आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) कैंसे बनाते हैं पूरी प्रकिया full process

आयुष्मान कार्ड Ayushman card  कैंसे बनाते हैं पूरी प्रकिया full process

Ayushman card  kaha banaye-

  • CSC Center (choice center)

Document requirements-

  • Aadhar card,
  • Ration card

Ayushman card updated news in chhattisgarh

आयुष्मान Ayushman भारत-प्रधानमंत्री
जन आरोग्य योजना
pmjay एवं डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता
योजना
khub chand bhagel swaths sahayata yojna अंतर्गत chhattisgarh जिले के अनुमति प्राप्त च्वॉईस सेंटर CSC
center
में पात्र
हितग्राहियों का पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड
  Ayushman card बनाने का कार्य संचालित था परन्तु
कोविड-
19 के प्रचार को देखते
हुये इस कार्य को स्थगित किया गया था। इसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

 

        ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड Ayushman card नही बनावाये है। वे अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने
क्षेत्र के च्वॉईस सेंटर में जाकर आयुष्मान कार्ड
Ayushman
card
बनवा सकते हैं। जिससे हितग्राही
आपातकालीन अथवा आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी अस्पताल में भर्ती
होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

        जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न चिन्हांकित च्वॉइस
सेंटर
CSC center में अपना पंजीयन कराये है, वे उसी च्वॉइस सेटर CSC center में अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड पुनः दिखाकर निःशुल्क
प्लास्टिक (पीवीसी) आयुष्मान कार्ड
  Ayushman card प्राप्त कर सकते है।

         Chhattisgarh में पूर्व में 01 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान
कार्ड
Ayushman card बनाने की प्रक्रिया जारी थी। जिसे बढाकर 30 अप्रैल तक किया गया
था। इस अवधि में
आपके द्वार आयुष्मान’ aapke dwar Ayushman योजना के तहत् पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ देश में सर्वश्रेष्ठ रहा
तथा इस अवधि में सबसे अधिक कार्ड भी बनाये गये।

 

 

 

tags-ayusman card, ayushman bharat card, ayushman card online,
ayushman card download, ayushman card list, ayushman card apply, ayushman card
online apply,

Leave a Comment