विज्ञान और प्रौद्योगिकी की राष्ट्रीय नीति एवं नीतियों में समय समय पर हाने वाले परिवर्तन।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की राष्ट्रीय नीति एवं नीतियों में समय समय पर
होने वाले परिवर्तन। Vigyan aur Prodyogiki Ki Rastriya Niti




  • आवश्‍यकता– राष्‍ट्रीय समस्‍याओं और सकंटो के लिए वैज्ञानिक समाधानों हेतु।
  • वैश्विक प्रतिस्‍पद्धत्मिकता सुचकांक की स्थिति मजबूत करना।
  • वैश्विक नवाचार सूचकांक की स्थिति को मजबूत करना।

विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी की राष्‍ट्रीय निति और नवाचार संबंधी नीतियां-

1-प्रस्‍ताविक 2020 अक्‍टूबर- विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति 2020 क्रम
5वां-

  • उदेश्‍य-आत्‍मनिर्भर भारत निर्माण।
  • महत्वCovid-19 पर वैज्ञानिक समाधान।

विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति 2020

  1. ट्रेक-1-विज्ञान निति फोरम का निर्माण।
  2. ट्रेक-221 मुख्‍य विषयगत समुहों का गठन।
  3. ट्रेक-3-केंद्रीय मंत्रालयों एवं राज्‍यों के साथ परामर्श।
  4. ट्रेक-4-उच्‍च स्‍तरीय बहुहित धारकों के साथ परामर्श।

2-विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवं नवाचार नीति 2013- क्रम 4 था-

  • उदेश्‍य– 2010 से 2020 तक।
  • इस नीति के अंतर्गत मजबूत राष्‍ट्रीय नवाचार पारिस्थितीय तंत्र निर्माण।

3-विज्ञान और प्रौद्यौगिकी नीति 2003 क्रम 3 रां-

  • उदेश्‍य-भूमंडलीकृत globalissation में न्रतिस्‍पर्द्धी बनना और सतत् विकास।

4- प्रौद्यौगिकी नीति वक्‍तव्‍य 1983 क्रम 2 रा-

  • उदेश्‍य– स्‍वदेशी प्रौद्यौगिकी के प्रचार व तकनीकी आत्‍मनिर्भरता।

5- वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 क्रम प्रथम-

  • निर्माण– होमी जहांगीर भाभा जी के द्वारा किया गया ।
  • वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 नीति को संसद में प्रस्‍तुत किया- जवाहर लाल नेहरू
    के द्वारा।
  • वैज्ञानिक नीति संकल्‍प 1958 नीति ने विज्ञान और वैज्ञानिक उद्यम की नींव रखी
    थी।

प्रौद्यौगिकी का उदेश्‍य-

  • बदलते वैश्विक स्‍तर पर विज्ञान प्रौद्यौगिकी और नवाचार नीति स्‍वयं से परिवर्तन
    के अनुरूप बदल सकें।

tags-Science and technology cgpsc forest notes

Leave a Comment