cg patwari vacancy 2021  Recruitment 2021 | cg patwari vacancy 2021, पदों पर भर्ती

cg patwari vacancy 2021 ! posts, salary, age, exam date, result date ! cg vyapam vacancy

Cg Patwari Recruitment 2021 राजस्व विभाग Chhattisgarh में Chhattisgarh राज्य के होनहार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए Chhattisgarh व्यापम ने पटवारी पदों पर की भर्ती के लिए Cg Vyapam Exam अधिसूचना प्रकाशित करने वाली है। Chhattisgarh व्यापम पटवारी भर्ती 2021 के लिए Cg Vyapam Patwari Vacancy 2021 आवेदन फार्म विभाग द्वारा नोटिफिकेशन प्रकाशित करने के बाद प्रस्तुत कर सकते है। 

cg patwari vacancy 2021 से जुड़ी पदों की संख्याविभागीय अधिसूचना आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। Chhattisgarh व्‍यापम में Cg Revenue Patwari Jobs Notification की तलाश कर रहे Chhattisgarh राज्य की प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को Chhattisgarh राजस्व विभाग सरकारी नौकरी पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। Cg Patwari Recruitment के लिए योग्य उम्मीदवार जो Cg Revenue Department द्वारा निर्धारित एजुकेशन सर्टिफिकेट रखते हैं अंतिम तिथि से पहले Cg Vyapam Patwari Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

cg patwari vacancy 2021 Notification

Cg Patwari vacanvy Details

विभाग का नाम

छ0ग0 राजस्व विभाग Cg Revenue depart.

भर्ती बोर्ड      

Chhattisgarh व्यापम

पद का नाम

पटवारी

कुल पद

………… पद

सैलरी

5200 20200

लेवल

राज्य स्तरीय

श्रेणी

Cg Govt Jobs

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

स्थान

Chhattisgarh

आधिकारिक साइट

 vyapam.cgstate.gov.in

cg patwari vacancy 2021 पदवार जानकारी

पद विवरण :- Chhattisgarh व्यापम पटवारी सरकारी नौकरी के सपना देख रहे Chhattisgarh राज्य के इच्‍छुक अभ्यर्थी जो Chhattisgarh व्यापम द्वारा जारी किये गये अधिसूचना की पदवार जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। वह अभ्यर्थी नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।

 

Chhattisgarh व्यापम पटवारी भर्ती 2021

Cg Vyapam Patwari Recruitment 2021 के सपना देख रहे Chhattisgarh राज्य के अभ्यर्थी जो Chhattisgarh व्यापम द्वारा जारी किये गये अधिसूचना का अवलोकरन अच्छे से करें।

 

शैक्षणिक योग्यता / आयु सीमा विवरण

cg patwari vacancy 2021 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालिफिकेशन विवरण आयु सीमा की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। योग्यता एवं आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।

 

शैक्षिक योग्यता

       12वीं / स्नातक पास

आयु सीमा

       18 – 35

आयु में छूट

       मानदंडों के अनुसार

cg patwari vacancy 2021 आवेदन फीस विवरण

Cg पटवारी भर्ती के लिए़ Chhattisgarh राज्य के मूल निवासी जो Cg Patwari Exam Online Form प्रस्तुत करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार राजस्व विभाग Chhattisgarh द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। Chhattisgarh व्यापम पटवारी आवेदन शुल्क का विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

 

वर्ग का नाम   

शुल्क

सामान्य

350

ओबीसी

 

एससी / एसटी  

 

cg patwari vacancy 2021 महत्वपूर्ण तिथि

CGVYAPAM Patwari Vacancy 2021 Chhattisgarh राजस्व विभाग पटवारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगा। Cgvyapam Patwari Exam 2021 के इच्छुक उम्मीदवार Cg पटवारी विज्ञापन तिथिChhattisgarh व्यापम पटवारी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथिChhattisgarh राजस्व विभाग ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथिआवेदन सुधार अंतिम तिथिposts, salary, age, exam date, result date एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

 

अधिसूचना दिनांक

……..

आवेदन शुरू तिथि

……..

अंतिम तिथि

……..

एडमिट कार्ड तिथि

…….

परीक्षा तिथि

……..

रिजल्ट तिथि

……..

cg patwari vacancy 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Chhattisgarh Patwari Exam Online Form प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों के लिए Cg Professional Examination Board के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Cg पटवारी ऑनलाइन आवेदन पत्र करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

  •  सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  •  उसके बाद छ0ग0 राजस्‍व विभाग के अंतर्गत पटवारी ट्रेंनिग परीक्क्षा पर क्लिक करें।
  • उसके बाद इस प्रकार का विंडो ऑपन होगा। जिसमें से Online Application Form पर क्ल्कि करना होगा।

  • News Paper Advertisement

  • Vibhagiya Vigyapan

  • Vyapam Pariksha Nirdesh

  • Syllabus

  • Important Instructions –

  • Instructions to fill the Form

  • Sample Application –

  • Bank Instructions

  • Online Application Form

  • Track Application Status –

  • Check Transaction Status –

 

  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगीजिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • Chhattisgarh पटवारी आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करने के बाद Chhattisgarh Patwari Vacancies 2021 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर ले।

cg patwari vacancy 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10 th, 12 th शैक्षणिक योग्यता जानकारी
  • आधार कार्ड की जानकारी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

cg patwari vacancy 2021 चयन प्रक्रिया

Chhattisgarh पटवारी वैकेंसी 2021 के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-

  • लिखित परीक्षा एक दिवसीय
  • दस्तावेज सत्यापन
  • 1 वर्षीय ट्रेनिंग के बाद
  • नियुक्ति

cg patwari vacancy syllabus 2021

इस पाठ्यक्रम को तीन भाग में बांटा गया है-

भाग क

भाग ख

भाग ग

(अ) कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान [अंक 20]

(अ) हिंदी व्याकरण,

[अंक 10]

(अ) सामान्य मानसिक योग्यता, [अंक 15]

(ब) General English With Grammar, [अंक 10]          

(ब) सामान्य ज्ञान,

 [अंक 35]

(स) गणित

[अंक 30]

(स) समसामयक घटनाक्रम खेलकूद देश विदेश,

[अंक 15]

(द) छत्तीसगढ़ की सामान्‍य जानकारी

[अंक 15]



भाग क

कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान

20 अंकों के कुल 20 प्रश्न 

  • कंप्यूटर का उपयोग- कंप्यूटर का उपयोग कहां कहां पर किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी

  • कंप्यूटर के प्रमुख भाग- सीपीयू इनपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस की सामान्य जानकारी
  • प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
  • इंटरनेट के उपयोग- ईमेल डॉक्यूमेंट सर्चिंग वेबसाइट सर्फिंग विभिन्न सरकारी विभागों के वेबसाइट की सामान्य जानकारी
  • एंटीवायरस के उपयोग -कंप्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कंप्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी
  • मल्टीमीडिया के उपयोग- ऑडियो वीडियो एवं टैक्स का उपयोग करने की सामान्य जानकारी
  • सी.डी. डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी
  • गूगल अलविदा यूट्यूब की सामान्य जानकारी- सर्च इंजन से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी

भाग ख

हिंदी व्याकरण

 10 अंकों के कुल 10 प्रश्‍न 

  • स्वर , व्यंजन, वर्तनी,
  • लिंग, वचन, काल,

  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, कारक
  • समास, रचना एवं प्रकार
  • संधि- स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • रस, अलंकार, दोहा, छंद, सोरठा
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द रचना उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द प्रकार तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थी शब्द अनेक शब्दों या वाक्यांशों के लिए एवं शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां

 

General English With Grammar

10 अंकों के कुल 10 प्रश्‍न

Unit 1 – English Grammar

  •  Number, Gender, Article
  • Pronoun, Adjective, Verb, Adverb
  •  Use Of Some Important Conjunctions
  •  Use Of Some Important Prepositions

 Unit –  Transformation Of Sentences 

  •  Active, Passive Voice
  •  Direct, Indirect Narration

Unit 3 –  Vocabulary-

  • Synonyms /Antonyms
  • One Word Substitution
  • Spelling
  • Proverb Idiom And Phrases

गणित

30 अंकों के कुल 30 प्रश्‍न

इकाई 1-

  • प्राकृतिक/ पूर्ण /पूर्णांक/ परिमेय/ अपरिमेय/ वास्तविक संख्याओं पर आधारित संक्रियाएं
  • संख्याओं का वर्ग घनी गुणनफल वर्गमूल घनमूल एवं घातांक नियम
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य
  • भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रियाएं
  • औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई 2-

  • बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों/संक्रियाएं
  • एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण
  • औसत, चाल, समय, दूरी

  इकाई 3-

  • अनुपात – समानुपात
  • प्रतिशत क्रय /विक्रय मूल्य लाभ /हानि
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

इकाई 4 –

  • रेखा एवं कोण
  • त्रिभुज चतुर्भुज तथा वृत्त
  • गोला बेलन शंकु घन घनाभ

भाग ग

 

(अ) सामान्य मानसिक योग्यता :-

15 अंकों के कुल 15 प्रश्‍न

इस भाग में निम्नांकित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे-

तर्क करना संबंध देखना एनालॉजी आंकिक योग्यता आदि

इन कारणों का परीक्षण करने के लिए समानता इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • विषमता को पहचानना
  • आंकिक श्रेणी,
  • अक्षर श्रेणी
  • अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना
  • सांकेतिक भाषा छुपे हुए चित्र
  • वर्ग एवं अंक
  • गणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान
  • विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि

(ब) सामान्य ज्ञान:-

35 अंकों के कुल 35 प्रश्‍न

1- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं संविधान-

  • मुख्य संवैधानिक प्रावधान, 
  • मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, 
  • सूचना का अधिकार, 
  • सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक,
  • राष्ट्रीय व्यक्तित्व, 
  • लोकतंत्र एवं चुनाव लोकसभा, राज्यसभा

2- भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन- 

  • भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृतिक,
  • ऐतिहासिक घटनाएं (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा दसवीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक) 
  • भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 से 1947 तथा 1947 के बाद का घटनाक्रम

3- भूगोल –

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वी तक के स्तर तक 
  • सामान्य भूगोल 
  • भारत एवं विश्व का भूगोल

4- भारतीय अर्थव्यवस्था –

  • सामाजिक एवं आर्थिक विकास, 
  • जनसंख्या परिपेक्ष, 
  • सकल राष्ट्रीय उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, 
  • पंचवर्षीय योजनाएं, 
  • कृषि व ग्रामीण विकास, 
  • औद्योगिक विकास,
  • भारतीय अर्थव्यवस्था, 
  • बैंक प्रणाली, 
  • वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम
  •  (छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा दसवीं तक के पाठ्यक्रम स्तर तक )

5- सामान्य विज्ञान –

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा दसवीं तक के स्तर तक 
  • भौतिकी, 
  • रसायन शास्त्र एवं 
  • जीवन तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित मूलभूत जानकारी

 

(स) समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद देश-विदेश –

15 अंकों के कुल 15 प्रश्‍न

  • राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय 
  • एवं छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य जानकारियां घटनाएं ,
  • खेल ,
  • साहित्य

 

(द) छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी

15 अंकों के कुल 15 प्रश्‍न

  • छत्तीसगढ़ का इतिहास, 
  • भूगोल, 
  • राजनीतिक व्यवस्था, 
  • अर्थव्यवस्था, 
  • शासकीय योजनाएं, 
  • पुरस्कार, 
  • सम्मान, 
  • परंपराएं, 
  • लोकगीत, 
  • संगीत, 
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं 
  • छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय

Chhattisgarh राजस्व विभाग पटवारी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Cg Vyapam Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

 

Leave a Comment