मरने के बाद यमलोक में क्‍या हुआ? चित्रगुप्‍त ने कहा खेलना होगा एक गेम @Thank God

अयान की कार ऐक्‍सीडेंट में मौत हो गयी है। मरने के बाद उसकी आत्‍मा जब यमलोक में पहुंचती है तो वहॉं उसकी मुलाकात यमलोक के सभी स्‍टाफ से होती है। अयान की अकाल मृत्‍यु के कारण उसे पता नहीं था कि वह कहॉं पहुंच गया है। उसके पापों का हिसाब करने के लिए चित्रगुप्‍त उसे बताता है कि उसकी मृत्‍यु हो गयी है और उसके पापों का ब्‍यौरा बताता है।

उसके बाद यह तय किया जाएगा कि वह स्‍वर्ग जायेगा या नर्क । लेकिन यहॉं एक ट्वीस्‍ट है उसे एक मौका दिया जाता है कि वह पृथ्‍वी के वापस जा सकेगा मगर पहले उसे एक खेल खेलना होगा। यह खेल है Game Of Life इसके बाद क्‍या होता है

Thank God movie
Thank God movie

इसके लिए आपको आपको यह फिल्‍म देखना होगा।

जी हॉं यह कहानी है ज्‍ल्‍द की आने वाली फिल्‍म जिसका नाम है Thank God थैंक्‍स गॉड में दिखाई जा रही है।जिसमें अयान किरदार में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा नजर आने वाले हैं। थैंक्‍स गॉड फिल्‍म में प्रमुख कलाकार है अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, एवं खुबसुरत रकुलप्रीत। इस  फिल्‍म के डायरेक्‍टर है इन्‍द्र कुमार जी। यह फिल्‍म 28 अक्‍टूबर दिपावली 2022 तक रिलीज होगा।

Thank God Official Trailer जारी कर दिया गया है आप एक बार देखें।

 

Leave a Comment