छत्तीसगढ़ संविदा कर्मचारी 16 जनवरी से करेंगे नियमितीकरण हड़ताल , ऐसे होगें कार्यक्रम

 

Chhattisgarh-contractual-employees-to-go-on-regularisation-strike


छत्तीसगढ़ में प्रदेशभर के 45 हजार संविदा कर्मचारी
नियमितीकरण की मांग को लेकर 16 जनवरी से एक सप्‍ताह तक कामकाज रोक कर अपनी आवाज
बुलंद करेंगे। 2 चरणों में यह आंदोलन होगा, जिसमें प्रथम चरण
में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिला स्‍तर पर प्रदर्शन्‍ किया जाएगा। दूसरे चरण में
19 जनवरी को राजधानी में प्रदेश स्‍तरीय धरना दिया जाएगा।




Leave a Comment