जांजगीर चांपा जिले के 7 स्‍वामी आत्‍मानंंद इं‍ग्लिश स्‍कूलों में बैकलॉग पदों पर भर्ती प्रारंभ

Janjgir-champa job vacancy 2023:जांजगीर-चांपा जिले के 7 आत्‍मानंद अंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल
में संविदा भर्ती प्रारंभ

जांजगीर चांपा जिले के 7 स्‍वामी आत्‍मानंंद इं‍ग्लिश स्‍कूलों में बैकलॉग पदों पर भर्ती प्रारंभ


जांजगीर -चांपा जिले में संचालित 7 स्‍वामी
आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ट अंग्रेजी माध्‍यम विद्यालयों में विभिन्‍न पदों पर कार्यरत संविदा
कर्मचारियों द्वारा त्‍यागपत्र दिये जाने /कार्यभार ग्रहण नहीं किये जाने के फलस्‍वरूप
रिक्‍त बैकलॉग संविदा पदों की पूर्ति किया जा रहा है




तदानुक्रम में अंग्रेजीमाध्‍यम विद्यालयों के लिए विभिन्‍न
संविदा पदों पर इच्‍छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनांक 29 दिसम्‍बर 2022 से दिनांक
13 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया जा रहा है उसके पश्‍चात प्राप्‍त
आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी जिला जांजगीर
चांपा के वेबसाईट
https://janjgir-champa.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Comment