Bachpan Ka Pyar Fame Sahdev Dirdo: 35 लाख की CAR का वाइरल सच, कार किसने दी ?, कौन चलाएगा, कार के बदले पेसा ?

35 लाख की CAR का वाइरल सच : Bachpan Ka Pyar Fame Sahdev Dirdo कार किसने दी ?, कौन चलाएगा, कार के बदले पैसा ?


बसपन का प्‍यार(Bachpan ka pyar) फेम सहदेव दिरडो sahdev dirdo का फोटो एवं विडियो इन दिन काफी वाइरल हो रहा है जिसमें MG कंपनी की कार के सामने
खड़े उनको दिखाया गया है एवं बताया जा रहा है कि उनको
MG कंपनी ने कार उपहार में दिया तो कुछ का कहना है कि indian idol के एक ऐपिसोड में आने के कारण उनको फिस के रूप में दिया
गया है। ऐसी कई खबर आ रही है। तो क्‍या सच है आइऐ आगे देखते हैं।



फोटो देख के लगता है कि सहदेव
कार के सामने से डेमो चाबी ले रहा है और फोटो सुट हो रही है मगर यह केवल अपने ब्रांड
का प्रदर्शन किया जा रहा है।
MG मोटर ने सहदेव को केवल कुछ
शुभ राशि 20 हजार से 22 हजार के बीच सहदेव को प्रोत्‍साहन के लिया दिया गया है। पर
देखने एवं सोशल मिडिया के हवाले से कुछ और ही नजर आ रहा है।

बसपन का प्‍यार फेम सहदेव क्‍योंकि
अभी टॉप पर है तो उनके माध्‍यम से कई प्रकार के उत्‍पाद का प्रमोशन किया जा रहा है
यह माना जा सकता है। आगे और भी कई बाते सामने आ सकती है।

बाद’शााह के साथ बनाया गया गाना you tube में रिलिज कर दिया गया । Bachpan Ka Pyaar (Official Video) Badshah, Sahdev
Dirdo, Aastha Gill 

See Bachpan Ka Pyaar (Official Video) –

कौन है सहदेव, क्‍या है बचपन
का प्‍यार-

सहदेव जो कि सुकमा छत्तीसगढ़
के एक जिले के गांव का लड़का है जो कि गाने
Baspan
ka pyar
जो
कि गाने का एलबम है वह अपने गांव में सुनता रहता था। वह आदिवासी क्षेत्र का एक 8 कक्षा
में सरकारी स्‍कुल में पढ़ता है स्‍कुल के एक कार्यक्रम में गाने का मौका मिला तो उनके
द्वारा गाया गाना रिकार्ड कर उसे कुछ सोशल मीडया में डाल दिया गया । समय के साथ वह
विडियो वाइरल हो गया लोगों को सहदेव के गाने के स्‍टाइल एवं उनके भाषा गोंडी में बोलने
के स्‍टाइल का काफी पसंद किया गया। लोग उसके गाने में रिमिक्‍स डाल कर शेयर कर रहे
थे। उसके बाद मशहुर सिंगर बादशाह ने उसे अपने साथ गाने का मौका दिया और सहदेव को कुछ
और टीवी सो में भी बुलाया गया । इस प्रकार वो वाइरल स्‍टार बन गया है। मगर सोसल मिडिया
में नयी नयी वाइरल बातें बनाई जाती हैं। कौन कितना सही है उस पर जांच करना जरूरी हो
गया है बिना किसी प्रमाण के सच को मानना नहीं चाहिए।

सहदेव
एक गरीब परिवार का है और अभाव वाली जिंदगी मे रहता है। सुकमा जिला नक्‍सली
प्रभावित होने के कारण कई सारी सुविधा से वंचित भी है। सोशल मिडिया की ताकत से
शायद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाऐ।
 

Leave a Comment