन

कार्य स्‍थल working area

दस्‍तावेज Document Requirement

10 th roll number

cast certificate

other basic information

आवेदन शुल्‍क (Registration fees)

Gen and OBC-300 

St/Sc-200 

आवेदन का प्रकार(Registration mode)

 Online

आवेदन कैसें करें (Registration process)

 Registration closed

आवेदन की अंतिम तिथि last date

Registration closed

आवेदन करें (application link)

cspc.co.in


चयन की प्रक्रिया (selection process)- 

लाइन परिचारक में शैक्षणिक योग्‍यता एवं शारीरिक क्षमता के अंको को मिलाकर महायोग किया जाएगा । मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा। जो कि इस प्रकार है-

  • 10वीं के कुल अंको का 70 प्रतिशत एवं
  • शिरोपरी विद्युत अनुष्‍ठान की लाइसेंस धारी को बोनस अंक दिया जाएगा।-(अनुभवी पूर्व कार्यरत कर्मचारी के लिए)

  1. 1 से 3 वर्ष तक – 20 अंक
  2. 3 वर्ष से अधिक- 30 अंक। बोनस के रूप में प्रदान किया जाएगा।

नोट- प्राणीव्‍य सूची तैयार कर शारीरिक दक्षता परीक्षा लिया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा का कोई अंक नहीं है।



शारीरिक दक्षता परीक्षा का विवरण-

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना या पास करना अनिवार्य है। जो कि इस प्रकार से हैं-

  • 20 मिनट में सीढ़ी की सहायता के बिना 13 मीटर उचे खड़े विद्युत पाले पर चढ़ने की परीक्षा।
  • 15 मिनट में 25 किलो की बोरी लेकर आधा किलोमीटर चलने की परीक्षा।

अंत में कुल अंको को चयन सुची जारी की जाएगी।

लाइन परिचारक में चयन का अनुबंध-

चयनित उम्‍मीदवार को परीवीक्षा पर रखा जाएगा। एवं चार वर्षो के लिए अनुबंध किया जाएगा। एवं 50 हजार सुरक्षा निधि के रूप में जमा करवाया जाएगा।

  • cspdcl Line attendant result 2021 : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के रायपुरबिलासपुर-रायगढ़ दुर्ग – राजनांदगांव क्षेत्र के लिए परिचारक (लाईन) के पद पर भर्ती- check list
  • cspdcl Line attendant result 2021 : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के bastar क्षेत्र के लिए परिचारक (लाईन) के पद पर भर्ती- check list
  • cspdcl Line attendant result 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के Sarguja क्षेत्र के लिए परिचारक (लाईन) के पद पर भर्ती- check list

कंपनी का नाम(company detail)-

chhattisgarh की वि़द्युत वितरण कंपनी Chhattisgarh state powar distribution company limited जो कि अपनी कंपनी के लिए लाइन परिचारक बड़ी संख्‍या में कर्मचारी की भर्ती कर रही हैं।

मूल निवासी (Domicile)-

छत्तीसगढ़ राज्‍य का मूल निवासी होना अनिवार्य।

पद का नाम (name of post)- 

लाइन परिचारक



लाइन परिचारक का काम क्‍या होता हैं। (Line attender work profile)-

  • लाइन परिचारक श्रेणी 1/2 को स‍हायता करना होता हैं।
  • विद्युत वितरण प्रणाली के निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े ऐसे सभी मैदानी कार्य करने होगें जिसमें शारीरिक श्रम की भी आवश्‍यकता होती है।
  • सीढ़़ी या अन्‍य समान एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान जे जानाबिजली के खम्‍भे खड़े करने हेतु गड्ढा खोदनाखम्‍भे पर चढ़नाउपकरणों को लगाना एव लाइन रखरखाव से जड़े सभी मैदानी कार्य सम्मिलित होगे।
  • पाली या सिफ्ट के अनुसार भी कार्य करना पड़ेगा।

कार्य की प्रकृति के अनुसार महिला एवं दिवयांगजन अपात्र हैं।

वेतन (pay scale)– 

लाइन परिचारक के पद का वेतन 14,800 ₹ से 33,000 ₹ तक बेसिक हैं।
नोट- नियुक्‍ति के बाद 3 सालों का परिवीक्षा होगी में स्‍टायपेण्‍ड मुल वेतन का दिया जाएगा। जो कि इस प्रकार से है।

  • प्रथम वर्ष- मूल वेतन का 70 प्रतिशत (10,360/- से 23100/-) 
  • द्वितीय वर्ष– मूल वेतन का 80 प्रतिशत (11840/- से 26400/-)₹ 
  • तृतीय वर्ष– मूल वेतन का 90 प्रतिशत (13320/- से 29700/-)

अन्‍य भत्‍ते भी शामिल।

Tags-https://www.cspdcl.co.in/cseb/(S(pqd0rmatq5dqjljw3aviltf4))/frmViewRecruitment.aspx

Leave a Comment