छत्तीसगढ के स्‍कूलों का बदला समय सारणी, खूलने का समय अब है ये


 

छत्तीसगढ़ में इन दिनों दबरदस्‍त ठंड
का आलम देखा जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में देखे तो कड़ाके की ठंड
को देखते हुए जिले के स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। जिलों में कोई भी स्‍कूल
अब सुबह 8 बजे के पहले संचालित नहीं होगा। शिक्षा विभाग के द्वारा यह आदेश समस्‍त
स्‍कूलों में जारी कर दिया गया है।
निजी
व शासकीय दोनों ही स्‍कूलों पर यह नियम जारी है।




छत्तीसगढ़
स्‍कूलों में इन समय पर जाना होगा ।7 से 11.45 बजे तक संचालित होने वाली पहली पाली
की कक्षाएं प्रात- 8 बजे से 12 बजे तक संचालित होंगी।

दोपहर
11.45 से शाम 5 बजे तक संचालित होने वाली दूसरी पाली की कक्षाएं दोपहर 12.30 से 5
बजे तक लगाई जाएंगी। ऐसे स्‍कूल जो एक ही पाली में संचालित हो रहे है
, उनके समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वे पूर्व
समय पर ही संचालित होते रहेंगे।

Leave a Comment