[Bastar]Line attendant recruitment छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (cspgcl)

lineman recruitment ! लाइन परिचारक (संविदा) पद भर्ती 2021 Line attendant vacancy 2021



cspc Line attendant recruitment: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के जगदलपुर क्षेत्र के लिए बस्तर संभाग के अंतर्गत परिचारक (लाईन) के पद पर भर्ती

बस्तर संभाग के अंतर्गत परिचारक (लाईन) के पद पर भर्ती cspc Line attendant recruitment


Chhattisgarh state power distribution company limited के अंतर्गत  जगदलपुर क्षेत्र
 के लिए लाईन परिचारक के लिए 138 पदों भर्ती निकाली गयी हैं। बस्‍तर संभाग के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी । ऑनलाइन आवेदन की लिंक खुल चुकी हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने सारी जानकारी भरकर फार्म भर सकते हैं।


दोस्‍तों इस पोस्‍ट में  Chhattisgarh state power distribution company limited में जगदलपुर क्षेत्र के लिए लाईन परिचारक के लिए 138 पदों की सारी जानकारी दी गई है। निर्देश को ध्‍यान से पढ़े कोई समस्‍या हो तो हमें नीचे कमेंट करें।

Bastar sambhag Line attendant recruitment
2021

कंपनी का नाम(company detail)

Chhattisgarh state power distribution company limited

विज्ञापन संख्‍या adv no.

01-04/pd-3/1612

मूल निवासी (Domicile)

 केवल बस्‍तर संभाग  

पद का नाम (name of post)

 लाईन परिचारक line attendent

पद संख्‍या (total number of post)

138

शैक्षणिक योग्‍यता (Education qualification)

 10 th pass

चयन की प्रक्रिया (selection process)

सीधी भर्ती एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा।

वेतन (pay scale)

 14800 से 33000  प्रति माह।

उम्र (Age)

 18 से 45 वर्ष

कौन आवेदन न करें

महिला एवं दिव्‍यांगजन

कार्य स्‍थल working area

जगदलपुर क्षेत्र

दस्‍तावेज Document Requirement

10 th roll number

cast certificate

other basic information

आवेदन शुल्‍क (Registration fees)

Gen and OBC-300

St/Sc-200

आवेदन का प्रकार(Registration mode)

 Online

आवेदन कैसें करें (Registration process)

 नीचे विस्‍तार से पढ़े

आवेदन की अंतिम तिथि last date

 20 september 2021

आवेदन करें (application link)

cspc.co.in





कंपनी का नाम(company detail)-

chhattisgarh की वि़द्युत वितरण कंपनी Chhattisgarh state powar distribution company limited जो कि अपनी कंपनी के लिए लाइन परिचारक बड़ी संख्‍या में कर्मचारी की भर्ती कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ राज्‍य के बस्‍तर संभाग का मूल निवासी होना अनिवार्य।

पद का नाम (name of post)- 

लाइन परिचारक

लाइन परिचारक का काम क्‍या होता हैं। (Line attender work profile)-

  • लाइन परिचारक श्रेणी 1/2 को स‍हायता करना होता हैं।
  • विद्युत वितरण प्रणाली के निर्माण एवं रखरखाव से जुड़े ऐसे सभी मैदानी कार्य करने होगें जिसमें शारीरिक श्रम की भी आवश्‍यकता होती है।
  • सीढ़़ी या अन्‍य समान एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान जे जानाबिजली के खम्‍भे खड़े करने हेतु गड्ढा खोदनाखम्‍भे पर चढ़नाउपकरणों को लगाना एव लाइन रखरखाव से जड़े सभी मैदानी कार्य सम्मिलित होगे।
  • पाली या सिफ्ट के अनुसार भी कार्य करना पड़ेगा।

कार्य की प्रकृति के अनुसार महिला एवं दिवयांगजन अपात्र हैं।


पद संख्‍या (total number of post)-

लाइन परिचारक सीधी भर्ती के बैकलॉग पदों के लिए कुल 138 पदों पर भर्ती की रही हैं। सभी पद इस प्रकार है-

  • अनारक्षित  General-18
  • अनुसूचित जाति SC-05
  • अनुसूचित जनजाति ST-83
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग OBC-32
  • कुल Total-138

Bastar sambhag Line attendant recruitment 2021

शैक्षणिक योग्‍यता (Education qualification)-

10th pass । किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड जैसे cgbse, cg state open school, CBSE, ICSE से दशवीं पूर्वत: पास।

आवेदन शुल्‍क (Registration fees)- 

अनारक्षित एवं अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 ₹ रूपये एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 200  रूपये ।शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन एंव डिजिटल माध्‍यम से ही होगा।

आवेदन का प्रकार(Registration mode)- 

पूर्वत: ऑनलाइन

उम्र (Age)- 

जनवरी 2021 के आधार पर 
न्‍युनतम 18 वर्ष एवं
अधिकतम आयु सीमा

  • General– 40 वर्ष
  • ST– 45 वर्ष
  • SC– 45 वर्ष
  • OBC-45 वर्ष

वेतन (pay scale)– 

लाइन परिचारक के पद का वेतन 14,800 ₹ से 33,000 ₹ तक बेसिक हैं।
नोट- नियुक्‍ति के बाद 3 सालों का परिवीक्षा होगी में स्‍टायपेण्‍ड मुल वेतन का दिया जाएगा। जो कि इस प्रकार से है।

  • प्रथम वर्ष- मूल वेतन का 70 प्रतिशत (10,360/- से 23100/-) 
  • द्वितीय वर्ष– मूल वेतन का 80 प्रतिशत (11840/- से 26400/-) 
  • तृतीय वर्ष– मूल वेतन का 90 प्रतिशत (13320/- से 29700/-) 

अन्‍य भत्‍ते भी शामिल।

चयन की प्रक्रिया (selection process)- 

लाइन परिचारक में शैक्षणिक योग्‍यता एवं शारीरिक क्षमता के अंको को मिलाकर महायोग किया जाएगा । मेरिट के अनुसार चयन किया जाएगा। जो कि इस प्रकार है-

  • 10वीं के कुल अंको का 70 प्रतिशत एवं
  • शिरोपरी विद्युत अनुष्‍ठान की लाइसेंस धारी को बोनस अंक दिया जाएगा।-(अनुभवी पूर्व कार्यरत कर्मचारी के लिए)

  1. 1 से 3 वर्ष तक – 20 अंक
  2. 3 वर्ष से अधिक- 30 अंक। बोनस के रूप में प्रदान किया जाएगा।

नोट- प्राणीव्‍य सूची तैयार कर शारीरिक दक्षता परीक्षा लिया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा का कोई अंक नहीं है।




शारीरिक दक्षता परीक्षा का विवरण-

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होना या पास करना अनिवार्य है। जो कि इस प्रकार से हैं-

  • 20 मिनट में सीढ़ी की सहायता के बिना 13 मीटर उचे खड़े विद्युत पाले पर चढ़ने की परीक्षा।
  • 15 मिनट में 25 किलो की बोरी लेकर आधा किलोमीटर चलने की परीक्षा।

अंत में कुल अंको को चयन सुची जारी की जाएगी।

लाइन परिचारक में चयन का अनुबंध-

चयनित उम्‍मीदवार को परीवीक्षा पर रखा जाएगा। एवं चार वर्षो के लिए अनुबंध किया जाएगा। एवं 50 हजार सुरक्षा निधि के रूप में जमा करवाया जाएगा।

Bastar sambhag Line attendant recruitment 2021

आनलाइन आवेदन हेतु सहायता या हेल्‍पलाइन- 

0771 2574688 में सम्‍पर्क किया जा सकता है।
आनलाइन आवेदन करने का लिंक –https://cspdcl.co.in/laREC21/(S(uk5y2a2pmimm1mharyaorfxj))/frmViewRecruitmentNew.aspx
Chhattisgarh state powar distribution company limited पोर्टल का लिंक।-
cspc.co.in

आवेदन करने का अंतिम दिनांक- 

20 सितम्‍बर 2021 रात 11:59 तक आवेदन किया जा सकता हैं।

आवेदन कैसें करे-

  • cspc.co.in पोर्टल पर जाकर या उपर दिये लिंक पर जाकर क्ल्कि करें।
  • Recruitment  पर क्ल्कि करें । Recruitment in Chhattisgarh State Power Companies का पेज ओपन होगा। 
  • Click here to view detailed advertisement and apply online में जाकर क्लिक करना होगा।
  • Apply Online पर क्ल्कि करें। 
  • इसके बाद निम्‍न जानकारी भरना होगा

Post applied for /(आवेदित पद)
Attendant (Line) परिचारक (लाईन)
Region /
Commisionary /(संभाग)
Domicile /(निवासी)
I am domicile resident of Chhattisgarh./मैं छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ
I am not a domicile resident of Chhattisgarh./मैं छत्तीसगढ़ का निवासी नहीं हूँ
Domicile District /(निवासी जिला)
Experience/अनुभव
Name of Applicant /(आवेदक का पूरा नाम)
Father’s Name /(पिता का नाम)
Category applied for /(श्रेणी जिसके अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है)
Is the Applicant Ex-Serviceman /
(क्या उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक है)
Educational Qualification /
शैक्षणिक योग्यता
शिक्षा मंडल का चयन करें
कक्षा दसवीं (उत्तीर्ण) में प्राप्त अंकों का विवरण *
Percentage/प्रतिशत CGPA/सीजीपीए
Date of Birth /(जन्म तिथि)
Correspondence Address /(पत्र व्यव्हार का पता)
House No.
STREET/AREA
VILLAGE/CITY
DISTRICT
Chhattisgarh
PIN
Mobile No. /(मोबाइल नं )   
e-Mail ID /(ईमेल आई डी)   
Declaration /(घोषणा)

  • अंत मे पेमेंट करके final submit पर किलक करें।
  • इस प्रकार आवेदन पूर्व होगी।

इस प्रकार इस पोस्‍ट में bastar में Chhattisgarh state powar distribution company limited के अंतर्गत लाइन परिचारक 138 पदों पर भर्ती कि जा रही हैं जिसका लाइन परिचारक अंतिम दिनांक  20 september 2021 तक हैं। किसी प्रकार की समस्‍या के लिए नीचे कमेंट करें।


Bastar sambhag Line attendant recruitment 2021

tags-https://www.cspdcl.co.in/cseb/(S(iedd0ho5fqkw10m10f30wm24))/frmViewRecruitment.aspx, छत्तीसगढ़ पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (cspgcl)

https://cspdcl.co.in/laREC21/(S(uk5y2a2pmimm1mharyaorfxj))/frmViewRecruitmentNew.aspx

Leave a Comment