Cg Election News:हमारी सरकार बनी तो धान खरीदी होगी ₹3600 क्विंटल में।

Chhattisgarh chunav updates-

 


छत्तीसगढ़
में चुनावी बिगुल बजती नजर आ
रही है इसके साथ चुनावी घोषणाऐं
भी सामने आ रही है। इन घोषणाओं
के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों
के लिए खुशखबरी है
,
 





धान
खरीदी को लेकर कैबिनेट मंत्री
रविंद्र चौबे ने बढ़ा बयान दिया
है। उन्होंने कहा है कि देश
में सबसे ज्यादा धान की कीमत
छग सरकार दे रही है
,
इस
बार किसानों के समर्थन में
कांग्रेस
75
पार
की सरकार बनाएगी
,
अगली
सरकार के कार्यकाल तक
₹  3600
रूपऐ
क्विंटल में धान खरीदा जाएगा।

आपको
बता दें कि छत्तीसगढ़ के
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
ने विधानसभा में किसानों के
हित में बड़ी घोषणा करते हुए
प्रति एकड़
15
की
बजाय
20
क्विंटल
धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी
करने की घोषणाा पहले ही कर
चुके हैं।

Leave a Comment