Cg Anganwadi Centre Opening time changed-आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का समय बदला गया पढें पूरी जानकारी

Anganwadi center opening time changed

 Cg Hajj Yatra kist 2023-हज यात्रा आवेदकों को पहली किश्त जमा करने की अंतिम तारिख घोषित

छत्तीसगढ़
में लगातार बढ़ती गर्मी को
देखकर आंगनबाड़ी को खोलने का
समय बदला गया है । छग शासन
मंत्रालय के आदेशानुसार
5
अप्रेल
2023
से
सभी जिलों में यह आदेश जारी
कर दिया गया है । प्राप्त सूचना
के अनुसार प्रदेश में गर्मी
की अधिकता के कारण बच्चों के
स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते
हुए आंगनबाड़ी केंद्र का
संचालन की समय सारणी में चेंजेस
किया गया हैं । आंगनबाड़ी
खोलने का नया समय सुबह
7
से
11
बजे
तक होगा । आंगनबाड़ी संचालन
का समय
6
घंटे
से घटकार
4
घंटे
कर दिया गया है । 





Anganwadi centre opening time changed

महिला
एवं बाल विकास विभाग द्वारा
जारी आदेश में
5
अप्रेल
2023
से
30
जून
2023
तक
यह प्रक्रिया चलेगी । यह आदेश
समस्त जिला के अधिकारियों
एवं जिला बाल विकास अधिकारियों
को जारी कर दिया गया हैं ।

Leave a Comment