[biography]Bal Gangadhar Tilak ! Lokmanya Tilak

बाल गंगाधर तिलक
पुण्‍य तिथि
Bal Gangadhar Tilak (Lokmanya Tilak)




Bal Gangadhar Tilak भारतीय इन्‍हें लोकमान्‍य  Lokmanya Tilak कहते थे। वे उग्रवादी नेता थे । इंडियन अनरेस्‍ट india unresst के लेखक वैलेन्‍टाइन चिरोल ने इन्‍हें भारतीय
अशांति का जनक मानते थे।
वे दो समाचार पत्र
मराठा जो अंग्रेजी में थी व केसरी जो की मराठी में आरम्‍भ किया । इन्‍होंने 1916 को
होमरूल लीग की स्‍थापना पूणे में किये।

  • Bal Gangadhar Tilak व्‍यापक रूप से जनसंपर्क का माध्‍यम दो प्रकार
    के उत्‍सव करा कर निकाला जिसमें 1-गण‍पति उत्‍सव 1893 में एवं 2- शिवाजी उत्‍सव 1895
    में कराया।
  • Bal Gangadhar Tilak 1897 में अपने समाचार-पत्र केसरी में प्‍लेग कमिश्‍नर
    की हत्‍या को उचित ठहराने के कारण उन पर राजनीतिक कारणों से 18 माह की सजा दी गई।
    1908 में पुन- 6 सालों के लिए माण्‍डले जेम म्‍यांमार
    भेजा गया। जेल में रहकर उन्‍होंने गीता रहस्‍य जिसका दूसरा नाम कर्मठ की  है की रचना की। 
  • इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने ओरायन तथा
    Arctic Home in The Vedas की रचना की थी।
  •  तिकल ने कलकत्‍ता अधिवेशन 1906 ईं मे कहा – कहा हथियार द्वारा
    नहीं बल्कि बहिष्‍कार द्वारा अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त करेंगे। उन्‍होंने टैक्‍स कर न
    देने की भी बात कही।

Bal Gangadhar Tilak ki mrityu-

31 जुलाई की रात
1 अगस्‍त 1920 को
Bal Gangadhar Tilak जी की
मृत्‍यु हो गई।

Bal Gangadhar Tilak की होमरूल लीग –

  • होमरूल आयरलैंण्‍ड का शबद है। होमरूल का
    अर्थ स्‍वशासन है । सर्वप्रथम आयरलैण्‍ड में होमरूल लीग की स्‍थापना रेडमांड द्वारा
    किया गया।
  • Bal Gangadhar Tilak ने होमरूल लीग की
    स्‍थापना 28 अप्रैल 1916 को बेलगांव में की । इसके अध्‍यक्ष जोसेफ वैष्‍टिस्‍टा और
    सचिव एन सी केलकर हुए। इसके कमेटी के सदस्‍यों में
    G S
    Khaparde, बी,एस,मुंजे और आर पी करण्‍डीकर थे।

Bal gangadhar tilak slogan ! Bal gangadhar tilak quotes




  • Bal Gangadhar Tilak की होमरूल लीग का
    क्षेत्र बम्‍बई को छोड़कर
    , महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, बरार,व मध्‍य प्रांत था।
    इनका नारा
    स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍मसिद्ध अधिकार है हम इसे लेकर
    रहेंगे
    लोगों के बीच अत्‍यधिक प्रसिद्ध हुआ।

tAGS-Lokmanya Tilak,bal gangadhar tilak ,bal gangadhar tilak hindi,nickname of bal gangadhar tilak,bal gangadhar tilak education,bal gangadhar tilak in hindi,bal gangadhar tilak image,slogan of bal gangadhar tilak,about bal gangadhar tilak,,
image of bal gangadhar tilak,bal gangadhar tilak slogan,bal gangadhar tilak quotes,bal gangadhar tilak freedom fighters india,bal gangadhar tilak was popularly known as,bal gangadhar tilak information,information on bal gangadhar tilak,

Leave a Comment