Cg Job Placement Camp-district wise ! cg placement camp 2021

Placement Camp Cg: district wise!  cg Job placement camp 2021  ! placement camp raipur 2021 

Placement Camp Cg: district wise ! cg placement camp 2021। placement camp raipur



दोस्‍तों छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए जो कि शिक्षित
है
, प्रशिक्षित है के समय समय पर प्लेसमेंट
कैम्प का आयोजन किया जाता है इन कैम्‍प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा विभिन्‍न जिलों में अनुसार होता है इसमें निवासी एवं अन्‍य
जिले के निवासी को साक्षात्‍कार द्वारा नौकरी का मौका दिया एवं प्रशिक्षिण दिया जाता
है जिससे बेरोजगार सशस्‍त हो सकें।

इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ में आगामी होने
वाले रोजगार मेंले एवं प्लेसमेंट कैम्प (cg placement camp 2021 की जानकारी साझा कि जाता हैं। इच्‍छुक अपनी
पसंद की पदों पर कैम्‍प में तय समय एवं स्‍थान में जाकर आवेदन कर सकतें है इस पोस्‍ट
में भर्ती पदों पर आवेदन कैसें करना है बताई गई हैं।

  • Jagdalpur : Placement Camp का आयोजन 6 October 2021 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 6 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में श्री हरि ट्रेक्टर्स के 9 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में

  • Sukma rojgaar samachar : सुकमा में Placement camp 6 अक्टूबर 2021 को : 

निजी क्षेत्र के नियोजग श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिडेट सुकमा में रिक्त 6 पदों के लिए 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टोरेट परिसर सुकमा में प्लेसमेण्ट कैम्प आयोजित कर युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमें Assistant Executive के 2 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर उत्तीर्ण तथा Relationship Executive के 4 पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है। इच्छुक युवक युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज व उनकी छायाप्रति एवं पासपोर्ट साई

  • Balodabazar job placement camp- 28 September 2021 

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बलौदाबाजार

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 28 सितम्बर 2021

समय – 11 से दोपहर 3 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बलौदाबाजार 

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – निजी 

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – टॉप कैरियर सर्विस रायपुर 

पद का नाम – 

  • Accountant-10
  • Electrical engineer-10
  • sales executive-5
  • delivery boy-20
  • security guard-30

योग्‍यता

  • सेल्स मार्केटिंग के 5 पदों के लिए योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, 
  • लेखापाल के 10 पदों के लिए कम्प्यूटर टेली पास, 
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 10 पदों के लिए योग्यता बीई अथवा आईटीआई, 
  • डिलिवरी बॉय के 20 पदों के लिए योग्यता 10 वीं पास, 
  • सेक्यूरिटी गार्ड के 30 पदों के लिए योग्यता 10 वीं पास उत्तीर्ण होने चाहिए।


कुल पद – 75

उम्र– 21 से 25 तक

योग्यता– 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण

वेतन– 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह रूपये । 

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटोग्राफ, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र । 

सहायता–  07727-222143

  • Ambikapur job
    placement-27 September 2021

प्लेसमेंट
कैम्प आयोजक
– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर

प्लेसमेंट
कैम्प दिनांक
27 सितंबर 2021

समय
11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

प्लेसमेंट
कैम्प स्थान
– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर

प्लेसमेंट
कैम्प में पदों का प्रकार
– निजी

चयन
प्रक्रिया
– मेरिट
, साक्षात्कार

कंपनी
(जहां पर पद भरे जाएगे) –

पद
का नाम
Currier Delivery
boy
डिलिवरी ब्वाय
इन कोरियर

कुल
पद
20 पद

उम्र

योग्यता
न्यूनतम
10 वीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ moter cycle एवं Android Mobile होना आवश्यक है।

वेतन
5 हजार से 15 हजार प्रतिमाह रूपये ।

आवश्यक
दस्तावेज
-बायोडाटा ,आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र
, पासपोर्ट
फोटोग्राफ
, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र ।

  • Jagdalpur :जिला रोजगार कार्यालय में placement camp 29 सितम्बर को 

प्लेसमेंट
कैम्प आयोजक
 जिला
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
, जगदलपुर

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 29 सितंबर
2021

समय प्रातः 11 बजे से 4 बजे  तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थानजिला
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
, जगदलपुर

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार निजी 

चयन प्रक्रियासाक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – एसबीआई लाईफ इंश्योरेस,बस्तर सामाजिक जन विकास समिति

पद का नाम  

  • एसबीआई लाईफ इंश्योरेस के लाईफ मित्र -100 पद
  • बस्तर सामाजिक जन विकास समितिप्रोजेक्ट मैनेजर के 01 पद एवं आउटरीच वर्कर के 02 पद

कुल पद कुल 103

उम्र– 

योग्यतालाईफ मित्र12 वीं
उत्तीर्ण

  • प्रोजेक्ट मैनेजर-MA sociology/MSW
  • आउटरीच वर्कर-Gradute

वेतन– 8 हजार
से
20 हजार
प्रतिमाह रूपये ।
 

आवश्यक दस्तावेजआवश्यक समस्त
मूल प्रमाण पत्र
, पासपोर्ट फोटोग्राफ, आधारकार्ड, जाति, निवास
प्रमाण पत्र ।
 

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार
एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
, दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 25 सितंबर
2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे
तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– जिला रोजगार
एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
, दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार
निजी

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे)
डोमिनोज पिज्जा
, आरव कंप्यूटर सर्विस, हर्ष इंजीनियरिंग, गांधी
कंप्यूटर
,ऋषि मुनि अगरबत्ती,पाइथन
प्रोग्रामिंग
,नमिता कंप्यूटर

पद का नाम – 

  • गांधी कंप्यूटर –  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • हर्ष इंजीनियरिंग – इंडस्ट्रियल
    मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • ऋषि मुनि अगरबत्ती – सेल्स
    एग्जीक्यूटिव
  • आरव फ्यूचर सर्विस ओ.पी.सी. प्राइवेट
    लिमिटेड दुर्ग – कंप्यूटर ऑपरेटर
  • आरव कॉमन सर्विस सेंटर – आई.टी. हेल्प
    डेस्क अटेंडेंट
    ,कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइनर
  • नमिता कंप्यूटर – ट्रेनर
  • पाइथन प्रोग्रामिंग – ट्रेनर
  • डोमिनोस पिज्जा भिलाई एवं दुर्ग-
    बिजनेस एसोसिएट

कुल पद -77 पदों

उम्र

योग्यता– 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण

वेतन– 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह
रूपये ।

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल
प्रमाण पत्र
, पासपोर्ट फोटोग्राफ, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र ।

सहायता
facebook.com/mccdurg

रायपुर : 24 सितम्बर 2021 को नवा
रायपुर में
placement camp
 

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार
एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
, रायपुर

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 24 सितम्बर
2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे
तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– एक्सटेंशन
काउंटर
, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार
निजी

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – टॉप
कैरियर सर्विसेस
, रायपुर

पद का नाम –  

  • Accountant (with Tally ERP),
  • sales executive,

  • delivery boy,
  • security guard,
  • tally calling

कुल पद – 65

उम्र

योग्यता– 10वीं से Gredute Pass

वेतन Sallary – 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह
रूपये ।

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल
प्रमाण पत्र
, पासपोर्ट फोटोग्राफ, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र ।

बलौदाबाजार रोजगार समाचार- रोजगार कार्यालय में 7
सितम्बडर को प्लेसमेन्ट कैम्प

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 7 सितम्बपर 2021

समय – सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे

प्लेसमेंट कैम्प स्थान-रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – निजी कंपनी

चयन प्रक्रिया– साक्षात्कार से

कार्य स्थल– बलौदाबाजार क्षेत्र

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – श्री राम ट्रांसपोर्ट
प्राइवेट लिमिटेड

पद का नाम – 
रेलिशनशिप  एक्जीक्यूटिव-8 पद

कम्प्यूटर ऑपरेटर- 2पद

कुल पद – 10

योग्यता– स्नातक उत्तीर्ण

उम्र– उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष

वेतन– 10,600 रुपये से 14,600 रुपये प्रति माह

आवश्यक दस्तावेज– समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट
साईज फोटो

हेल्पलाइन पुछताछ– 
07727- 222143 जिला रोजगार कार्यालय

सुकमा रोजगार सामाचार : 
सुकमा में
8 सितम्‍बर
को प्लेसमेंट
कैम्प (
placement camp)

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केंद्र सुकमा

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक8 सितम्‍बर 2021

समय11 बजे से सायं 03 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– 
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सुकमा

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – शिक्षक एवं कम्‍प्युटर
आपरेटर।

चयन प्रक्रिया– 
साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – नेशनल इंग्लिस पब्लिक स्‍कूल
कोंटा के लिए (निजी क्षेत्र)

पद का नाम

1-शिक्षक 1 पद,

योग्‍यता– विज्ञान संकाय में स्‍नातक या स्‍नातकोत्‍तर (अंग्रेजी माध्‍यम)

2-कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर– 1 पद

योग्‍यता– स्‍नातक एवं computer diploma 

कुल पद2

निवासी – छत्तीसगढ़

उम्र18 से 45 वर्ष

वेतन8000 से 18000
रूपये अनुमान

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट
फोटोग्राफ
, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण
पत्र
 

  • दुर्ग रोजगार – 2 सितंबर 2021 को दुर्ग में placement camp

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग
 

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 2 सितंबर 2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – तकनीकी एवं गैर
तकनीकी निजी क्षेत्र

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

1-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – आई.सी.आई.सी.आई बैंक

पद का नाम – 
वैल्यू बैंकर

कुल पद – 24 पदों

उम्र– 18 से 45 वर्ष

योग्यता-

वेतन– 8000 से 15000रूपये ।

2-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – एन.आई.लिमिटेड

पद का नाम – टेली ट्रेनर

कुल पद – 2 पदों

योग्यता-

वेतन– 8000 से 15000रूपये

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट
फोटोग्राफ
, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण
पत्र


  • कांकेर रोजगार सामाचार :  कांकेर में 27 अगस्त 2021 को
    प्लेसमेंट कैम्प (
    placement camp)

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केंद्र कांकेर

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक27 अगस्त 2021

समय11 बजे से सायं 03 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– 
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – तकनीकी एवं गैर
तकनीकी निजी क्षेत्र

चयन प्रक्रिया– 
साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – निजी
क्षेत्र

पद का नाम

  • फायर मेन – 20 पद,
  • सिक्युरिटी गार्ड – 100 पद,
  • वाहन चालक,
  • रिलेशनशिप ऑफिसर –10 पद
  • सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर – 10 पद,
  • रयुरल सेल्स कंसलटेंट –02

कुल पद156

उम्र18 से 45 वर्ष

योग्यता8 वीं से स्‍नातक

वेतन8000 से 15000रूपये ।

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट
फोटोग्राफ
, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण
पत्र

  • महासमुन्द रोजगार सामाचार :  महासमुन्द में 31 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प ( placement camp) 

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – रोजगार कार्यालय परिसर
महासमुन्द

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 31 अगस्त 2021

समय – प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– रोजगार कार्यालय परिसर महासमुन्द

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – तकनीकी एवं गैर
तकनीकी निजी क्षेत्र

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

1-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – टॉप कैरियर सर्विस
रायपुर

पद का नाम -सेल्स एवं अकाउंटेंट, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड

कुल पद –

उम्र– 18 से 45 वर्ष

योग्यता-8 वीं से स्‍नातक ।

वेतन– 8000 से 15000रूपये । 

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटोग्राफ,
आधारकार्ड, जाति,
निवास
प्रमाण पत्र

  • जशपुर छत्तीसगढ प्लेसमेंट कैम्प न्युज अपडेट
    – 27 अगस्त 2021 को 130 पदों पर प्लेसमेंट कैम्प

 

जशपुर प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं
स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर

जशपुर प्लेसमेंट कैम्प दिनांक- 27 अगस्त 2021

समय – शुक्रवार को प्रातः11 बजे

जशपुर प्लेसमेंट कैम्प स्थान- जिला रोजगार एवं
स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर

जशपुर प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – निजी
प्राइवेट

चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – एसबीआई लाईफ SBI Life

पद का नाम – लाईफ मित्र Life mitra

कुल पद – 80 पद

योग्यदता- 12 वीं , स्नातक

पद का नाम – सेल्स आफिसर salse officer

कुल पद – 
40 पद

योग्यता- 12 वीं , स्नातक

पद का नाम – डेवल्पमेंट मैनेजर

कुल पद – 10 पद

योग्यता- 12 वीं , स्नातक

वेतन- योग्यतानुसार

आवश्यक दस्तायवेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण
पत्र आधारकार्ड
, जाति, निवास प्रमाण
पत्र
 


रायपुर रोजगार – 26 अगस्त 2021 को ITI माना में placement camp 

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्ररायपुर एवं आई.टी.आई. माना

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 26 अगस्त 2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थान– आई.टी.आई. माना

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – तकनीकी एवं गैर तकनीकी निजी क्षेत्र

चयन प्रक्रिया– मेरिटसाक्षात्कार

1-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – हकदर्शक इम्प्रुवमेंट सॉलुशन्स प्राइवेट लिमिटेड

पद का नाम –  डिलीवरी बॉय एवं केयर गिव्हर्स

कुल पद –

उम्र– 18 से 45 वर्ष

योग्यता– 8वीं उत्तीर्ण

वेतन– 8000 से 15000₹ ।


2-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) -मारूति सुजुकी मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड रायपुर

पद का नाम – डीजल मैकेनिक फिटरटर्नरमोटर मैकेनिकवेल्डरपेंटर जनरलटूल एंड डाई मेकरप्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटरमशीनिष्टट्रेक्टर मैकेनिकविद्युतकार तथा सीओई के ऑटोमोबाईल

कुल पद –

योग्यता– ITI , 2016 से 2021 तक के आई.टी.आई. उत्तीर्ण

वेतन– 20,100 ₹ 

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्रपासपोर्ट फोटोग्राफ,   आधारकार्ड,   जाति,   निवास प्रमाण पत्र


  • मुंगेली छत्तीसगढ प्लेसमेंट कैम्प न्युज अपडेट – 26
    अगस्त 2021 को निम्‍न पदों पर प्लेसमेंट कैम्प

 

मुंगेली प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली

मुंगेली प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 26 अगस्त 2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक

मुंगेली प्लेसमेंट कैम्प स्थान– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र मुंगेली

मुंगेली प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – निजी प्राइवेट

चयन प्रक्रिया– मेरिट, साक्षात्कार

1-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – समृद्ध किसान बायो
प्लानटेक बिलासपुर

पद का नाम – 
ग्रुप लीडर

कुल पद – 04 पद

योग्यता– 12 वीं 1-3 वर्ष का अनुभव अनिवार्य

वेतन- योग्यतानुसार

 

⑵ पद का नाम – सेल्स आफिसर

कुल पद –   10
पदों

योग्यता– 12 वीं ,

वेतन– योग्यतानुसार

 

2-कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे)-फायर सेफ्टी एण्ड
डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीटयूट दुर्ग

 पद का नाम – फायरमेन

कुल पद – 20 पद

योग्यता– 10 वीं, फायर सेफटी
में डिप्‍लोमा

वेतन– योग्यतानुसार

 

 पद का नाम -सेक्युरिटी गार्ड

कुल पद– 100 पद

योग्यता– 10 वीं,

वेतन– योग्यतानुसार

 

 पद का नाम – ड्राइवर हैवी लाइसेंस

कुल पद– 10 पद

वेतन– योग्यतानुसार

योग्यता– 10 वीं, हैवी लाइसेंस

आवश्यक दस्तावेज-आवश्यक समस्त मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट
फोटोग्राफ
, आधारकार्ड, जाति, निवास प्रमाण
पत्र


  • korea : ITI मनेन्द्रगढ़ एवं जनकपुर
    में 23 एवं 25 अगस्त को
    placement camp

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – मेसर्स एल एण्ड टी
कान्स्ट्रेक्शन स्किल ट्रेनिंग सेंटर चेन्नई
 

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– आईटीआई मनेन्द्रगढ़ में 23 अगस्त
एवं आईटीआई जनकपुर में 25 अगस्त

समय – प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक

प्लेसमेंट कैम्प स्थांन-जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकारprivate

पद का नाम

  • कारपेंटर- 250
  • बारबेंडिंग -150
  • मेसनरी -100
  • इलेक्ट्रिशियन एण्ड वायरमेन- 75
  • वेल्डर -25
  • प्लम्बर -25
  • स्केफोल्डिंग -50 पदों

चयन प्रक्रिया– interview

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – मेसर्स एल एण्ड टी
कान्स्ट्रेक्शन स्किल ट्रेनिंग सेंटर चेन्नई

कुल पद

योग्यता– कक्षा 5वीं से 12वीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण

वेतन– 

आवश्यक दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो,
  • रोजगार पंजीयन कार्ड,
  • पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं
  • अंकसूची तथा
  • निवास प्रमाण पत्र की
  • मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति


  • Bijapur Placement Camp Recruitment 2021 –25 अगस्त से 27 अगस्त 2021 को बीजापुर में
    रोजगार कैम्‍प : सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के कुल 280 पदों पर
    भर्ती

प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला स्वरोजगार एवं
मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर

प्लेसमेंट कैम्प दिनांक– 25 अगस्त से 27
अगस्त  2021

समय – प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे

पंजीयन शुल्क– 350 रूपए

प्लेसमेंट कैम्प स्थान-स्वरोजगार एवं
मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर( रोजगार कार्यालय)

आयु सीमा– 12 से 37 वर्ष न्यूनतम ऊँचाई 168
सेंटीमीटर

प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार – प्राइवेट

चयन प्रक्रिया– हैदराबाद में एक महीने की
ट्रेनिंग उपरांत छत्तीसगढ़ एवं हैदराबाद में नियमित नियुक्ति

सुविधा– प्रॉवीडेंट फंड, ग्रेच्युटी, बोनस, इंक्रीमेंट सहित रहने की व्यवस्था

कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – कमांडेट
कार्यालय हैदराबाद

पद का नाम – 
सुरक्षा गार्ड

कुल पद – 250 पद

योग्यता– 10 वीं उत्तीर्ण

वेतन– 12 हजार रूपए से 18 हजार रूपए

पद का नाम -सुरक्षा सुपरवाईजर

कुल पद -30 पद

योग्यता– 10 वीं उत्तीर्ण

वेतन-15 हजार रूपए से 20 हजार रूपए प्रति माह

आवश्यदक दस्ता वेज-नवीन बायोडाटा, 10वीं एवं 12वीं अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार
कार्ड
, मतदाता परिचय पत्र पासपोर्ट साईज फोटो

हेल्‍पलाइन

  • 70089-29622 
  • 84598-18947

website– www.ssciindia.com

अन्‍य जानकारीचयनित आवेदकों को हैदराबाद में
प्रशिक्षण हेतु जाने से पहले अपना मेडिकल चेकअप करवा कर स्वस्थता प्रमाण पत्र एवं
बैंक पासबुक लेकर जाना होगा। इन अभ्यर्थियों से एक माह के 
प्रशिक्षण के ज्वाईनिंग के दौरान आवास, भोजन, वर्दी, जूता आदि की व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण
केन्द्र में 10 हजार 500 रूपए नियोजक संस्था के द्वारा लिया जा सकता हैं।

raipur Placement Camp Recruitment 2021-रायपुर में 16 अगस्त 2021 को
होगा प्लेसमेंट कैम्प देखें पूरी जानकारी- [placement camp raipur]

 

  • प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार
    एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
    , रायपुर
  • प्लेसमेंट कैम्प दिनांक- 16
    अगस्त
    2021 सोमवार
  • समय – सुबह 11 बजे से दोपहर 2
    बजे तक
  • प्लेसमेंट कैम्प स्‍थान-औद्यौगिक
    प्रशिक्षण संस्था-सड्डू आई टी आई जिला रायपुर
  • प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार –
    तकनीकी पद
  • कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) –  निजी क्षेत्र भसीन मोटर्स द्वारा (टाटा मोटर्स
    द्वारा अधिकृत)
  • पद का नाम – टेक्निशियन एल-1
  • कुल पद – 50 पदों
  • योग्‍यता- डीजल मैकेनिक ट्रेड में
    आई.टी.आई. उत्तीर्ण फ्रेशर्स/ अनुभवी
  • वेतन- 8000 रूपये प्रति माह
  • आवश्‍यक दस्‍तावेज- मार्गशीट 10वीं

                                            आईटीआई मार्गशीट

                                            अनुभवप्रमाण पत्र

                                             रोजगार पंजीयन

                                             पासपोर्ट साइज फोटो।

 


balodabazar Placement Camp Recruitment 2021balodabazar job news: placement camp !  बलौदा बाजार रोजगार कार्यालय में
17अगस्त को प्लेसमेन्ट कैम्प

 

  • प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – रोजगार
    कार्यालय बलौदाबाजार
  • प्लेसमेंट कैम्प दिनांक- 17 अगस्त 2021
  • समय – सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे
  • प्लेसमेंट कैम्प स्‍थान-रोजगार
    कार्यालय बलौदाबाजार
  • प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार –
  • चयन प्रक्रिया- साक्षात्कार से
  • कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) – उमा
    देवी विकास संस्थान रायपुर
  • पद का नाम –  फील्ड सुपरवाइजर
  • कुल पद – 10
  • योग्‍यता- बीएससी एमएससी एग्रीकल्चर में
    स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण

                       एक से दो वर्ष का अनुभव

  • उम्र- 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • वेतन- 
    10 हजार से 12 हजार प्रति माह
  • आवश्‍यक दस्‍तावेज- समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो
  • हेल्‍पलाइन पुछताछ-  07727- 222143

  


Jagdalpur Placement Camp Recruitment 2021जगदलपुर  17 अगस्त को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प निरस्त

  •  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन
    केन्द्र जगदलपुर में 17 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना था।
  • जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजन
    सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विस इंड़िया लिमिटेड
    , हैदराबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (पुरूष) की 300 रिक्तियां प्राप्त
    हुई थी।
  • उक्त प्लेसमेंट कैम्प अपिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है।



raipur Placement Camp Recruitment 2021रायपुर में  स्नातक एव इजीनियरर्स के लिए प्लेसमेंट कैम्प
13 अगस्त  2021 को 
[placement camp raipur]

  

  • प्लेसमेंट कैम्प आयोजक – जिला रोजगार
    एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र
    ,
    रायपुर
  • प्लेसमेंट कैम्प दिनांक- 13 अगस्त 2021
  • समय – प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3
    बजे तक
  • प्लेसमेंट कैम्प स्थांन-जिला रोजगार
    कार्यालय
    , रायपुर
    में
  • प्लेसमेंट कैम्प में पदों का प्रकार –
    निजी क्षेत्र
  • चयन प्रक्रिया-

1- कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे) –
मिस्को इंटरप्राईसेस रायपुर

  • पद का नाम – 1- फील्ड मार्केटिंग , सेल्स इंजीनियर
  • योग्यता- (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल
    एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में बी.ई. अथवा डिप्लोमा
  • वेतन- 15,000/- से 20,000/-
  • पद का नाम – 2- बिजनेस डेव्हलपमेंट
    मैनेजर
  • योग्यता- विज्ञान अथवा कम्प्यूटर साइंस
    से स्नातक
  • वेतन- 15,000/- से 20,000/-
  • कुल पद – 2
  • आवश्यदक दस्ता वेज-



2- कंपनी (जहां पर पद भरे जाएगे)-
जिप्पी हायर
, रायपुर

  • पद का नाम-बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर
  • कुल पद -15
  • योग्यता- स्नातक उत्तीर्ण
  • वेतन- 19,000/- प्रतिमाह
  • आवश्‍यक दस्‍तावेज –  निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक ,तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र
    की छायाप्रति
  • नियम- सोशल डिस्टेंटिंग का पालन
    अनिवार्य

  • tags-online placement camp raipur ,placement camp raipur 2021
  • placement camp raipur, 
  • रोजगार मेला रायपुर

Leave a Comment