23-02-2022। AAJ KA RASHIPHAL। AAJ KA RASHIFAL । आज का राशिफल




आज का दिन काफी उम्‍मीदों एवं खुशहाली
वाला है आज का राशिफल विशेष बातों को बताता है। आज का राशिफल सभी राशि के लिए अच्‍छा
संकेत दे रहा है। दोस्‍तों ज्‍योतिशाचार्य जी के अनुसार आज का राशिफल नीचे बताया गया
है। जो कि आपको राशि का आज का फल बताये गया निश्चित रूप से आज का राशि आप के लिए उत्‍तम
साबित होगा।

आज का राशिफल

मीन – सन्‍तान के स्‍वास्‍थ्‍य का
ध्‍यान रखें। माता से धन की प्राप्ति हो सकती है । यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचे।

कुंभ– शैक्षिक कायों में मन लगेगा।
नौकरी में तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। उपहार में वस्‍त्र प्राप्‍त होगें । स्‍वास्‍थ्‍य
का ध्‍यान रखें। आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी।

मकर– आशा- निराशा के भाव मन में
हो सकते हैं।नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव की सम्‍भावना बन रही है। मन में शांति
एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेगें।

धनु– धैर्यशीलता में कमी से परेशान
ना  हों। कुछ पुराने मित्रों से भेट हो सकती
है। किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं। शैक्षिक कायौं में कठिनाइयों आ सकती है।

वृश्चिक– बातचीत में सन्‍तुलित रहें।
मन अशान्‍त हो सकता है। करोबार में सुधार के लिए भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है। कारोबार
में लाभ के अवसर मिलेगे।

तुला– उच्‍च पद की प्राप्ति होगी।
किसी दूसरे स्‍थान पर भी जा सकते हैं। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सभावना
बन रही है।

कन्‍या– जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य
का ध्‍या न रखें। निराशा एवं असन्‍तोष के भाव हो सकते हैं। स्‍वभाव में चिड़चिड़ापन
रहेगा। वस्‍त्रों पर खर्च बढ़ सकते हैं।




सिंह– सुस्‍वादु खानपान में रूचि
रहेगी। सन्‍तान को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। कारोबार में परिश्रम अधिक रहेगा।
सेहत का ध्‍यान रखें।

कर्क– परिवार में धार्मिक कार्य
हो सकते है। वस्‍त्रों एवं वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़े्गें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
सेहत का ध्‍यान रखें।

मिथुन– जीवनसाथी का साथ मिलेगा।
नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्‍कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। आय
में वृद्धि होगी।

वृष– किसी अज्ञात भय से परेशान हो
सकते हैं। कारोबार में वृद्धि होगी। आय में वृद्धि होगी। माता पिता का साथ मिलेगा।
आत्‍मविश्‍वास में कमी रहेगी।

मेष– आज का दिन वश्‍त भरा हो सकता
है। सन्‍तान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। कारोबार में परिश्रम ज्‍यादा रहेगा।
सन्‍तान सुख में वृद्धि होगी।

Leave a Comment